
लॉर्ड्स के मैदान पर खेले जा रहे साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 का फाइनल मुकाबला काफी रोमांचक मोड़ पर पहुंच गया है। तीसरे दिन के खेल में ऑस्ट्रेलियाई टीम की दूसरी पारी 207 के स्कोर पर सिमट गई और अफ्रीका को इस मुकाबले में जीत हासिल करने के लिए 282 रनों का टारगेट मिला है। ऑस्ट्रेलियाई टीम तीसरे दिन खेल की शुरुआत होने के साथ अपना 9वां विकेट 148 के स्कोर पर गंवा दिया था, जिसके बाद मिचेल स्टार्क और जोश हेजलवुड के बीच 10वें विकेट के लिए हुई 59 रनों की साझेदारी ने कंगारू टीम को एक मजबूत स्थिति में पहुंचाने का काम किया। वहीं स्टार्क और हेजलवुड ने इस साझेदारी के साथ 50 साल पुराना एक बड़ा रिकॉर्ड भी तोड़ दिया।
आईसीसी फाइनल मैच में की 10वें विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी
मिचेल स्टार्क और जोश हेजलवुड के नाम अब आईसीसी फाइनल मैच में 10वें विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी करने का रिकॉर्ड दर्ज हो गया है। इससे पहले ये रिकॉर्ड साल 1975 में हुए वनडे वर्ल्ड कप में डेनिस लिली और जेफ थॉमसन के नाम पर था जिन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ फाइनल मैच में 10वें विकेट के लिए 41 रनों की साझेदारी की थी। वहीं स्टार्क और हेजलवुड अब आईसीसी फाइनल मैच में 10वें विकेट के लिए 50 या उससे ज्यादा रनों की साझेदारी करने वाली पहली जोड़ी भी बन गई है।
आईसीसी फाइनल मैच में 10वें विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी करने वाली जोड़ी
- जोश हेजलवुड और मिचेल स्टार्क - 59 रन (बनाम ऑस्ट्रेलिया, WTC फाइनल 2025)
- डेनिस लिली और जेफ थॉमसन - 41 रन (बनाम वेस्टइंडीज, वनडे वर्ल्ड कप फाइनल, 1975)
- बलविंदर संधू और सैयद किरमानी - 22 रन (बनाम वेस्टइंडीज, वनडे वर्ल्ड कप फाइनल, 1983)
साउथ अफ्रीका के पास इतिहास रचने का मौका
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले में साउथ अफ्रीका की टीम यदि 282 रनों के टारगेट का पीछा करने में कामयाब होती है तो वह वर्ल्ड क्रिकेट में नया इतिहास रच देगी। अब तक आईसीसी टूर्नामेंट के किसी भी फाइनल मुकाबले में 275 रनों से अधिक का टारगेट चेज नहीं हुआ है। भारतीय टीम ने साल 2011 के वनडे वर्ल्ड कप के खिताबी मैच में श्रीलंका के खिलाफ मुंबई के मैदान पर 275 रनों का पीछा सफलतापूर्वक किया था।
ये भी पढ़ें
ODI में दोहरे शतक से चूका खिलाड़ी, फिर भी एक झटके में तोड़ा 15 साल पुराना कीर्तिमान
जो कारनामा विराट और रोहित नहीं कर पाए वो मिचेल स्टार्क ने कर दिखाया, बने दुनिया के तीसरे बल्लेबाज