Friday, December 19, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. केएल राहुल 45 रन बनाते ही रचेंगे नया इतिहास, सुनील गावस्कर का बहुत बड़ा कीर्तिमान होगा ध्वस्त

केएल राहुल 45 रन बनाते ही रचेंगे नया इतिहास, सुनील गावस्कर का बहुत बड़ा कीर्तिमान होगा ध्वस्त

भारत और इंग्लैंड के बीच जारी 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में केएल राहुल का बल्ला लगातार रन उगल रहा है। वह सीरीज में गिल के बाद दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं।

Written By: Vanson Soral @VansonSoral
Published : Jul 30, 2025 10:13 am IST, Updated : Jul 30, 2025 10:13 am IST
IND vs ENG KL Rahul- India TV Hindi
Image Source : GETTY केएल राहुल

KL Rahul in England: इंग्लैंड में भारतीय बल्लेबाज कमाल कर रहे हैं। इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में 4 मुकाबलों के बाद सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप-5 बल्लेबाजों में 4 भारतीय हैं। इनमें सलामी बल्लेबाज केएल राहुल कप्तान शुभमन गिल के बाद दूसरे पायदान पर हैं। गिल 4 मैचों में 722 रन बना चुके हैं जबकि केएल 500 से ज्यादा रन अब तक बना चुके हैं। अब उनके निशाने पर सुनील गावस्कर का बहुत बड़ा रिकॉर्ड है, जिसको तोड़ने के लिए उन्हें सिर्फ एक अर्धशतक पारी की दरकार है।

गावस्कर के रिकॉर्ड पर खतरा

दरअसल, भारत और इंग्लैंड के बीच 31 जुलाई से केनिंग्टन ओवल में 5वां और आखिरी टेस्ट मैच खेला जाएगा। इस मैच में केएल 45 रन बनाते ही सुनील गावस्कर को पछाड़ते हुए इंग्लैंड की धरती पर टेस्ट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय ओपनर बन जाएंगे। गावस्कर ने इंग्लैंड में 15 टेस्ट मैचों में 1152 रन बनाए थे, जबकि राहुल के नाम 12 टेस्ट मैचों में फिलहाल 1108 रन दर्ज हैं। मौजूदा फॉर्म को देखते हुए यह उम्मीद की जा रही है कि वह ओवल टेस्ट में यह रिकॉर्ड अपने नाम कर लेंगे। 

इंग्लैंड की सरजमीं पर टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय ओपनर

  • सुनील गावस्कर - 1152
  • केएल राहुल - 1108
  • विजय मर्चेंट - 527 
  • मुरली विजय - 428
  • रवि शास्त्री - 402

केएल रचेंगे इतिहास

केएल राहुल ने मौजूदा टेस्ट सीरीज की 8 पारियों में 63.88 के औसत से 511 रन बना चुके हैं, जिसमें 2 शतक और 2 अर्धशतक शामिल हैं। अब केएल के पास इंग्लैंड में चौथा सबसे सफल विदेशी ओपनर बनने का मौका है। 45 रन अपने खाते में जोड़ते ही वह साउथ अफ्रीका के ब्रूस मिचेल और गावस्कर को पछाड़ते ही वह इंग्लैंड की धरती पर टेस्ट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दुनिया के चौथे ओपनर बन जाएंगे। टॉप पर ऑस्ट्रेलिया के मार्क टेलर, दूसरे पर वेस्टइंडीज के गॉर्डन ग्रीनिज और तीसरे नंबर पर साउथ अफ्रीका ग्रीम स्मिथ हैं।

इंग्लैंड की धरती पर टेस्ट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले ओपनर

  • मार्क टेलर (ऑस्ट्रेलिया) - 1584 
  • गॉर्डन ग्रीनिज (वेस्टइंडीज) - 1570 
  • ग्रीम स्मिथ (साउथ अफ्रीका) - 1355 
  • सुनील गावस्कर (भारत) - 1152 
  • ब्रूस मिचेल (साउथ अफ्रीका) - 1141
  • केएल राहुल (भारत) - 1108 

यह भी पढ़ें:

T20I और ODI सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलियन टीम का ऐलान, पैट कमिंस की जगह ये धाकड़ खिलाड़ी बना कप्तान

NZ vs ZIM: कितने बजे शुरू होंगे टेस्ट मैच? भारत में ऐसे देख पाएंगे LIVE

Latest Cricket News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement