Friday, June 20, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. IND vs ENG: इतने साल से इंग्लैंड में टेस्ट सीरीज जीतने के लिए तरस रही है टीम इंडिया, क्या इस बार होगा करिश्मा

IND vs ENG: इतने साल से इंग्लैंड में टेस्ट सीरीज जीतने के लिए तरस रही है टीम इंडिया, क्या इस बार होगा करिश्मा

India vs England: भारतीय टीम ने इंग्लैंड की सरजमीं पर आखिरी बार साल 2007 में टेस्ट सीरीज जीती थी, लेकिन उसके बाद से अभी तक इंतजार किया जा रहा है।

Written By: Pankaj Mishra @pankajplmishra
Published : May 15, 2025 12:45 IST, Updated : May 15, 2025 12:45 IST
rahul dravid
Image Source : GETTY राहुल द्रविड़

भारतीय टीम इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज की तैयारी में जुटी है। इससे पहले टीम इंडिया ने साल 2021-22 में इंग्लैंड का दौरा किया था, तब पांच मैचों की सीरीज 2-2 की बराबरी पर छूटी थी। हालांकि भारतीय टीम लंबे अर्से से इंग्लैंड में टेस्ट सीरीज जीतने की कोशिश कर रही है, लेकिन उसे कामयाबी हासिल नहीं हो सकी है। क्या इस बार ये सपना पूरा हो पाएगा, ये देखना जरूर दिलचस्प होगा। 

साल 2007 में भारत ने इंग्लैंड में जीती थी टेस्ट सीरीज

टीम इंडिया के लिए इंग्लैंड का दौरा कभी भी आसान नहीं रहा है। इसे आप इस बात ये समझ सकते हैं कि भारतीय टीम साल 2007 के बाद से इंग्लैंड में कोई भी टेस्ट सीरीज नहीं जीत पाई है। इस दौरान कितने ही कप्तान आए और गए, मैच तो जीते गए, लेकिन सीरीज जीत का सपना अधूरा ही रह गया। साल 2007 में टीम इंडिया ने राहुल द्रविड़ की कप्तानी में इंग्लैंड का दौरा किया था। तब तीन मैचों की सीरीज हुई थी। पहला और तीसरा मैच ड्रा रहे थे, लेकिन दूसरा मैच जीतकर भारत ने 1-0 से सीरीज जरूर अपने नाम कर ली थी। लेकिन तब से लेकर अब तक सीरीज जीत का इंतजार किया जा रहा है। 

साल 2022 में बराबरी पर छूटी थी भारत बनाम इंग्लैंड टेस्ट सीरीज

साल 2007 के बाद से अब तक भारतीय टीम कई बार इंग्लैंड के खिलाफ उसी के घर पर टेस्ट सीरीज खेल चुकी है। साल 2021-22 में भारतीय टीम आखिरी बार इंग्लैंड गई थी, तब सीरीज 2-2 से बराबरी पर छूटी थी, लेकिन सीरीज में जीत दर्ज नहीं कर पाई थी। इससे आसानी से समझा जा सकता है कि इंग्लैंड दौरा कितना कठिन और चुनौतीपूर्ण होता है। 

रोहित और कोहली के रिटायरमेंट से बढ़ेगी परेशानी

इस बार तो चुनौती और भी ज्यादा बड़ी और कड़ी होने जा रही है। पांच मैचों की सीरीज से ठीक पहले अचानक रोहित शर्मा और विराट कोहली ने टेस्ट से रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया। ये बात सही है कि रोहित और कोहली का फार्म इस वक्त बहुत अच्छा नहीं चल रहा है, लेकिन जो अनुभव ये दोनों खिलाड़ी लेकर आते हैं, वो और किसी के पास नहीं है। अभी तो ये भी तय नहीं है कि भारतीय टीम का कप्तान इस सीरीज में कौन होगा। जो भी खिलाड़ी कप्तान होगा, उसके लिए परेशानी और भी बढ़ेगी, क्योंकि उसे कप्तान के तौर पर और बल्लेबाज के रूप में खुूद को सा​बित करना होगा। 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement