ICC महिला ODI वर्ल्ड कप 2025 में टीम इंडिया का निराशाजनक प्रदर्शन जारी है। 19 अक्टूबर को इंंदौर में खेले गए रोमांचक मुकाबले में भारतीय महिला टीम को इंग्लैंड के खिलाफ 4 रन से हार का सामना करना पड़ा। कप्तान हरमनप्रीत कौर, उपकप्तान स्मृति मंधाना और दीप्ति शर्मा के अर्धशतक भी टीम को जीत तक नहीं दिला सके। यह भारत की लगातार तीसरी हार रही। वहीं, इंग्लैंड ने जीत के साथ ही सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली।
इंग्लैंड की ओर से कप्तान हीथर नाइट ने शतक जड़ा और एमी जोन्स ने अहम अर्धशतक लगाया। दोनों की पारियों की बदौलत इंग्लैंड की टीम ने 50 ओवर में 8 विकेट पर 288 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम ने भी शानदार संघर्ष दिखाया, लेकिन आखिरी के ओवरों में मैच हाथ से निकल गया। भारत की ओर से स्मृति मंधाना ने 88 रन की पारी खेली। कप्तान हरमनप्रीत कौर ने 70 रन बनाए और दीप्ति शर्मा ने 50 रनों का योगदान दिया। इसके बावजूद भारतीय टीम 50 ओवरों में 6 विकेट पर 284 रन ही बना सकी और सिर्फ 4 रन से मुकाबला हार गई।
कप्तान ने बताई हार की वजह
इस हार के बाद कप्तान हरमनप्रीत ने माना की मंधाना का विकेट गिरना मैच का टर्निंग प्वाइंट रहा। उन्होंने कहा कि स्मृति का विकेट हमारे लिए टर्निंग प्वाइंट साबित हुआ। हमारे पास बल्लेबाज थे, समझ नहीं आ रहा कि चीजें हमारे हाथ से कैसे निकल गईं। इंग्लैंड को पूरा श्रेय जाता है, उन्होंने उम्मीद नहीं छोड़ी। वे लगातार गेंदबाजी करते हुए विकेट लेते रहे। बहुत बुरा लग रहा है। जब आप इतनी मेहनत करें और आखिरी 5-6 ओवर योजना के अनुसार न जाएं। उनके पास शब्द नहीं हैं। यह बहुत दिल तोड़ने वाला पल है। उन्होंने कहा कि हम अच्छा क्रिकेट खेल रहे हैं, हम हार नहीं मानेंगे, लेकिन हमें जीत के लिए लक्ष्य हासिल करना होगा। पिछले तीन मैचों में हमने अच्छा क्रिकेट खेला, लेकिन हार का सामना करना पड़ा।
अगला मैच अहम
तीन लगातार हार के बाद भारत अब वर्ल्ड कप में ‘करो या मरो’ की स्थिति में पहुंच चुका है। सेमीफाइनल की दौड़ में बने रहने के लिए टीम को अपने दोनों बचे हुए मैच जीतने होंगे। भारत का अगला मुकाबला 23 अक्टूबर को न्यूजीलैंड से है, जो टीम के लिए निर्णायक साबित हो सकता है। उन्होंने आगे कहा कि अगला मैच बहुत महत्वपूर्ण है। हमारी गेंदबाजों ने अच्छा काम किया। हमने बहुत कुछ सही किया, लेकिन आखिरी पांच ओवरों के बारे में हमें दोबारा सोचना होगा। न्यूजीलैंड के खिलाफ अगला मैच बहुत महत्वपूर्ण है।
(PTI Inputs)
यह भी पढ़ें
'उनके लिए फॉर्म बस एक शब्द है', विराट को लेकर टीम इंडिया के खिलाड़ी ने दिया ऐसा बयान