Wednesday, March 26, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. चैंपियंस ट्रॉफी से तुरंत पहले पाकिस्तान की लगी लॉटरी, टीम इंडिया सावधान! फिट हुआ मैच विनर खिलाड़ी

चैंपियंस ट्रॉफी से तुरंत पहले पाकिस्तान की लगी लॉटरी, टीम इंडिया सावधान! फिट हुआ मैच विनर खिलाड़ी

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले मेजबान पाकिस्तान को गुड न्यूज मिली है। पाकिस्तान टीम चैंपियंस ट्रॉफी में 19 फरवरी को न्यूजीलैंड की टीम का सामना करेगी।

Written By: Vanson Soral @VansonSoral
Published : Feb 16, 2025 20:14 IST, Updated : Feb 16, 2025 20:14 IST
Champions Trophy 2025
Image Source : AP पाकिस्तान क्रिकेट टीम

ICC Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी का बेसब्री से इंतजार हो रहा है,जिसमें कुल 8 टीमें शिरकत करेंगी। 19 फरवरी से कराची में ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आगाज होगा। टूर्नामेंट का पहला मैच मेजबान पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा। वहीं, दूसरे मैच में भारतीय टीम 20 फरवरी को बांग्लादेश के खिलाफ दुबई में अपने अभियान का आगाज करेगी। इसके बाद भारत की अपने दूसरे मुकाबले में पाकिस्तान से टक्कर होगी। ये मुकाबला 23 फरवरी को दुबई में खेला जाएगा, जिसका लंबे समय से इंतजार हो रहा है। इस बीच चैंपियंस ट्रॉफी के आगाज से पहले पाकिस्तान टीम के लिए बड़ी खुशखबरी आई है। 

पाकिस्तान के लिए आई गुड न्यूज

दरअसल, मेजबान पाकिस्तान का धाकड़ खिलाड़ी टूर्नामेंट में खेलने के लिए पूरी तरह से फिट हो गया है। ये खिलाड़ी है तेज गेंदबाज हारिस रऊफ। रऊफ हा ही में पाकिस्तान में खेली गई ट्राई नेशन वनडे सीरीज में चोटिल हो गए थे। न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले मैच में गेंदबाजी करते हुए हारिस अचानक मैदान के बाहर चले गए थे। इसके बाद तेज गेंदबाज के ICC टूर्नामेंट से बाहर होने का खतरा मंडरा रहा था लेकिन अब ताजा अपडेट से पाकिस्तान टीम को राहत मिली है। 

पाकिस्तान के तेज गेंदबाज हारिस राउफ चोट से उबर चुके हैं और बुधवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ ICC चैंपियंस ट्रॉफी में टीम के पहले मैच के लिए उपलब्ध रहेंगे। सूत्रों ने यह जानकारी दी। पाकिस्तान टीम के एक करीबी सूत्र ने रविवार को पीटीआई को पुष्टि की कि हारिस चोट से उबर गए हैं और कराची में चैंपियंस ट्रॉफी के पहले मैच में खेलेंगे। इस तेज गेंदबाज को हाल ही में ट्राई नेशन के दौरान छाती की मांसपेशियों में खिंचाव आ गया था। 

टीम के सभी खिलाड़ी फिट

सूत्र ने कहा कि हारिस अब ठीक हैं और ट्राई नेशन सीरीज के पहले मैच के बाद दिए गए आराम से उन्हें उबरने में मदद मिली है। सूत्र ने कहा कि पाकिस्तान के किसी अन्य खिलाड़ी के साथ फिटनेस संबंधी कोई समस्या नहीं है। अपनी तेज गति और बीच के ओवरों में विकेट लेने की क्षमता के साथ पाकिस्तान के प्रमुख गेंदबाजों में से एक हारिस टीम के साथ बने हुए हैं जबकि सिलेक्टर्स ने उनके विकल्प के रूप में अकिफ जावेद को बुलाया है जिन्हें डेब्यू का इंतजार है। 

हारिस ने 46 वनडे इंटरनेशनल मैच में 83 विकेट और 79 T20 इंटरनेशनल मैच में 110 विकेट झटके हैं। पाकिस्तान ट्राई नेशन सीरीज में न्यूजीलैंड से दो बार हार गया था जिसमें शुक्रवार को हुआ फाइनल भी शामिल है। टीम को चैंपियंस ट्रॉफी के पहले मैच में हार का बदला चुकता करने का मौका मिलेगा जिसमें वे डिफेंडिंग चैंपियन भी हैं।

(Input- PTI)

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement