IND vs ENG: फाइनल में पहुंची टीम इंडिया, 68 रन से जीता सेमीफाइनल मैच
IND vs ENG: फाइनल में पहुंची टीम इंडिया, 68 रन से जीता सेमीफाइनल मैच
IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच टी20 वर्ल्ड कप 2024 का दूसरा सेमीफाइनल मैच गयाना में खेला गया। इस मैच को टीम इंडिया ने अपने नाम किया और फाइनल में जगह बना ली है।
Written By: Rishikesh Singh Published : Jun 27, 2024 16:29 IST, Updated : Jun 28, 2024 1:41 IST
IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच टी20 वर्ल्ड कप 2024 का सेमीफाइनल मैच खेला गया। यह मैच गयाना के प्रोविडेंस स्टेडियम में खेला गया। जहां टीम इंडिया ने 68 रनों से मैच जीत लिया। इस मैच में इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला लिया। टीम इंडिया ने इस दौरान 171 रन बनाए। वहीं इंग्लैंड की टीम 16.4 ओवर में 103 के स्कोर पर ऑलआउट हो गई। टीम इंडिया ने इसी के साथ वर्ल्ड कप के फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है। जहां उनका मैच साउथ अफ्रीका से होगा। इस मैच का पूरा अपडेट जानने के लिए नीचे स्क्रॉल करें।
Jun 28, 20241:40 AM (IST)Posted by Rishikesh Singh
तीसरी बार फाइनल में पहुंची टीम इंडिया
टीम इंडिया ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल में जगह बनाई है। भारतीय टीम का टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास में यह तीसरा फाइनल मैच है। इससे पहले टीम इंडिया 10 साल पहले, यानी कि साल 2014 में फाइनल पहुंची थी।
Jun 28, 20241:35 AM (IST)Posted by Rishikesh Singh
भारत ने जीता मैच
भारत ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 के दूसरे सेमीफाइनल मैच में इंग्लैंड की टीम को 68 रनों से हरा दिया। टीम इंडिया ने इसी के साथ फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है। भारत की जीत में गेंदबाजों का रोल सबसे ज्यादा अहम रहा।
Jun 28, 20241:27 AM (IST)Posted by Rishikesh Singh
एक और रनआउट
इंग्लैंड को रनआउट के रूप में एक और झटका लगा है। लिविंगस्टन के बाद आदिल रशिद भी रनआउट हुए। उन्हें सूर्या ने रनआउट किया। टीम इंडिया अब जीत से सिर्फ एक कदम दूर है। फाइनल में जाने के लिए भारतीय टीम को अब एक विकेट की जरूरत है। इंग्लैंड का स्कोर 88/9
Jun 28, 20241:23 AM (IST)Posted by Rishikesh Singh
इंग्लैंड को लगा 8वां झटका
लियाम लिविंगस्टन को रूप में टीम इंडिया को 8वीं सफलता मिली है। भारत ने लिविंगस्टन को रन आउट किया। टीम इंडिया अब फाइनल में पहुंचने के काफी करीब है। इंग्लैंड का स्कोर 86/8
Jun 28, 20241:14 AM (IST)Posted by Rishikesh Singh
जीत के करीब टीम इंडिया
टीम इंडिया इस मुकाबले में जीत के काफी करीब आ गई है। भारतीय टीम को कुलदीप यादव ने 7वीं सफलता दिलाई है। उन्होंने क्रिस जॉर्डन को आउट किया। इंग्लैंड का स्कोर 72/7
Jun 28, 20241:08 AM (IST)Posted by Rishikesh Singh
छठा विकेट भी गिरा
कुलदीप यादव ने टीम इंडिया को छठी सफलता दिलाई है। उन्होंने हैरी ब्रुक को आउट कर दिया है। ब्रुक ने इस मैच में 25 रनों की पारी खेली। टीम इंडिया का स्कोर 68/6
Jun 28, 202412:56 AM (IST)Posted by Rishikesh Singh
5वां विकेट गिरा
कुलदीप यादव ने भारतीय टीम को 5वीं सफलता दिलाई है। उन्होंने सैम करन को पवेलियन का रास्ता दिखाया। करन ने इस मुकाबले में 2 रन बनाए। इंग्लैंड का स्कोर 49/5
Jun 28, 202412:45 AM (IST)Posted by Rishikesh Singh
पावरप्ले का खेल पूरा
इंग्लैंड की पारी के 6 ओवर पूरे हो गए हैं। पावरप्ले का खेल खत्म होने तक टीम इंडिया काफी मजबूत स्थिति में नजर आ रही है। इस दौरान इंग्लैंड की टीम ने तीन विकेट खोकर 39 रन बनाए हैं। इंग्लैंड की ओर से हैरी ब्रुक और मोइन अली बल्लेबाजी कर रहे हैं। वहीं टीम इंडिया की ओर से बुमराह ने एक और अक्षर पटेल ने दो विकेट झटके।
Jun 28, 202412:41 AM (IST)Posted by Rishikesh Singh
टीम इंडिया मिला तीसरा विकेट
टीम इंडिया को अक्षर पटेल ने तीसरी सफलता दिलाई है। उन्होंने जॉनी बेयरस्टो को आउट किया है। बेयरस्टो बिना खाता खोलो आउट हुए। इंग्लैंड का स्कोर 35/3
Jun 28, 202412:38 AM (IST)Posted by Rishikesh Singh
साल्ट हुए आउट
जसप्रीत बुमराह ने फिल साल्ट को आउट कर दिया है। साल्ट ने इस मैच में 5 रनों की पारी खेली। इंग्लैंड का स्कोर 34/2
Jun 28, 202412:32 AM (IST)Posted by Rishikesh Singh
भारत को मिली पहली सफलता
टीम इंडिया को अक्षर पटेल ने पहली सफलता दिलाई है। उन्होंने इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर को आउट कर दिया। बटलर ने इस मैच में 15 गेंदों पर 23 रनों की पारी खेली है।
Jun 28, 202412:28 AM (IST)Posted by Rishikesh Singh
तीन ओवर हुए पूरे
इंग्लैंड की पारी के तीन ओवर पूरे हो गए हैं। उन्होंने इस दौरान बिना विकेट खोए रन बना लिए हैं। उनकी ओर से 26 रन बना लिए हैं। इंग्लैंड की ओर से जोस बटलर और फिल साल्ट बल्लेबाजी कर रहे हैं।
Jun 28, 202412:06 AM (IST)Posted by Rishikesh Singh
इंग्लैंड को मिला 172 का लक्ष्य
टीम इंडिया ने इंग्लैंड के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट खोकर 171 रन बनाए हैं। इस दौरान रोहिच शर्मा ने 57 रन और सूर्या ने 47 रनों की पारी खेली। अब इंग्लैंड को फाइनल में जाने के लिए 120 गेंदों पर 172 रनों की जरूरत है।
Jun 28, 202412:03 AM (IST)Posted by Rishikesh Singh
अक्षर पटेल हुए आउट
टीम इंडिया को 7वां झटका लगा है। अक्षर पटेल को क्रिस जॉर्डन ने आउट किया। पटेल ने इस मैच में 10 रनों की पारी खेली। टीम इंडिया का स्कोर 170/7
Jun 27, 202411:54 PM (IST)Posted by Rishikesh Singh
एक ही ओवर में गिरे दो विकेट
क्रिस जॉर्डन ने टीम इंडिया को एक ही ओवर में दो झटके दे दिए हैं। उन्होंने पहले हार्दिक पांड्या को आउट किया। इसके बाद अगले ही गेंद पर उन्होंने शिवम दुबे को भी आउट कर दिया है। दुबे इस मैच में गोल्डन डक का शिकार हुए। टीम इंडिया का स्कोर 146/6
Jun 27, 202411:51 PM (IST)Posted by Rishikesh Singh
टीम इंडिया का पांचवां विकेट गिरा
भारतीय टीम को हार्दिक पांड्या के रूप में पांचवां झटका लगा है। उन्होंने इस मैच में 23 रनों की पारी खेली। भारत का स्कोर 146/5
Jun 27, 202411:41 PM (IST)Posted by Rishikesh Singh
सूर्यकुमार यादव हुए आउट
सूर्यकुमार यादव टीम इंडिया के लिए शानदार पारी खेल रहे थे, लेकिन उन्हें आर्चर ने आउट कर दिया है। सूर्या ने इस मैच में 47 रनों की पारी खेली। टीम इंडिया का स्कोर 124/4
Jun 27, 202411:31 PM (IST)Posted by Rishikesh Singh
रोहित शर्मा हुए आउट
रोहित शर्मा के रूप में टीम इंडिया को इंग्लैंड के आदिल रशिद ने आउट कर दिया है। रोहित शर्मा ने इस मुकाबले में 57 रनों की शानदार पारी खेली है। टीम इंडिया स्कोर 113/3
Jun 27, 202411:26 PM (IST)Posted by Rishikesh Singh
रोहित शर्मा का अर्धशतक
रोहित शर्मा ने इंग्लैंड के खिलाफ शानदार अर्धशतक जड़ा है। उन्होंने 36 गेंदों पर यह कारनामा किया है। रोहित शर्मा ने इस दौरान 6 चौके और 2 छक्के जड़े हैं।
Jun 27, 202411:17 PM (IST)Posted by Rishikesh Singh
10 ओवर हुए पूरे
टीम इंडिया की पारी के 10 ओवर पूरे हो गए हैं। टीम इंडिया ने इस दौरान 2 विकेट खोकर 76 रन बनाए हैं। वहीं रोहित शर्मा और सूर्यकुमार यादव बल्लेबाजी कर रहे हैं। रोहित शर्मा ने 41 और सूर्या ने 21 रन बनाए हैं।
Jun 27, 202410:17 PM (IST)Posted by Rishikesh Singh
गयाना में रुकी बारिश
गयाना में बारिश रुक गई है। अंपायर्स मैदान का इंस्पेक्शन कर रहे हैं। मैच को जल्द से जल्द शुरू करने की कोशिश की जा रही है। टीम इंडिया का स्कोर इस वक्त 8 ओवर के बाद 65/2 है।
Jun 27, 20249:56 PM (IST)Posted by Rishikesh Singh
रोकना पड़ा भारत-इंग्लैंड मैच
बारिश के कारण भारत बनाम इंग्लैंड मैच को रोकना पड़ा है। बारिश काफी तेज हो रही हैं। इस दौरान कुल 8 ओवर हो चुके हैं और टीम इंडिया ने दो विकेट खोकर 65 रन बना लिए हैं। टीम इंडिया की ओवर से इस वक्त रोहित शर्मा और सूर्यकुमार यादव बल्लेबाजी कर रहे हैं।
Jun 27, 20249:41 PM (IST)Posted by Rishikesh Singh
भारत का दूसरा विकेट गिरा
ऋषभ पंत के रूप में टीम इंडिया को दूसरा झटका लगा है। भारतीय टीम ने सिर्फ 40 रन के स्कोर पर अपना दूसरा विकेट भी खो दिया है। पंत को सैम करन ने आउट किया। पंत ने इस मैच में सिर्फ 4 रनों की पारी खेली।
Jun 27, 20249:28 PM (IST)Posted by Rishikesh Singh
विराट कोहली लौटे पवेलियन
टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली पवेलियन लौट गए हैं। उन्हें रीस टॉपली ने आउट किया है। विराट ने इस मैच में 9 गेंदों पर 9 रन बनाए। टीम इंडिया का स्कोर 19/1
Jun 27, 20249:16 PM (IST)Posted by Rishikesh Singh
भारत की पारी शुरू
टीम इंडिया ती राकी शुरू हो गई है। रोहित शर्मा और विराट कोहली क्रीज पर मौजूद हैं। वहीं इंग्लैंड की ओर से रीस टॉपली पहला ओवर करने के लिए आए हैं।
Jun 27, 20249:14 PM (IST)Posted by Rishikesh Singh
Jun 27, 20248:55 PM (IST)Posted by Rishikesh Singh
टीम इंडिया की पहले बल्लेबाजी
इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने भारत के खिलाफ टॉस जीता है। उन्होंने गेंदबाजी करने का फैसला लिया है। दोनों टीमों ने अपनी प्लेइंग 11 में कोई बदलाव नहीं किया है।
Jun 27, 20248:47 PM (IST)Posted by Rishikesh Singh
इतने बजे होगा टॉस
गयाना में पूरी तरह से धूप निकल गई है। खिलाड़ी मैदान पर आ गए हैं और वॉर्मअप कर रहे हैं। वहीं टॉस अब रात 8.50 बजे है।
Jun 27, 20248:14 PM (IST)Posted by Rishikesh Singh
गयाना में बारिश रुकी
गयाना में बारिश रुक गई है। मैदान से कवर्स हटा दिए गए हैं। वहीं अंपायर्स भारतीय समयानुसार रात 8.45 बजे मैदान का इंस्पेक्शन करेंगे।
Jun 27, 20247:54 PM (IST)Posted by Rishikesh Singh
IND vs ENG Weather Update: फिर शुरू हुई बारिश
गयान में बारिश फिर से शुरू हो गई है। अब 8 बजे से मुकाबला शुरू नहीं हो सकेगा। दोनों टीमों के खिलाड़ी स्टेडियम में मौजूद हैं और बारिश रुकने का इंतजार कर रहे हैं।
Jun 27, 20247:27 PM (IST)Posted by Rishikesh Singh
गयाना में बारिश रुकी
गयाना में बारिश रुक गई है। हालांकि गीली आउटफील्ड के कारण टॉस में देरी होगी। टॉस के नए समय पर जल्द ही फैसला लिया जाएगा।
Jun 27, 20247:03 PM (IST)Posted by Rishikesh Singh
कुछ देर पहले का वीडियो
यह वीडियो कुछ देर पहले का है। जिसमें आप देख सकते हैं कि बारिश रूक गई थी। जिसके बाद माना जा रहा था कि टॉस सही समय पर होगा, लेकिन अब बारिश शुरू होने के कारण टॉस में देरी होने की पूरी उम्मीद है।
Jun 27, 20246:59 PM (IST)Posted by Rishikesh Singh
गयाना में तेज बारिश
गयाना में इस वक्त काफी तेज बारिश हो रही है। कुछ देर पहले बारिश रुकने के कारण कवर्स हटा दिए गए थे, लेकिन एक बार फिर से मैदान पर कवर्स आ गए हैं और पिच को कवर कर दिया गया है।
Jun 27, 20246:05 PM (IST)Posted by Rishikesh Singh
वीडियो में देखें मौसम का हाल
Jun 27, 20245:22 PM (IST)Posted by Rishikesh Singh
गयाना में शुरू हुई बारिश
गयाना में मैच शुरू होने में अभी तीन घंटे का समय है, लेकिन एक बार फिर से बारिश आ गई है। आपको बता दें कि बारिश के कारण अगर यह मैच नहीं खेला जाता तो टीम इंडिया को फाइनल का टिकट मिल जाएगा।
Jun 27, 20244:38 PM (IST)Posted by Rishikesh Singh
इस वक्त कैसा है गयाना का मौसम
गयाना में इस वक्त बारिश नहीं हो रही है। हालांकि बादल छाए हुए हैं। उम्मीद की जा रही है कि मैच अपने समय पर शुरू हो जाएगा, लेकिन इसे लेकर अभी कुछ भी कह पाना मुश्किल नजर आ रहा है।
Jun 27, 20244:33 PM (IST)Posted by Rishikesh Singh
Jun 27, 20244:33 PM (IST)Posted by Rishikesh Singh
भारत का स्क्वाड
रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेट कीपर), सूर्यकुमार यादव, शिवम दुबे, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह, युजवेंद्र चहल, संजू सैमसन, मोहम्मद सिराज, यशस्वी जायसवाल
Jun 27, 20244:32 PM (IST)Posted by Rishikesh Singh
कैसा रहेगा मौसम का हाल
भारत बनाम इंग्लैंड सेमीफाइनल मुकाबले पर बारिश का साया है, ये बात तो सही है और इसे आप पिछले काफी दिन से सुन भी रहे होंगे। एक्यूवेदर के अनुसार इस बात की पूरी संभावना है कि भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरे सेमीफाइनल की शुरुआत में देरी हो सकती है। स्थानीय समयानुसार सुबह 10 बजे यानी शुरू होने से आधे घंटे पहले बारिश की संभावना लगभग 66 प्रतिशत बताई जा रही है। पूर्वानुमान है कि अधिकतर बादल छाए रहेंगे और बारिश होगी। सुबह 11 बजे भी पूर्वानुमान ऐसा ही है और बारिश की संभावना 75 प्रतिशत तक बढ़ जाती है। हालांकि इसके करीब एक घंटे बाद यानी दोपहर 12 बजे स्थिति बेहतर होती नजर आ रही है।
Jun 27, 20244:31 PM (IST)Posted by Rishikesh Singh
गयाना की पिच रिपोर्ट
गयान के प्रोविडेंस स्टेडियम में खेले जाने वाले इस अहम मुकाबले की पिच को लेकर बात की जाए तो यहां पर अब तक स्पिन गेंदबाजों को मदद मिलते हुए देखने को मिली है। ऐसे में भारतीय टीम के पास मौजूद कुलदीप यादव, रवींद्र जडेजा और अक्षर पटेल की स्पिन तिकड़ी पर काफी दारोमदार रहने वाला है। वहीं इंग्लैंड के पास भी 2 बेहतरीन स्पिनर मौजूद हैं जिसमें एक आदिल रशीद और दूसरे मोईन अली हैं। प्रोविडेंस स्टेडियम में अब तक टी20 फॉर्मेट के 34 मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें से 16 बार जहां पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने मुकाबले को अपने नाम किया है तो वहीं 14 बार टारगेट का पीछा करने वाली टीम जीत हासिल करने में कामयाब हुई है। वहीं इस मैदान पर पहली पारी का औसत स्कोर 127 रनों के करीब का देखने को मिला है जबकि दूसरी पारी में ये औसत स्कोर सिर्फ 95 रनों का है।
India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्पेशल स्टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्शन