
कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में भारत और श्रीलंका महिला टीम के बीच ट्राई नेशन वनडे सीरीज का फाइनल मैच खेला गया। इस मैच में भारत ने श्रीलंका को 97 रनों से हराकर ट्रॉफी अपने नाम की। मैच के खत्म होने के बाद टीम इंडिया के कप्तान हरमनप्रीत कौर ने अपने तेज गेंदबाजों के लगातार चोटिल होने पर चिंता व्यक्त की। उन्होंने कहा कि सपोर्ट स्टाफ वनडे वर्ल्ड कप से पहले इस समस्या का समाधान करने की कोशिश कर रहे हैं`।
गेंदबाजों के चोटिल होने से चिंतित हैं हरमनप्रीत कौर
मैच के बाद हुए पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन सेरेमनी में हरमनप्रीत कौर ने कहा कि उन्हें पूरी टीम पर गर्व है, खासकर बल्लेबाजों पर। वह अच्छा क्रिकेट खेलना चाहते थे। उनकी टीम टॉस जीतने पर पहले बल्लेबाजी करना चाहती थी और बल्लेबाजों ने जिस तरह का खेल दिखाया उससे वह काफी खुश हैं। उन्होंने आगे कहा कि वह एक टीम के तौर पर कभी भी सुधार करना बंद नहीं कर सकते हैं। बहुत सारे विभाग हैं जहां उनकी टीम बेहतर प्रदर्शन कर सकती है, चाहे वह बल्लेबाजी हो, गेंदबाजी हो या फील्डिंग। टीम के तेज गेंदबाज चोटिल होते रहते हैं। यह ऐसी चीज है जिसका उन्हें ध्यान रखना होगा। कोच इस पर लगातार काम कर रहे हैं।
कप्तान ने की मंधाना की तारीफ
हरमनप्रीत कौर ने मैच के बाद स्मृति मंधाना की भी तारीफ की। उन्होंने कहा कि स्मृति और उनके अलावा अन्य बल्लेबाजों ने जिस तरह से बल्लेबाजी की वह बहुत सकारात्मक था। स्नेह राणा ने जिस तरह से गेंदबाजी की वह भी टीम के लिए एक बड़ा पॉजिटिव रहा। बात करने के लिए बहुत सारी सकारात्मक बातें हैं लेकिन अभी वह इस पल का आनंद लेना चाहती हैं।
स्नेह राणा और स्मृति मंधाना को मिला ये अवॉर्ड
आपको बता दें कि इस सीरीज में स्नेह राणा ने 15 विकेट लिए। इस शानदार प्रदर्शन के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ सीरीज के अवॉर्ड से नवाजा गया। वहीं फाइनल मैच में शानदार शतकीय पारी खेलने के लिए स्मृति मंधाना को प्लेयर ऑफ मैच का अवॉर्ड मिला। मैच की बात करें तो टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम 50 ओवर में सात विकेट खोकर 342 रन बनाने में कामयाब रही। जवाब में श्रीलंका की टीम 48.2 ओवर में सिर्फ 245 रन बनाकर ऑलआउट हो गई।
यह भी पढ़ें
आईपीएल शुरू होने के बाद आरसीबी के लिए बनी रहेगी टेंशन! इस खिलाड़ी ने बढ़ाई मुश्किल
भारत ने श्रीलंका को हराकर जीती त्रिकोणीय सीरीज, स्मृति मंधाना ने किया कमाल