Monday, April 28, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. डेविड मिलर ने ध्वस्त किया चैंपियंस ट्रॉफी का सबसे बड़ा कीर्तिमान, एक ही झटके में दो बल्लेबाजों को पटका

डेविड मिलर ने ध्वस्त किया चैंपियंस ट्रॉफी का सबसे बड़ा कीर्तिमान, एक ही झटके में दो बल्लेबाजों को पटका

David Miller Record: डेविड मिलर ने चैंपियंस ट्रॉफी के इतिहास का सबसे तेज शतक अपने नाम कर लिया है। उन्होंने जोश इंग्लिस और वीरेंद्र सहवाग को एक ही झटके में पीछे कर दिया है।

Written By: Pankaj Mishra @pankajplmishra
Published : Mar 05, 2025 23:07 IST, Updated : Mar 06, 2025 10:13 IST
david miller
Image Source : GETTY डेविड मिलर

David Miller Fastest hundreds in Champions Trophy: साउथ अफ्रीका को एक बार फिर से आईसीसी नॉकआउट में हार का मुंह देखना पड़ा है। चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड ने साउथ अफ्रीका को 50 से हरा दिया है। इसके साथ ही जहां एक ओर साउथ अफ्रीका सफर यहीं पर समाप्त हो गया है, वहीं न्यूजीलैंड की टीम अब भारत के सामने फाइनल मुकाबला खेलेगी। साउथ अफ्रीका की टीम भले ही ये मुकाबला हार गई हो, लेकिन डेविड मिलर ने आखिर तक उम्मीद नहीं छोड़ी और शानदार शतक लगाया। इस शतक के साथ ही डेविड मिलर ने चैंपियंस ट्रॉफी का बहुत बड़ा कीर्तिमान अपने नाम कर लिया है। 

डेविड मिलर ने लगाया चैंपियंस ट्रॉफी का सबसे तेज शतक

डेविड मिलर ने मैच की आखिरी बॉल पर अपना शतक पूरा किया। हालांकि उनका ये शतक हार में आया है। डेविड मिलर ने केवल 67 बॉल पर शतक पूरा किया और अब वे चैंपियंस ट्रॉफी के इतिहास में सबसे तेज शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। इससे पहले इसी साल ऑस्ट्रेलिया के जोश इंग्लिस ने इंग्लैंड के खिलाफ 77 बॉल पर शतक लगाया था। हालांकि वे पहले नंबर पर नहीं थे। उन्होंने भी सबसे तेज शतक की बराबरी की थी। इससे भी पहले साल 2002 की चैंपियंस ट्रॉफी में भारत के वीरेंद्र सहवाग ने इंग्लैंड के खिलाफ 77 बॉल पर शतक लगाने का काम किया था। लेकिन अब डेविड मिलर ने एक ही झटके में इन दोनों ही बल्लेबाजों को पीछे कर दिया। साथ ही चैंपियंस ट्रॉफी के इतिहास में सबसे तेज शतक लगाने का कीर्तिमान अपने नाम कर लिया है। भारत के शिखर धवन ने साल 2013 की चैंपियंस ट्रॉफी में साउथ अफ्रीका के खिलाफ 80 बॉल पर सेंचुरी लगाई थी। 

आईसीसी वनडे टूर्नामेंट के नॉकआउट में दूसरा शतक

डेविड मिलर ने अपनी पारी के दौरान 10 चौके और तीन छक्के जड़ने का काम किया। उनका स्ट्राइक रेट 149 के करीब का रहा। हालांकि उन्हें सामने से किसी भी दूसरे बल्लेबाज का साथ नहीं मिला, नहीं तो मिलर आज साउथ अफ्रीका की नैया पार लगा सकते थे। डेविड मिलर का आईसीसी वनडे नॉकआउट में ये दूसरा शतक है। इससे पहले उन्होंने साल 2023 में वनडे वर्ल्ड कप के दौरान सेमीफाइनल में 116 बॉल पर 101 रनों की पारी खेली थी। हालांकि तब भी उनकी टीम को हार का सामना करना पड़ा था। इसके अलावा वे साल 2013 के चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल में इंग्लैंड के खिलाफ अर्धशतक भी लगा चुके हैं। 

न्यूजीलैंड ने 50 रन से जीता मुकाबला

मैच की बात करें तो टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड की टीम ने 50 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 362 रन बनाए थे। यानी साउथ अफ्रीका को जीत के लिए 363 रनों की दरकार थी। न्यूजीलैंड की ओर से रचिन रवींद्र और केन विलियमसन ने शतकीय पारियां खेलीं। साउथ अफ्रीका की टीम 50 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर केवल 312 रन ही बना सकी और 50 रन से मैच हार गई। 

यह भी पढ़ें 

Champions Trophy 2025 Final: भारत और न्यूजीलैंड के बीच होगी खिताबी भिड़ंत, ये रही तारीख और वेन्यू

चैंपियंस ट्रॉफी जीतते ही टीम इंडिया पर होगी करोड़ों की बारिश, हारने वाली टीम भी मालामाल

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement