Saturday, October 05, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. 140 की गति से गेंदबाजी करने वाले बॉलर ने बीच मैच में शुरू कर दी स्पिन बॉलिंग, कारण जान आप भी रह जाएंगे हैरान

140 की गति से गेंदबाजी करने वाले बॉलर ने बीच मैच में शुरू कर दी स्पिन बॉलिंग, कारण जान आप भी रह जाएंगे हैरान

ENG vs SL: इंग्लैंड टीम के तेज गेंदबाज क्रिस वोक्स जो अपनी गेंदों की गति से बल्लेबाजों में खौफ बनाकर रखते हैं उनका श्रीलंका के खिलाफ ओवल टेस्ट मैच के दूसरे दिन अलग ही रूप देखने को मिला जिसमें वह अचानक स्पिन गेंदबाजी करते हुए दिखाई दिए।

Written By: Abhishek Pandey
Updated on: September 07, 2024 22:37 IST
Chris Woakes- India TV Hindi
Image Source : SCREENGRAB/ECB क्रिस वोक्स ने श्रीलंका के खिलाफ ओवल टेस्ट मैच में की स्पिन गेंदबाजी।

इंग्लैंड और श्रीलंका के खेली जा रही तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा मुकाबला लंदन के ओवल मैदान पर खेला जा रहा है। इस टेस्ट मैच के पहले दिन जहां खराब रौशनी की वजह खेल में कई बार व्यवधान पड़ते हुए देखा गया था तो वहीं दूसरे दिन भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला है। वहीं खेल के दूसरे दिन मैदान पर फैंस और खिलाड़ियों को कुछ ऐसा भी देखने को मिला जिसे देखकर सभी हैरान भी रह गए। इंग्लैंड टीम के तेज गेंदबाज क्रिस वोक्स जो लगातार 140 से अधिक की गति से गेंदबाजी करते हैं, वह अचानक स्पिन गेंदबाजी करने लगे जिससे मैदान पर मौजूद इंग्लैंड टीम के बाकी खिलाड़ियों के साथ स्टेडियम में फैंस भी हैरान रह गए।

अंपायर के गेंदबाजी करने से रोकने पर वोक्स ने शुरू की स्पिन बॉलिंग

ओवल टेस्ट मैच में दूसरे दिन के खेल में जब श्रीलंकाई टीम की पहली पारी शुरू हुई तो 7वें ओवर में रौशनी खराब होने की वजह से उस समय गेंदबाजी कर रहे क्रिस वोक्स को अंपायर ने गेंदबाजी करने से रोक दिया। अंपायर ने इंग्लैंड के कप्तान ओली पोप को खराब लाइट के बारे में बताया। वोक्स अपने ओवर की 2 गेंद फेंक चुके थे और उन्होंने इसके बाद अपना ओवर पूरा करने के लिए स्पिन गेंदबाजी करने का फैसला किया, जिसमें उन्होंने अगली 4 गेंदों में 6 रन दिए। इस दौरान इंग्लैंड टीम के खिलाड़ी वोक्स की स्पिन गेंदबाजी को देखकर अपनी हंसी नहीं रोक सके, जिसका वीडियो भी अब खूब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

इंग्लैंड टीम की पहली पारी 325 के स्कोर पर सिमटी

तीसरे टेस्ट मैच में इंग्लैंड टीम की पहली पारी दूसरे दिन के खेल में 325 रनों के स्कोर पर सिमट गई, जिसमें उनकी तरफ से कप्तान ओली पोप ने 154 रनों की बेहतरीन पारी खेली, जबकि बेन ड्यूकेट के बल्ले से 86 रनों की पारी देखने को मिली। इसके अलावा इंग्लैंड टीम का अन्य कोई भी बल्लेबाज 20 रनों का आंकड़ा भी पार करने में कामयाब नहीं हो सका। श्रीलंका के लिए इस पारी में मिलन रत्नायके ने सबसे ज्यादा तीन विकेट हासिल किए।

ये भी पढ़ें

भारत के लिए ऐतिहासिक कीर्तिमान बनाने से सिर्फ एक शतक दूर रोहित शर्मा, WTC में होगा बड़ा कमाल!

ऋषभ पंत ने आलोचकों को दिया बल्ले से जवाब, Duleep Trophy में लगाई सिर्फ इतनी गेंदों में फिफ्टी

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement