Sunday, December 28, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. एशिया कप 2025 को लेकर बड़ा अपडेट, कब से शुरू हो सकता है टूर्नामेंट, शेड्यूल को लेकर ये उम्मीद

एशिया कप 2025 को लेकर बड़ा अपडेट, कब से शुरू हो सकता है टूर्नामेंट, शेड्यूल को लेकर ये उम्मीद

Asia Cup: एशिया कप 2025 का आयोजन सितंबर में हो सकता है। इस बार एशिया कप ​टी20 फॉर्मेट पर खेला जाएगा। जल्द ही इसको लेकर ऐलान किया जा सकता है।

Written By: Pankaj Mishra @pankajplmishra
Published : Jun 30, 2025 04:36 pm IST, Updated : Jun 30, 2025 04:36 pm IST
asia cup- India TV Hindi
Image Source : GETTY एशिया कप

Asia Cup 2025: एशिया कप को लेकर एक बार फिर से अपडेट सामने आने शुरू हो गए हैं। हालांकि अभी तक इसका शेड्यूल तो नहीं आया है, लेकिन अब इसके होने की सुगबुगा​हट आने लगी है। भारत और पाकिस्तान के बीच पिछले दिनों जो रिश्ते खराब हुए थे, उसके बाद ये टूर्नामेंट खटाई में पड़ते हुए दिख रहा था। लेकिन अब संभावना जगी है। 

जुलाई के पहले सप्ताह में लिया जा सकता है ​अहम फैसला

इस साल एशिया कप का आयोजन सितंबर में होना है, लेकिन अभी तक शेड्यूल जारी नहीं किया गया है। इस बीच क्रिकबज के हवाले से खबरी सामने आई है कि एशिया कप को लेकर आखिरी निर्णय अगले सप्ताह तक लिया जा सकता है। इतना ही नहीं, एसीसी यानी एशियाई क्रिकेट परिषद को जुलाई के पहले सप्ताह में ही इसके शेड्यूल के ऐलान की भी उम्मीद है। रिपोर्ट में इस बात का दावा किया गया है कि सब कुछ ठीक ठाक रहा तो सितंबर के दूसरे सप्ताह से एशिया कप शुरू हो जाएगा। खबर है कि पहला मैच 10 सितंबर को खेला जा सकता है। 

इस बार ये टीमें लेंगी एशिया कप में हिस्सा

इस बार ​का एशिया कप टी20 फॉर्मेट पर आयोजित किया जाएगा। दरअसल ये पहले ही तय हो चुका है कि एशिया कप के बाद जिस भी फॉर्मेट पर वर्ल्ड कप होगा, उसी पर टूर्नामेंट खेला जाएगा। अगले साल यानी 2026 में टी20 वर्ल्ड कप होना है, ऐसे में एशिया कप भी इसी फॉर्मेट पर होगा। इस बार जो टीमें इसमें हिस्सा लेती हुई नजर आएंगी, उसमें भारत और पाकिस्तान के अलावा अफगानिस्तान, श्रीलंका, बांग्लादेश और यूएई शामिल हैं। 

हाइब्रिड मॉडल को लेकर अभी नहीं है तस्वीर साफ

वैसे तो एशिया कप का आयोजन भारत में किया जाना है, लेकिन पाकिस्तानी टीम भारत में खेलने नहीं आएगी, इसलिए किसी न्यूट्रल वेन्यू की भी तलाश की जानी है। अभी इस पर आखिरी फैसला तो नहीं हुआ है, लेकिन माना जा रहा है कि यूएई इसके लिए अच्छा साबित हो सकता है। एशिया कप हाइब्रिड मॉडल पर होगा कि नहीं, इसको लेकर अभी पक्के तौर पर कुछ नहीं कहा जा सकता। लेकिन इस बीच भारत और पाकिस्तान के बीच भी महामुकबला खेला जाएगा। इस बात की काफी ज्यादा संभावना है कि दोनों को एक ही ग्रुप में रखा जाए और कम से कम दो मुकाबलों की तैयारी पहले ही कर ली जाए। हालांकि इन सबके लिए अभी एसीसी की मीटिंग और उसके आउटपुट का इंतजार किया जाना चाहिए। 

Latest Cricket News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement