Tuesday, June 24, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. पाकिस्तान जाने से डर रहे अब बांग्लादेशी खिलाड़ी, इस प्लेयर और कोच ने जाने से कर दिया इनकार

पाकिस्तान जाने से डर रहे अब बांग्लादेशी खिलाड़ी, इस प्लेयर और कोच ने जाने से कर दिया इनकार

PAK vs BAN: बांग्लादेश की टीम को पाकिस्तान में 28 मई से तीन मैचों की टी20 सीरीज खेलनी है लेकिन उससे पहले बांग्लादेश टीम के खिलाड़ी नाहिद राणा के अलावा कोचिंग स्टाफ के 2 सदस्यों ने इस दौरे पर जाने से मना कर दिया है।

Written By: Abhishek Pandey @anupandey29
Published : May 22, 2025 9:44 IST, Updated : May 22, 2025 9:44 IST
Nahid Rana
Image Source : GETTY नाहिद राणा

बांग्लादेश की टीम को तीन टी20 मैचों की सीरीज खेलने के लिए पाकिस्तान का दौरा करना है, जिसमें इसका आगाज 28 मई से होगा। पहले ये सीरीज पांच मैचों की होनी थी लेकिन भारत और पाकिस्तान के बीच बॉर्डर पर बिगड़े हालात के बाद अब दुबारा से शेड्यूल का ऐलान किया गया है जिसमें कुल तीन मैच खेले जाएंगे। इस टी20 सीरीज के तीनों ही मुकाबले लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में होंगे। वहीं इसी बीच बांग्लादेश टीम के प्लेयर्स में पाकिस्तान जाने का खौफ साफतौर पर दिख रहा है, जिसमें पिछले दिनों पर जिस पर तरह के हालात से उसे देखते हुए बांग्लादेश टीम के तेज गेंदबाज नाहिद राणा के अलावा कोचिंग स्टाफ के 2 सदस्यों ने पाकिस्तान जाने से मना कर दिया है।

नाहिद ने वहां के हालात को देखते हुए अपना नाम सीरीज से लिया वापस

बीसीबी के क्रिकेट ऑपरेशन चेयरमैन नजमुल अबेदीन फहीम ने पाकिस्तान सीरीज से नाहिद राणा के नाम वापस लेने के फैसले को लेकर दिए अपने बयान में कहा कि नाहिद राणा और रिशाद ने हाल ही में पाकिस्तान सुपर लीग के दौरान जो कुछ झेला उसके लिए आप उन्हें दोषी नहीं ठहरा सकते। शायद यही वजह है कि राणा ने दौरे से नाम वापस ले लिया है। कोचिंग स्टाफ में जेम्स पैमेंट और नाथन केली जो हमारे फील्डिंग कोच और ट्रेनर हैं उन्होंने भी जाने से मना कर दिया है, इसके अलावा टीम के बाकी प्लेयर्स और कोचिंग स्टाफ के सदस्य सभी पाकिस्तान के दौरे पर जा रहे हैं। बता दें कि नाहिद राणा पीएसएल में पेशावर जाल्मी टीम की तरफ से खेल रहे थे, जिसमें भारत और पाकिस्तान के बीच जब हालात बिगड़े तो उन्हें वहां से वापस अपने देश लौटने के लिए काफी संघर्ष करना पड़ा था।

बांग्लादेश को यूएई के खिलाफ सीरीज में करना पड़ा शर्मनाक हार का सामना

पाकिस्तान के दौरे पर रवाना होने से पहले बांग्लादेश की टीम ने तीन मैचों की टी20 सीरीज के लिए यूएई का दौरा किया जहां पर उन्हें 2-1 से शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा है। बांग्लादेश ने इस सीरीज के पहले मुकाबले को तो अपने नाम कर लिया था, लेकिन अगले 2 मैचों में उन्हें हार का सामना करना पड़ा। यूएई की ये आईसीसी फुल मेंबर किसी भी टीम के खिलाफ टी20 फॉर्मेट में दूसरी सीरीज जीत है, जिससे इससे पहले उन्होंने साल 2021 में आयरलैंड के खिलाफ 2-1 से सीरीज जीती थी।

पाकिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए बांग्लादेश का स्क्वाड

तंजीद हसन, सौम्य सरकार, तौहीद हृदोय, नजमुल हुसैन शान्तो, मेहदी हसन, शमीम हुसैन, परवेज हुसैन इमोन, लिटन दास (कप्तान), जाकेर अली, रिशाद हुसैन, तनवीर इस्लाम, मुस्तफिजुर रहमान, शोरफुल इस्लाम, हसन महमूद, तंजीम हसन साकिब।

ये भी पढ़ें

IPL इतिहास में पहली बार हुआ ऐसा, दिल्ली कैपिटल्स के नाम दर्ज हुआ बेहद शर्मनाक रिकॉर्ड

MI के खिलाफ अहम मुकाबले से क्यों बाहर हुए अक्षर पटेल, फाफ डु प्लेसिस ने बताई अंदर की बात

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement