Thursday, April 25, 2024
Advertisement

ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के हेड कोच बने ये पूर्व ऑलराउंडर, IPL में भी इन टीमों के लिए निभा चुके हैं अहम भूमिका

जस्टिन लैंगर के इस्तीफे के बाद से ही ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के हेड कोच का पद खाली था। टीम के सहायक कोच एंड्र्यू मैकडोनाल्ड को अब यह जिम्मेदारी सौंप दी गई है।

India TV Sports Desk Written by: India TV Sports Desk
Published on: April 13, 2022 11:10 IST
एंड्रयू मैकडोनाल्ड- India TV Hindi
Image Source : ट्विटर (CRICKET AUSTRALIA) एंड्रयू मैकडोनाल्ड

Highlights

  • एंड्रयू मैकडोनाल्ड संभालेंगे हेड कोच की जिम्मेदारी
  • क्रिेकेट ऑस्ट्रेलिया ने दिया चार साल का कॉन्ट्रैक्ट
  • आईपीएल में भी आरसीबी और राजस्थान को दे चुके हैं कोचिंग

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व ऑलराउंडर एंड्रयू मैकडोनाल्ड को ऑस्ट्रेलियाई पुरूष क्रिकेट टीम का मुख्य कोच नियुक्त कर दिया गया है। उनका अनुबंध चार साल का है। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने बुधवार को कहा कि अंतरिम कोच रहने के बाद मैकडोनाल्ड का स्थायी अनुबंध किया गया क्योंकि जस्टिन लैंगर फरवरी में संक्षिप्त अनुबंध बढ़ाने के लिये सहमत नहीं हुए थे। मैकडोनाल्ड को पाकिस्तान में आस्ट्रेलिया के 1-0 से टेस्ट श्रृंखला जीतने के बाद इस पद के लिये पूर्णकालिक रूप से जुड़ने के लिए प्रबल दावेदार माना जा रहा था।

यह जिम्मेदारी मिलने के बाद उन्होंने कहा,‘‘अभी तक की यात्रा काफी शानदार रही है और मैं यह शानदार मौका दिए जाने से सम्मानित महसूस कर रहा हूं जिससे आगे की राह रोमांचक होगी।’’ मैकडोनाल्ड 2019 में ऑस्ट्रेलिया की कोचिंग टीम से जुड़े थे जिससे पहले उन्होंने विक्टोरिया स्टेट और मेलबर्न रेनेगेड्स को 2018-19 सत्र के दौरान सभी तीनों घरेलू प्रतियोगिताओं के खिताब दिलाए थे।

आईपीएल में भी निभा चुके हैं अहम भूमिका

पूर्व टेस्ट ऑलराउंडर मैकडोनाल्ड इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) और इंग्लिश काउंटी क्रिकेट में मुख्य कोचिंग भूमिकायें निभा चुके हैं। वह आईपीएल में रॉयल चैलेंज्रस बैंगलोर (आरसीबी) के बॉलिंग कोच और राजस्थान रॉयल्स के हेड कोच रह चुके हैं। काउंटी क्रिकेट में उन्होंने लेसिस्टरशायर को भी कोचिंग दी है। 2019 में ऑस्ट्रेलियाई टीम से जुड़ने के बाद वह लैंगर के सीनियर सहायक कोच रहे थे। मैकडोनाल्ड पिछले हफ्ते पाकिस्तान के तीन टेस्ट दौरे से लौटे जिसमें टीम वनडे सीरीज में हार गई थी जबकि एकमात्र टी20 अंतरराष्ट्रीय में जीती थी। 

उनका इंटरनेशनल करियर बिल्कुल भी खास नहीं रहा था। उन्होंने 2009 जनवरी में ऑस्ट्रेलिया के लिए साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट डेब्यू किया था और उसी साल मार्च में अपना आखिरी टेस्ट खेला। इसके अलावा किसी भी फॉर्मेट में उन्हें नेशनल टीम की कैप नहीं मिली थी। उनके नाम 107 इंटरनेशनल रन दर्ज हैं जिसमें से एक उनका सर्वोच्च स्कोर है 68 रन।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement