Monday, February 10, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. IND vs ENG: हार्दिक पांड्या 3 विकेट लेते ही करेंगे बड़ा करिश्मा, इस मामले में बन जाएंगे नंबर-1

IND vs ENG: हार्दिक पांड्या 3 विकेट लेते ही करेंगे बड़ा करिश्मा, इस मामले में बन जाएंगे नंबर-1

IND vs ENG: हार्दिक पांड्या के लिए साल 2024 बल्ले और गेंद दोनों से काफी शानदार रहा था वहीं अब वह साल 2025 में भी इस फॉर्म को जारी रखने का प्रयास करेंगे। हार्दिक पांड्या के पास इंग्लैंड के खिलाफ आगामी 5 मैचों की टी20 सीरीज में एक बड़ा करिश्मा करने का भी मौका होगा।

Written By: Abhishek Pandey @anupandey29
Published : Jan 12, 2025 8:47 IST, Updated : Jan 12, 2025 8:47 IST
Hardik Pandya
Image Source : GETTY हार्दिक पांड्या: इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में तीन विकेट लेते ही कर देंगे बड़ा कमाल।

IND vs ENG T20I Series: भारत और इंग्लैंड के बीच 22 जनवरी से 5 मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी, जिसका पहला मुकाबला कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में खेला जाएगा। इस सीरीज के लिए बीसीसीआई की तरफ से स्क्वाड का ऐलान कर दिया गया है, जिसमें लगभग सभी प्रमुख खिलाड़ियों को जगह मिली है। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले सेलेक्टर्स की नजरें कुछ प्लेयर्स के प्रदर्शन पर रहने वाली है, जिसमें एक नाम हार्दिक पांड्या का भी शामिल है, जिनका साल 2024 में लिमिटेड ओवर्स फॉर्मेट में काफी बेहतरीन प्रदर्शन देखने को मिला था। हार्दिक का गेंद और बल्ले से दोनों से अब तक टी20 फॉर्मेट में इंग्लैंड के खिलाफ बेहतरीन रिकॉर्ड देखने को मिला है, वहीं उनके पास इस टी20 सीरीज में एक बड़ा कारनामा भी करने का मौका होगा।

हार्दिक तीन विकेट लेते ही बन जाएंगे नंबर-1

इंग्लैंड के खिलाफ भारतीय टीम की तरफ से टी20 इंटरनेशनल में अभी सबसे ज्यादा विकेट हासिल करने का रिकॉर्ड लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल के नाम पर है जिन्होंने 11 टी20 इंटरनेशनल मैचों में खेलते हुए 21.12 के औसत से 16 विकेट हासिल किए हैं। चहल आगामी सीरीज में स्क्वाड का हिस्सा नहीं हैं वहीं हार्दिक इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर मौजूद हैं जिसमें उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ 15 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं और वह 25.42 के औसत से 14 विकेट हासिल करने में कामयाब हुए हैं। ऐसे में हार्दिक यदि आगामी सीरीज में तीन विकेट और लेने में कामयाब होते हैं तो वह भारत की तरफ से इंग्लैंड के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन जाएंगे।

अब तक टी20 में ऐसा रहा है हार्दिक पांड्या का प्रदर्शन

हार्दिक पांड्या की गिनती मौजूदा समय में लिमिटेड ओवर्स फॉर्मेट के बेहतरीन तेज गेंदबाज ऑलराउंडर खिलाड़ियों में की जाती है। हार्दिक ने अब तक 109 टी20 इंटरनेशनल मुकाबलों में खेलते हुए 27.87 के औसत से 1700 रन बनाए हैं, जिसमें वह चार अर्धशतकीय पारियां भी खेलने में कामयाब हुए हैं। वहीं गेंदबाजी में हार्दिक ने 26.63 के औसत से कुल 89 विकेट हासिल किए हैं, वहीं उनका इकॉनमी रेट 8.18 का रहा है।

ये भी पढ़ें

ILT20: DC का धमाकेदार आगाज, रोमांचक मैच में MI की 1 रन से हार, पूरन की कप्तानी पारी गई बेकार

IND vs ENG: रनों का अंबार लगाने के बावजूद नहीं मिला मौका, RCB स्टार की हुई अनदेखी

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement