Wednesday, November 05, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. बाबर आजम का फ्लॉप शो जारी, पहले वनडे में बनाए सिर्फ इतने रन, टीम से हो सकते हैं बाहर

बाबर आजम का फ्लॉप शो जारी, पहले वनडे में बनाए सिर्फ इतने रन, टीम से हो सकते हैं बाहर

बाबर आजम साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले वनडे में बुरी तरह फ्लॉप रहे। इस मैच में वह 12 गेंदों में 7 रन बनाकर आउट हो गए।

Written By: Hitesh Jha
Published : Nov 04, 2025 10:13 pm IST, Updated : Nov 04, 2025 10:15 pm IST
Babar Azam- India TV Hindi
Image Source : PTI बाबर आजम

पाकिस्तान और साउथ अफ्रीका के बीच सीरीज का पहला वनडे मैच फैसलाबाद में खेला जा रहा है। इस मैच में पाकिस्तान टीम के सामने जीत के लिए 264 रन का टारगेट था। इस टारगेट को चेज करने के लिए पाक टीम को टॉप ऑर्डर बल्लेबाजों से अच्छी शुरुआत की जरूरत थी। टीम के लिए इस मैच फखर जमान ने 45 और सैम अयूब ने 39 रन जरूर बनाए लेकिन नंबर 3 पर बैटिंग करने आए बाबर आजम का बल्ला एक बार फिर खामोश रहा।

पहले वनडे में फ्लॉप रहे बाबर आजम

पहले वनडे मैच में जब बाबर आजम बल्लेबाजी करने आए तब पाक टीम का स्कोर 1 विकेट के नुकसान पर 87 रन था। टीम को अच्छी शुरुआत मिल चुकी थी और फैंस को उम्मीद थी कि यहां से बाबर आजम एक बड़ी पारी खेलेंगे। लेकिन इस मैच में वह 12 गेंदों में सिर्फ 7 रन बनाकर आउट हो गए। अपनी इस पारी के दौरान वह सिर्फ 1 चौका लगा पाए हैं। आपको बता दें कि बाबर पिछले दो साल से शतक नहीं लगा सके हैं। उन्होंने नेपाल के खिलाफ एशिया कप 2023 में अपना आखिरी शतक जड़ा था।

80 पारियों से शतक नहीं लगा पाए हैं बाबर

आपको बता दें कि बाबर आजम के बल्ले से पिछली 80 इंटरनेशनल पारियों से एक भी शतक नहीं आया है। पिछली 30 वनडे पारियों में बाबर के बल्ले से 35 की औसत से 945 रन आए हैं। लेकिन इस दौरान वह एक भी शतक नहीं लगा पाए हैं। अगर बाबर बचे हुए वनडे मैचों में भी रन नहीं बनाते हैं तो आने वाले समय में उन्हें इस फॉर्मेट से बाहर किया जा सकता है। टेस्ट में भी उनका फॉर्म कुछ खास नहीं रहा है।

टेस्ट में भी खराब फॉर्म से झूझ रहे हैं बाबर

बाबर आजम टेस्ट क्रिकेट में पिछले तीन सालों में कोई शतक नहीं लगा पाए हैं। उन्होंने 26 दिसंबर 2022 को कराची में न्यूजीलैंड के खिलाफ 161 रनों की पारी खेली थी। इसके बाद इस फॉर्मेट में उनके बल्ले से कोई शतक नहीं निकला है। बाबर आजम ने अब तक 60 टेस्ट मैच खेले हैं, वहां उनके बल्ले से 109 पारियों में 42.58 की औसत से 4258 रन आए हैं। इसमें 9 शतक और 29 अर्धशतक शामिल हैं। वनडे में बाबर आजम ने 134 मैचों में 19 शतक ठोके हैं, जबकि 128 T20I में 3 शतक लगा चुके हैं।

यह भी पढ़ें

Asia Cup 2025: ICC ने हारिस रऊफ को दो मैच के लिए किया बैन, सूर्यकुमार यादव पर लगा फाइन

वैभव सूर्यवंशी ने रणजी में खेली टी20 जैसी पारी, 13 बॉल पर ठोक दिए चौके और छक्कों से 60 रन

Latest Cricket News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement