Thursday, July 10, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. IND vs ENG: जो रूट के पास इतिहास रचने का मौका, पोटिंग-कुक जैसे दिग्गज भी नहीं कर पाए ऐसा

IND vs ENG: जो रूट के पास इतिहास रचने का मौका, पोटिंग-कुक जैसे दिग्गज भी नहीं कर पाए ऐसा

इंग्लैंड और भारत के बीच टेस्ट सीरीज का आगाज 20 जून से होने जा रहा है। इस सीरीज में इंग्लैंड के धाकड़ बल्लेबाज जो रूट के पास एक खास रिकॉर्ड अपने नाम करने का मौका होगा।

Written By: Hitesh Jha
Published : Jun 18, 2025 12:29 IST, Updated : Jun 18, 2025 12:58 IST
Joe Root
Image Source : INDIA TV जो रूट

इंग्लैंड और भारत के बीच टेस्ट सीरीज का आगाज 20 जून से होने वाला है। पांच मैचों की इस टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला हेडिंग्ले लीड्स में खेला जाएगा। फैंस को उम्मीद है कि दोनों टीमों के बीच इस सीरीज के दौरान रोमांचक मुकाबले देखने को मिलेंगे। इंग्लैंड के दिग्गज बल्लेबाज जो रूट इन दिनों शानदार फॉर्म में चल रहे हैं। वह वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज भी हैं, ऐसे में वह आगामी टेस्ट सीरीज में भी इसी फॉर्म को बरकरार रखना चाहेंगे।

भारत के खिलाफ ये रिकॉर्ड अपने नाम कर सकते हैं रूट

भारत के खिलाफ इस टेस्ट सीरीज में जो रूट के पास एक खास रिकॉर्ड अपने नाम करने का मौका होगा। उन्होंने भारत के खिलाफ अब तक टेस्ट क्रिकेट में 30 मैचों में 58.08 के औसत से 2846 रन बनाए हैं। अगर वह आने वाले पांच टेस्ट मैचों में 154 रन बना लेते हैं तो वह भारत के खिलाफ 3000 टेस्ट रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज बन जाएंगे। रिकी पोंटिंग और एलिस्टेयर कुक जैसे बल्लेबाज भी ये रिकॉर्ड अपने नाम नहीं के पाए थे। भारत के खिलाफ टेस्ट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में जो रूट टॉप पर हैं। वहीं दूसरे नंबर पर रिकी पोंटिंग का नाम है। उन्होंने 29 मैचों में 2555 रन बनाए हैं। तीसरे नंबर पर एलिस्टेयर कुक, चौथे नंबर स्टीव स्मिथ और पांचवें नंबर पर क्लाइव लॉयड का नाम है।

टेस्ट क्रिकेट में भारत के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज

  • जो रूट: 30 मैच: 2846 रन
  • रिकी पोंटिंग: 29 मैच: 2555 रन
  • एलिस्टेयर कुक: 30 मैच: 2431 रन
  • स्टीव स्मिथ: 24 मैच: 2356 रन
  • क्लाइव लॉयड: 28 मैच: 2344 रन

स्टीव स्मिथ को पीछे छोड़ सकते हैं जो रूट

इस टेस्ट सीरीज में जो रूट एक और रिकॉर्ड जो अपने नाम कर सकते हैं वो है भारत के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने का। इस मामले में स्टीव स्मिथ का नाम सबसे टॉप पर है। उन्होंने भारत के खिलाफ अब तक 11 टेस्ट शतक लगाए हैं। वहीं जो रूट ने 10 शतक लगाए हैं। ऐसे में अगर रूट आगामी सीरीज में दो शतक लगा देते हैं तो वह भारत के खिलाफ टेस्ट में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले खिलाड़ी बना जाएंगे। रिकी पोंटिंग, विव रिचर्ड्स और गैरी फिल्ड सोबर्स 8-8 शतक लगाए हैं। जिस तरह के फॉर्म में जो रूट चल रहे हैं उसको देखकर ऐसा लगता है कि वह आसानी से इन दोनों रिकॉर्ड को अपने नाम कर लेंगे।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement