
एजबेस्टन में खेले जा रहे इंग्लैंड और भारत के बीच दूसरे टेस्ट मैच में टीम इंडिया के कप्तान शुभमन गिल ने दोनों पारियों में बल्ले से तबाही मचाई है। उन्होंने पहली पारी में 269 रन बनाए, वहीं दूसरी पारी में भी वह शानदार 161 रन बनाकर आउट हुए। उन्होंने इस टेस्ट मैच की दोनों पारियों में 150 से ज्यादा रन बनाए हैं। इसके साथ ही उन्होंने एक और कीर्तिमान अपने नाम किया है।
ऐसा करने वाले दूसरे खिलाड़ी बने शुभमन गिल
शुभमन गिल टेस्ट क्रिकेट इतिहास के मात्र दूसरे ऐसे बल्लेबाज बने हैं, जिन्होंने एक मैच की दोनों पारियों में 150+ से ज्यादा रन बनाए हों। इससे पहले ये कारनामा सिर्फ एलन बॉर्डर ने किया था। उन्होंने 1980 में पाकिस्तान के खिलाफ लाहौर में खेले गए टेस्ट मैच की दोनों पारियों में 150 से अधिक रन बनाए थे। उस मैच में एलन बॉर्डर ने पहली पारी में 150 और दूसरी पारी में 153 रन बनाए थे। अब ये कारनामा शुभमन गिल ने किया है।
शुभमन गिल ने तोड़ा मार्क टेलर का रिकॉर्ड
इसके साथ ही गिल ने एक और रिकॉर्ड अपने नाम किया है। वह अब एक मैच की दोनों पारियों को मिलाकर सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं। गिल ने एजबेस्टन टेस्ट मैच की दोनों पारियों को मिलाकर कुल 430 रन बनाए हैं। उन्होंने इस मामले में ऑस्ट्रेलिया के मार्क टेलर को पीछे छोड़ा है। टेलर ने 1998 में पाकिस्तान के खिलाफ एक मैच की दोनों पारियों को मिलाकर 426 रन बनाए थे। एक टेस्ट की दोनों पारियों को मिलाकर सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड इंग्लैंड के ग्राहम गूच के नाम है। उन्होंने 1990 में लॉर्ड्स में भारत के खिलाफ 456 रन बनाए थे।
एक टेस्ट मैच की दोनों पारियों को मिलाकर सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज
- 456 - ग्राहम गूच (इंग्लैंड) बनाम भारत, लॉर्ड्स, 1990
- 430 - शुभमन गिल (भारत) बनाम इंग्लैंड, एजबेस्टन, 2025
- 426 - मार्क टेलर (ऑस्ट्रेलिया) बनाम पाकिस्तान, पेशावर, 1998
- 424 - कुमार संगकारा (श्रीलंका) बनाम बांग्लादेश, चटगांव, 2014
- 400 - ब्रायन लारा (वेस्टइंडीज) बनाम इंग्लैंड, सेंट जॉन्स, 2004
भारत ने इंग्लैंड के सामने रखा 608 रनों का टारगेट
इंग्लैंड और भारत के बीच जारी टेस्ट मैच की बात करें तो वहां टीम इंडिया ने दूसरी पारी में 6 विकेट के नुकसान पर 427 रन बनाकर पारी को घोषित कर दी। इसके साथ ही उन्होंने इंग्लैंड के सामने जीत के लिए 608 रनों का टारगेट रखा है। दूसरी पारी में भारत के लिए शुभमन गिल ने सबसे ज्यादा 161 रन बनाए। उनके अलावा केएल राहुल (55), ऋषभ पंत (65) और रवींद्र जडेजा (69) ने अर्धशतकीय पारियां खेली हैं। इंग्लैंड की गेंदबाजी की बात करें तो वहां जोश टंग ने सबसे ज्यादा 2 विकेट लिए।
यह भी पढ़ें
शुभमन गिल का प्रचंड फॉर्म जारी, जड़े बैक टू बैक शतक, तोड़ा सुनील गावस्कर का कीर्तिमान
नीरज चोपड़ा ने जीता एनसी क्लासिक टूर्नामेंट का खिताब, इतने मीटर दूर फेंक दिया भाला