Sunday, December 28, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. कगिसो रबाडा ने 1 ही दिन में रचे 2 बड़े कीर्तिमान, बुमराह के बाद अब इस दिग्गज भारतीय स्पिनर को पछाड़ा

कगिसो रबाडा ने 1 ही दिन में रचे 2 बड़े कीर्तिमान, बुमराह के बाद अब इस दिग्गज भारतीय स्पिनर को पछाड़ा

कगिसो रबाडा ने एक ही दिन में 2 बड़े मुकाम हासिल कर लिए हैं। रबाडा ने पहले ICC टेस्ट रैंकिंग में जसप्रीत बुमराह की बादशाहत खत्म की और फिर बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे टेस्ट में 2 विकेट झटकने के साथ ही बड़ा कारनामा कर दिया।

Written By: Vanson Soral @VansonSoral
Published : Oct 30, 2024 06:17 pm IST, Updated : Oct 30, 2024 08:45 pm IST
Kagiso Rabada- India TV Hindi
Image Source : GETTY कगिसो रबाडा

साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा लगातार तरक्की की सीढ़ियां चढ़ रहे हैं। रबाडा ने अभी सिर्फ 66 टेस्ट मैच खेले हैं लेकिन कई बड़े रिकॉर्ड अपने नाम कर चुके हैं। हाल ही में रबाडा ने टेस्ट में 300 विकेट का आंकड़ा छूने के साथ ही इतिहास रचा था। वह टेस्ट में 300 विकेट लेने वाले साउथ अफ्रीका के छठे गेंदबाज बने थे। बांग्लादेश के खिलाफ मीरपुर में खेले गए पहले टेस्ट में रबाडा ने ये बड़ी उपलब्धि हासिल की थी। उन्होंने मीरपुर टेस्ट की दोनों पारियों में कुल 9 विकेट अपनी झोली में डाले जिसका उन्हें ICC रैंकिंग में जबरदस्त फायदा हुआ है।

दरअसल, कगिसो रबाडा 30 अक्टूबर को जारी ICC की ताजा रैंकिंग में भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की बादशाहत खत्म करते हुए नंबर-1 टेस्ट गेंदबाज बन गए। वहीं, बुमराह दो स्थान नीचे खिसककर तीसरे पायदान पर आ गए। ऑस्ट्रेलिया के जोश हेजलवुड दूसरे स्थान पर हैं। 

टेस्ट में सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाले साउथ अफ्रीकी गेंदबाज

  • डेल स्टेन- 439
  • शॉन पोलाक- 421
  • मखाया एंटिनी- 390
  • एलन डोनाल्ड- 330
  • कगिसो रबाडा- 310

टेस्ट रैंकिंग में शीर्ष स्थान पर पहुंचने के कुछ देर बाद ही रबाडा ने एक और भारतीय गेंदबाज को बड़ा झटका दिया। बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे टेस्ट के दूसरे दिन रबाडा ने 2 विकेट चटकाते ही बड़ा कीर्तिमान रच दिया। रबाडा ने टेस्ट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में भारत के अनुभवी स्पिनर रवींद्र जडेजा को पीछे छोड़ दिया। रबाडा के नाम 66 टेस्ट मैचों की 119 पारियों में 310 विकेट हो गए हैं। वहीं, जडेजा ने 76 टेस्ट मैचों की 144 पारियों में 309 विकेट अपने नाम किए हैं।

रबाडा के पास अब दूसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन एक साथ 3 गेदबाजों को पछाड़ने का शानदार मौका होगा। अगर वह तीसरे दिन 2 विकेट लेने में सफल रहते हैं तो टेस्ट में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामलें में ब्रेट ली (310), जहीर खान (311) और इशांत शर्मा (311) को पीछे छोड़ देंगे। जिस शानदार फॉर्म में रबाडा इस समय हैं, उसे देखते हुए ये रिकॉर्ड बनना लगभग तय नजर आ रहा है। 

यह भी पढ़ें:

'हम अपनी पसंद की पिच नहीं बनवाते', मुंबई टेस्ट से पहले बोले टीम इंडिया के कोच

साउथ अफ्रीका ने रच दिया कीर्तिमान, पहली बार टेस्ट की एक पारी में जड़ दिए इतने छक्के

Latest Cricket News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement