Monday, March 03, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. भारत बनाम इंग्लैंड सीरीज में लगी चोट, चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर हो गया ये खिलाड़ी

भारत बनाम इंग्लैंड सीरीज में लगी चोट, चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर हो गया ये खिलाड़ी

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का पहला मैच 19 फरवरी को खेला जाएगा। इस बीच खिलाड़ी चोटिल होकर बाहर हो रहे हैं। हालांकि 12 फरवरी तक स्क्वाड में बदलाव किए जा सकते हैं।

Written By: Pankaj Mishra @pankajplmishra
Published : Feb 10, 2025 11:11 IST, Updated : Feb 10, 2025 11:11 IST
jacob bethell
Image Source : GETTY जैकब ​बेथल

Champions Trophy 2025: भारत और इंग्लैंड के बीच वनडे सीरीज जारी है। दो मैच हो चुके हैं, जिन्हें भारतीय टीम ने अपने नाम किया है। एक मैच बाकी है, जो 12 फरवरी को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। इसके बाद दोनों टीमें सीधे चैंपियंस ट्रॉफी में ही खेलती हुई नजर आएंगी। चैंपियंस ट्रॉफी का पहला मुकाबला 19 फरवरी को खेला जाएगा, इस बीच खिलाड़ियों के चोटिल होने का सिलसिला लगातार जारी है। पहले तो ऑस्ट्रेलियाई टीम इसकी चपेट में थी, लेकिन अब इंग्लैंड को भी चोट ने अपनी जद में ले लिया है। खबर है कि वनडे सीरीज में चोटिल खिलाड़ी का अब चैंपियंस ट्रॉफी में खेलना भी बहुत ज्यादा मुश्किल है। हम बात कर रहे हैं इंग्लैंड के युवा खिलाड़ी जैकब बेथल की। 

हैमस्ट्रिंग की समस्या से जूझ रहे हैं जैकब ​बेथल 

इंग्लैंड की टीम इस वक्त जॉस ​बटलर की कप्तानी में भारत के खिलाफ वनडे सीरीज खेल रही है। इसके बाद टीम चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान जाएगी। इस बीच टीम के शानदार खिलाड़ियों में से एक जैकब ​बेथल चोटिल हो गए हैं। अब वे चैंपियंस ट्रॉफी में भी अपनी टीम के लिए नहीं खेल पाएंगे। बताया जाता है कि उनकी हैमस्ट्रिंग में चोट लगी है। इसलिए वे अब भारत के खिलाफ बची वनडे सीरीज से तो बाहर हैं ही, साथ ही चैंपियंस ट्रॉफी से भी बाहर हो गए हैं। 

भारत के खिलाफ अर्धशतकीय पारी खेली थी 

जैकब बेथल ने हाल ही में इंग्लैंड क्रिकेट टीम के लिए वनडे डेब्यू किया है। नागपुर में भारत के​ खिलाफ खेले गए मुकाबले के दौरान वे चोटिल हो गए थे। जैकब बेथल ने भारत के खिलाफ मुकाबले में न केवल 51 रनों की शानदार पारी खेली थी, बल्कि विकेट भी चटकाया था। उन्हें इंग्लैंड का उभरता हुआ सितारा माना जाता है, लेकिन अब वे आईसीसी टूर्नामेंट नहीं खेल पाएंगे। ये इंग्लैंड की टीम के लिए किसी बड़े झटके से कम नहीं है। इस बीच खबर है कि इंग्लैंड ने उनकी जगह टॉप बैंटन को कवर के तौर पर बुला लिया है। 

कप्तान जॉस बटलर ने जताई निराशा 

इस बीच इंग्लैंड के कप्तान जॉस बटलर ने जैकब ​बैथल को लेकर दुख व्यक्त किया है। साथ ही कहा कि अब बैथल का चैंपियंस ट्रॉफी में खेलना काफी मुश्किल नजर आ रहा है। टीम को जरूर इसका नुकसान उठाना पड़ सकता है। अब तक इंग्लैंड के लिए 9 वनडे मैच खेल चुके जैकब बेथल ने 218 रन बनाने के साथ ही पांच विकेट भी अपने खाते में जोड़े हैं। हालांकि उनके बाहर होने की आधिकारिक घोषणा नहीं की गई, जो जल्द होने की उम्मीद है। 12 फरवरी तक कोई भी टीम चैंपियंस ट्रॉफी के लिए अपने स्क्वाड में बदलाव कर सकती है, उससे पहले ही ऐलान होने की पूरी संभावना है।  

यह भी पढ़ें 

Rohit Sharma: एबी डिविलियर्स को पछाड़ा, अब रिकी पोंटिंग और एमएस धोनी का रिकॉर्ड निशाने पर

नए मुकाम पर पहुंचने के करीब हैं रोहित शर्मा, चैंपियंस ट्रॉफी से पहले आखिरी मौका

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement