Thursday, April 25, 2024
Advertisement

IND vs SL: ईडेन गार्डेंस में रोहित शर्मा से बचके रहे लंका! इसी मैदान पर हिटमैन ने बनाया था भयंकर रिकॉर्ड

भारत और श्रीलंका के बीच दूसरा वनडे मैच ईडेन गार्डेंस में खेला जाना है। इसी मैदान पर रोहित ने एक ऐसा रिकॉर्ड बनाया है जिसे तोड़ पाना बेहद मुश्किल है।

Rishikesh Singh Written By: Rishikesh Singh
Updated on: January 11, 2023 12:16 IST
Rohit Sharma- India TV Hindi
Image Source : GETTY रोहित शर्मा

IND vs SL: भारत और श्रीलंका के बीच तीन मैचों की सीरीज का दूसरा मैच गुरुवार को ईडेन गार्डेंस में खेला जाएगा। सीरीज के पहले मैच में मिली जीत के बाद भारतीय टीम इस मैच को जीत सीरीज अपने नाम करना चाहेगी। पहले मैच में भारत को मिली जीत में विराट कोहली का अहम योगदान रहा। विराट ने इस मैच में शानदार शतक जड़ते हुए कमाल कर दिया। इस मैच में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने फॉर्म में वापसी करते हुए 83 रनों की पारी खेली। अब यह दोनों खिलाड़ी एक बार फिर से ईडेन गार्डेंस में रन की बारिश करने को तैयार हैं।

5 साल बाद तैयार रोहित और ईडेन 

कोलकाता का यह मैदान इन दोनों खिलाड़ियों का पसंदीदा वेन्यू रहा है। रोहित ने इसी मैदान पर अपना सर्वाधित स्कोर बनाया था। साल 2017 में उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ 264 रनों की पारी खेली थी। रोहित के पास एक बार फिर से इतिहास को दोहराने का मौका है। भारत और श्रीलंका के बीच होने वाला यह मैच ईडेन गार्डेंस के लिए भी काफी खास है। दरअसल पिछले पांच सालों से ईडेन गार्डेंस पर एक भी वनडे मैच नहीं खेला गया है। इस मैदान पर अंतिम वनडे मुकाबला 21 सितंबर, 2017 को खेला गया था। उस मैच में विराट कोहली टीम इंडिया के कप्तान थे। भारत ने यह मैच 50 रनों से जीता था। इतने लंबे समय के बाद एकदिवसीय मैच होने के साथ, क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ बंगाल (सीएबी) के अध्यक्ष स्नेहाशीष गांगुली को विश्वास है कि स्टेडियम खचाखच भरा होगा। 

भारत ने इस मैदान पर अब तक कुल 21 वनडे मुकाबले खेले हैं। जिसमें से उन्हें 12 में जीत और 8 में हार का सामना करना पड़ा है। वनडे में इस मैदान का सर्वाधिक स्कोर 404 रन भारत ने बनाया है। यह वही मैच है जब रोहित ने दोहरा शतक जड़ा था। कुल मिलाकर देखा जाए तो इस मैदान पर भारत का रिकॉर्ड शानदार रहा है। ऐसे में श्रीलंकाई टीम भारत को हल्के में लेने की गलती नहीं करेगी। आइए इस मैच से पहले एक नजर डालें इस मैदान के आंकड़ों पर।

वनडे में ईडेन गार्डेंस के आंकड़ें

  • कुल मैच - 32
  • पहले बल्लेबाजी करते हुए जीत - 19
  • पहले गेंदबाजी करते हुए जीत - 12
  • पहले इनिंग का औसत स्कोर - 245
  • दूरसी इनिंग का औसत स्कोर - 206
  • सर्वाधिक स्कोर - 404/5 (भारत बनाम श्रीलंका)
  • न्यूनतम स्कोर - 60/10 (INDW vs ENGW)

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement