Friday, July 18, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. पहले टेस्ट में ऐसी हो सकती है भारत की Playing 11, कप्तान शुभमन गिल देंगे इन प्लेयर्स को मौका?

पहले टेस्ट में ऐसी हो सकती है भारत की Playing 11, कप्तान शुभमन गिल देंगे इन प्लेयर्स को मौका?

IND vs ENG 1st Test: भारतीय टीम इंग्लैंड दौरे पर पांच टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेगी, जिसका पहला मुकाबला 20 जून को हेडिंग्ले के मैदान पर खेला जाएगा।

Written By: Govind Singh @GovindS48617417
Published : Jun 19, 2025 6:59 IST, Updated : Jun 19, 2025 6:59 IST
shubman gill
Image Source : GETTY शुभमन गिल

India vs England 1st Test: इंग्लैंड दौरे के लिए भारतीय टीम की कमान युवा शुभमन गिल के हाथों में है और टीम के उपकप्तान ऋषभ पंत हैं। टेस्ट स्क्वाड में आईपीएल और घरेलू क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन करने वाले प्लेयर्स शामिल हैं। युवा खिलाड़ियों के दमखम से ही भारतीय टीम इंग्लैंड में फतह हासिल करना चाहेगी। दोनों टीमों के बीच पहला मुकाबला 20 जून से हेडिंग्ले के मैदान पर खेला जाएगा। आइए जानते हैं, इस मैच के लिए टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन कैसी हो सकती है?

ऐसी हो सकती है ओपनिंग जोड़ी

टीम के अनुभवी बल्लेबाज रोहित शर्मा संन्यास ले चुके हैं। ऐसे में केएल राहुल और यशस्वी जायसवाल ओपनिंग करते हुए नजर आ सकते हैं। राहुल पहले भी इंग्लैंड की धरती पर खेल चुके हैं और उनके पास अपार अनुभव मौजूद है, जो भारतीय टीम के काम आ सकता है। दूसरी तरफ जायसवाल ने अभी तक खुद को हर दौरे पर साबित किया है। ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भी उन्होंने शतक लगाया था। वहीं घर पर भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ जो टेस्ट सीरीज जीती थी। उसमें उन्होंने दो दोहरे शतक जड़े थे।

तीसरे नंबर पर उतर सकते हैं करुण नायर

तीसरे नंबर पर लंबे समय बाद भारतीय टेस्ट टीम में वापसी करने वाले करुण नायर को चांस मिल सकता है। उन्होंने घरेलू क्रिकेट में रनों के अंबार खड़े किए हैं। उन्होंने इंडिया-ए और इंग्लैंड लायंस के बीच खेले गए 2 अनऔपचारिक टेस्ट मुकाबलों में भी नंबर-3 की पोजीशन पर बल्लेबाजी की थी, जिसमें वह बल्ले से बेहतर प्रदर्शन करने में कामयाब हुए थे और एक दोहरा शतक भी लगाया था।

पंत को मिलेगी विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी!

टेस्ट मैच से पहले ऋषभ पंत ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में साफ किया है कि कप्तान शुभमन गिल नंबर-4 पर बल्लेबाजी करेंगे। वहीं नंबर-5 पर पंत को उतारा जा सकता और विकेटकीपर की जिम्मेदारी भी सौंपी जा सकती है। नंबर-6 पर साई सुदर्शन या नीतिश कुमार रेड्डी में से किसी एक को मौका दिया जा सकता है।

बुमराह करेंगे तेज गेंदबाजी आक्रमण की अगुवाई

स्पिन विभाग की जिम्मेदारी रवींद्र जडेजा को दी जा सकती है। वह निचले क्रम पर उतरकर बेहतरीन बल्लेबाजी करने में भी माहिर हैं। शार्दुल ठाकुर को प्लेइंग इलेवन में जगह दी जा सकती है। तेज गेंदबाजी आक्रमण की अगुवाई जसप्रीत बुमराह करते हुए नजर आएंगे। उनका साथ देने के लिए टीम में मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा को मौका मिल सकता है।

इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए भारतीय टीम की संभावित Playing 11:

शुभमन गिल (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, करुण नायर, ऋषभ पंत, साई सुदर्शन/नीतिश कुमार रेड्डी, शार्दुल ठाकुर, रवींद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह, प्रसिद्ध कृष्णा और मोहम्मद सिराज।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement