Thursday, June 19, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. गुजरात टाइटंस को लगा तगड़ा झटका! Points Table के टॉप-2 से बाहर होने का मंडराया खतरा

गुजरात टाइटंस को लगा तगड़ा झटका! Points Table के टॉप-2 से बाहर होने का मंडराया खतरा

गुजरात टाइटंस की टीम को लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ करारी हार झेलनी पड़ी है। मैच में शाहरुख खान ने जरूर अर्धशतक लगाया, लेकिन वह टीम को जीत नहीं दिला पाए।

Written By: Govind Singh @GovindS48617417
Published : May 22, 2025 23:53 IST, Updated : May 23, 2025 2:02 IST
शुभमन गिल आउट होने के बाद पवेलियन लौटते हुए
Image Source : AP शुभमन गिल आउट होने के बाद पवेलियन लौटते हुए

आईपीएल 2025 में गुजरात टाइटंस की टीम को लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ 33 रनों से हार का सामना करना पड़ा है। इस मैच में गुजरात के बल्लेबाज अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए और टीम को हार का सामना करना पड़ा। हारने के बाद भी गुजरात की टीम प्वाइंट्स टेबल में पहले नंबर पर है। लेकिन उसके ऊपर प्वाइंट्स टेबल से टॉप-2 से बाहर होने का खतरा मंडरा रहा है, क्योंकि अगर वह चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ होने वाला अगला मैच हार जाती है। वहीं पंजाब किंग्स और आरसीबी की टीमें अपने-अपने मुकाबले जीत जाती है, तो उसके लिए प्वाइंट्स टेबल के टॉप-2 में बने रहना मुश्किल होगा। इसी वजह से लखनऊ के खिलाफ उसके लिए मैच जीतना बहुत ही जरूरी थी।

शाहरुख खान का अर्धशतक गया बेकार

LSG के खिलाफ मैच में गुजरात टाइटंस के कप्तान शुभमन गिल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया, जो गलत साबित हुआ। लखनऊ ने पहले बैटिंग करते हुए 235 रन बनाए, जिसके जवाब में गुजरात की टीम 202 रन बना पाई। गुजरात के लिए साई सुदर्शन और शुभमन गिल अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए। इन दोनों प्लेयर्स ने शुरुआत तो सही की, लेकिन उसे बड़ी पारी में नहीं बदल पाए। सुदर्शन ने 21 रन और गिल ने 35 रन बनाए। इसके बाद नंबर तीन पर उतरे जोस बटलर भी 33 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। अंत में शेरफेन रदरफोर्ड और शाहरुख खान ने अच्छी बल्लेबाजी की। शाहरुख ने 57 रन बनाए, लेकिन ये प्लेयर्स टीम को जीत नहीं दिला पाए। विलियम ओ रुर्के ने तीन विकेट हासिल किए। 

मिचेल मार्श ने लगाया शतक

लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए एडन माक्ररम और मिचेल मार्श ने बेहतरीन बल्लेबाजी की। इन दोनों बल्लेबाजों ने पहले विकेट के लिए 91 रनों की साझेदारी की और मजबूत स्कोर की नींव रख दी थी। मिचेल मार्श ने 64 गेंदों में 117 रन बनाए, जिसमें 10 चौके और 8 छक्के शामिल रहे। उनके अलावा निकोलस पूरन ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की। उन्होंने 27 गेंदों में 56 रन बनाए, जिसमें चार चौके और पांच छक्के शामिल रहे। ऋषभ पंत ने 6 गेंदों में 16 रन बनाए, जिसमें उन्होंने दो छक्के लगाए। इन प्लेयर्स की वजह से ही लखनऊ की टीम 235 रनों का हिमालय जितना बड़ा स्कोर खड़ा कर पाई। गुजरात टाइटंस के बल्लेबाज अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement