
स्कॉटलैंड की टीम को नीदरलैंड्स के खिलाफ चार विकेट से हार का सामना करना पड़ा। मैच में स्कॉटलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 369 रन बनाए। इस मैच में भले ही स्कॉटलैंड की टीम हार गई हो, लेकिन उसके लिए जॉर्ज मुन्से ने अच्छी बल्लेबाजी की और 191 रनों की पारी खेली। उनकी वजह से ही टीम बड़ा स्कोर बना पाई।
मुन्से के पास था दोहरा शतक जड़ने का मौका
स्कॉटलैंड के लिए जॉर्ज मुन्से ने दमदार बल्लेबाजी का नमूना पेश किया। उन्होंने पारी की शुरुआत से ही आक्रामक रुख अपनाया और 150 गेंदों में कुल 191 रन बनाए, जिसमें 14 चौके और 11 छक्के शामिल रहे। उनकी बड़ी पारी की वजह से ही स्कॉटलैंड की टीम हिमालय जितना बड़ा स्कोर बनाने में सफल रही। मुन्से के पास दोहरा शतक जड़ने का मौका था, जब वह आउट हुए थे, तो दस गेंदें बाकी थीं, लेकिन वह विवियन किंगमा की गेंद पर आउट हो गए।
15 साल पुराना कीर्तिमान टूटा
जॉर्ज मुन्से भले ही वनडे क्रिकेट में अपने दोहरे शतक से 9 रनों से चूक गए, लेकिन 191 रनों पारी खेलकर भी उन्होंने कमाल कर दिया। वह वनडे में सबसे बड़ा स्कोर बनाने वाले एसोसिएट बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने पॉल स्टर्लिंग का रिकॉर्ड तोड़ा है। स्टर्लिंग ने साल 2010 में कनाडा के खिलाफ वनडे मैच में 177 रनों की पारी खेली थी। (एसोसिएट टीमें वह होती हैं, जो आईसीसी की फुल मेंबर टीम नहीं होती हैं। इन टीमें से खेलने वाले बल्लेबाज एसोसिएट बैटर कहलाते हैं।)
मैक्स ओ डाउड ने खेली 158 रनों की पारी
स्कॉटलैंड के लिए जॉर्ज मुन्से ने 191 रन बनाए। वहीं कप्तान मैथ्यू क्रॉस ने 59 रनों की पारी खेली। माइकल लीक्स ने 28 रन बनाए। स्कॉटलैंड ने 369 रनों का स्कोर खड़ा किया। इसके बाद सभी को उम्मीद थी कि स्कॉटलैंड की टीम आसानी से मुकाबला जीत जाएगी। लेकिन नीदरलैंड्स के लिए मैक्स ओ डाउड ने दमदार पारी खेली। उन्होंने 130 गेंदों में 158 रन बनाए। वह अंत तक आउट नहीं हुए और नीदरलैंड्स को जीत दिलाकर ही माने। उनके अलावा नूह क्रोज ने 50 रनों की पारी खेली। तेजा निदामनुरू ने भी इन दोनों का अच्छा साथ निभाया और 51 रन बनाए। इन प्लेयर्स ने नीदरलैंड्स को चार विकेट से जीत दिला दी।