Sunday, July 13, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. एक मैच में ही 1000+ रन, भारत ने टेस्ट क्रिकेट में रचा इतिहास, पहली बार किया ऐसा चमत्कार

एक मैच में ही 1000+ रन, भारत ने टेस्ट क्रिकेट में रचा इतिहास, पहली बार किया ऐसा चमत्कार

इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में शुभमन गिल ने कमाल की बल्लेबाजी की । उन्होंने पहली पारी में दोहरा शतक लगाते हुए 269 रन बनाए और दूसरी पारी में 161 रनों की पारी खेली।

Written By: Govind Singh @GovindS48617417
Published : Jul 05, 2025 22:50 IST, Updated : Jul 06, 2025 2:38 IST
shubman gill and ravindra jadeja
Image Source : GETTY शुभमन गिल और रवींद्र जडेजा

भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है। इस मैच में इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। इसके बाद भारत की तरफ से यशस्वी जायसवाल, रवींद्र जडेजा और शुभमन गिल ने दमदार प्रदर्शन किया। इन प्लेयर्स की वजह से ही भारतीय टीम ने 587 रन बनाए। इसके बाद दूसरी पारी में टीम ने 427 रन बनाए।

भारत ने पहली बार टेस्ट मैच में बनाए 1000 प्लस रन

भारतीय क्रिकेट टीम ने पहली बार ऐसा किया है कि जब उसने किसी टेस्ट मैच की दोनों पारियों को मिलाकर 1000+ रन बनाए हों। इससे पहले ऐसा कभी नहीं हुआ था कि टीम इंडिया ने किसी टेस्ट मैच में कुल 1000 प्लस बनाए हों। अब शुभमन गिल की कप्तानी में टीम इंडिया ने इतिहास रच दिया है। भारतीय टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच की दोनों पारियों में कुल मिलाकर 1014 रन बनाए हैं।

शुभमन गिल ने खेली थी 269 रनों की पारी

भारतीय टीम के लिए पहली पारी में कप्तान शुभमन गिल ने दोहरा शतक लगाया। उन्होंने मैदान के हर तरफ स्ट्रोक लगाए और भारतीय टेस्ट कप्तान के तौर पर सबसे बड़ी पारी खेल दी। उन्होंने कुल 269 रन बनाए। उनके खिलाफ अंग्रेज बॉलर्स बुरी तरह से फ्लॉप रहे और खास कमाल नहीं दिखा पाए। उनके अलावा यशस्वी जायसवाल ने 87 रन और रवींद्र जडेजा ने 89 रन बनाए। अंत में वॉशिंगटन सुंदर ने भी 42 रन कूट दिए। इन प्लेयर्स की वजह से ही भारतीय टीम पहली पारी में 587 रन बना सकी।

दूसरी पारी में बल्लेबाजों ने दिखाया दम

इसके बाद दूसरी पारी में भी भारतीय बल्लेबाजों ने दमदार प्रदर्शन जारी रखा। दूसरी पारी में शुभमन गिल ने 161 रन बनाए। इसी के साथ वह सिर्फ दूसरे भारतीय बने, जिन्होंने एक ही टेस्ट मैच में दोहरा शतक और शतक लगाया है। उनसे पहले सुनील गावस्कर ऐसा कर चुके थे। उनके अलावा ऋषभ पंत ने 65 रन बनाए। वहीं रवींद्र जडेजा ने दूसरी पारी में भी अर्धशतक लगाया। उन्होंने 69 रनों की पारी खेली। केएल राहुल के बल्ले से 55 रन निकले। इन प्लेयर्स के कारण ही टीम इंडिया दूसरी पारी में 427 रन बना पाई। इसके  बाद भारत ने इंग्लैंड को जीतने के लिए 608 रनों का टारगेट दिया है।

यह भी पढ़ें:

क्या इंग्लैंड सिर्फ घूमने गया ये भारतीय खिलाड़ी? कप्तान शुभमन गिल के लिए बना बड़ा 'सिरदर्द'

रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं शुभमन गिल, टेस्ट क्रिकेट इतिहास में ऐसा कारनामा करने वाले बने दूसरे बल्लेबाज

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement