भारत और इंग्लैंड के बीच लंदन के केनिंग्टन ओवल के मैदान पर इस टेस्ट सीरीज का आखिरी मुकाबला खेला जा रहा है। तीसरे दिन के खेल में टीम इंडिया की तरफ से नाइटवॉचमैन के तौर पर भेजे गए आकाश दीप के बल्ले से बेहतरीन 66 रनों की पारी देखने को मिली, जिसके चलते टीम इंडिया की तरफ से पहले सेशन में काफी शानदार खेल देखने को मिला। आकाश दीप ने तीसरे काफी आक्रामक तरीके से बल्लेबाजी की जिसमें उन्होंने रन बनाने का मौका नहीं गंवाया। वहीं उन्होंने जब अपना अर्धशतक पूरा किया तो उसके बाद इंग्लैंड टीम के ओपनिंग बल्लेबाज बेन डकेट ने उन्हें गले में हाथ डालकर जिस तरह से बधाई दी उससे सभी हैरान जरूर रह गए।
आकाश दीप और बेन डकेट का ओवल टेस्ट के तीसरे दिन फिर दिखा याराना
ओवल टेस्ट मैच के दूसरे दिन जब बेन डकेट जब आउट हुए तो उसके बाद आकाश दीप ने उनके गले में हाथ डालते हुए कुछ कहा था, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ। वहीं तीसरे दिन के खेल में जब आकाश दीप शानदार बल्लेबाजी कर रहे थे तो उसी दौरान 28वें ओवर में जो इंग्लैंड की तरफ से जोश टंग फेक रहे थे उसकी पांचवीं गेंद पर अचानक आकाश दीप और बेन डकेट आमने-सामने आ गए। इसके बाद आकाश दीप खुद डकेट के पास गए और उस समय डकेट ने उनके कंधे पर हाथ रखने के साथ उनकी पीठ को थपथपा। इस नजारे को देखकर साफ अंदाजा लगाया जा सकता है कि दोनों एक-दूसरे के खिलाफ खेलना काफी पसंद करते हैं।
25 सालों में इंग्लैंड में शेन वॉर्न के बाद ऐसा करने वाले बने सिर्फ दूसरे खिलाड़ी
आकाश दीप पिछले 25 सालों में अब तक के सिर्फ दूसरे ऐसे खिलाड़ी हैं जो इंग्लैंड में खेली गई टेस्ट सीरीज में एक मैच में 10 विकेट हॉल लेने के साथ उसी सीरीज में फिफ्टी लगाने में भी कामयाब हो सके हैं। उनसे पहले पिछली बार ये कारनामा सर्वकालिक महान स्पिन गेंदबाज शेन वॉर्न ने किया था जिन्होंने साल 2005 की टेस्ट सीरीज में ऐसा किया था।
ये भी पढ़ें
IND vs ENG: ध्वस्त हुआ 21 साल पुराना कीर्तिमान, 21वीं सदी में पहली बार बना ऐसा रिकॉर्ड