Friday, December 19, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. NZ vs ZIM: कितने बजे शुरू होंगे टेस्ट मैच? भारत में ऐसे देख पाएंगे LIVE

NZ vs ZIM: कितने बजे शुरू होंगे टेस्ट मैच? भारत में ऐसे देख पाएंगे LIVE

न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम जिम्बाब्वे दौरे पर है और टेस्ट सीरीज में मेजबान की चुनौती के लिए तैयार है। टेस्ट सीरीज में 2 मुकाबले खेले जाएंगे।

Written By: Vanson Soral @VansonSoral
Published : Jul 29, 2025 02:30 pm IST, Updated : Jul 29, 2025 02:33 pm IST
NZ vs ZIM- India TV Hindi
Image Source : GETTY न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम

Zimbabwe vs New Zealand: T20I ट्राई सीरीज के बाद अब न्यूजीलैंड की टीम जिम्बाब्वे दौरे पर टेस्ट सीरीज खेलने के लिए तैयार है। जिम्बाब्वे की टीम पिछले सात महीनों में पांच अलग-अलग टीमों के खिलाफ आठ टेस्ट मैच खेल चुकी है और अब न्यूजीलैंड के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेलने जा रही है। पिछले आठ मैचों में जिम्बाब्वे को सिर्फ एक मैच में जीत नसीब हुई है और एक ड्रॉ रहा है। वहीं, 6 मुकाबलों में हार का मुंह देखना पड़ा है। इसके बावजूद जिम्बाब्वे ने टेस्ट क्रिकेट में खुद को बेहतर करने की कोशिशें जारी रखीं हैं।

न्यूजीलैंड के खिलाफ कड़ी परीक्षा

न्यूजीलैंड के खिलाफ अब जिम्बाब्वे की कोशिश अपने घर में कड़ी टक्कर देने की होगी। सिकंदर रजा की टेस्ट टीम में वापसी से जिम्बाब्वे की बल्लेबाजी को मजबूती मिली है। शॉन विलियम्स पर पर सभी की नजरें होंगी, जो इस समय बेहतरीन फॉर्म में हैं। कीवी टीम भी जिम्बाब्वे को घर में कमतर आंकने की भूल नहीं करना चाहेगी।

न्यूजीलैंड देगी बेंच स्ट्रेंथ को मौका

न्यूजीलैंड की ओर से केन विलियमसन इस सीरीज में नहीं खेल रहे हैं क्योंकि वे 'द हंड्रेड' लीग में लंदन स्पिरिट के लिए खेल रहे होंगे। यह सीरीज वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप यानी WTC 2025-27 का हिस्सा नहीं है, इसलिए कीवी टीम अपने मुख्य खिलाड़ियों का कोर ग्रुप बनाए रखते हुए कुछ नए चेहरों को मौका दे रही है।

दोनों टीमों का स्क्वॉड

जिम्बाब्वे: क्रेग एर्विन (कप्तान), बेन कर्रन, तनुनुरवा माकोनी, निक वेल्च, ब्रायन बेनेट, रॉय काया, शॉन विलियम्स, सिकंदर रजा, विंसेंट मसाकेसा, क्लाइव मांडांडे, ताफाद्जवा त्सिगा, वेलिंगटन मसाकद्जा, तनाका चिवांगा, ट्रेवर गवांडू, ब्लेसिंग मुजरबानी, न्यूमैन न्यामुरी

न्यूजीलैंड: टॉम लैथम (कप्तान), हेनरी निकोल्स, विल यंग, रचिन रविंद्र, डेरिल मिचेल, माइकल ब्रैसवेल, मिचेल सैंटनर, नाथन स्मिथ, डेवोन कॉनवे, टॉम ब्लंडेल, विलियम ओ’रूर्क, एजाज पटेल, जैकब डफी, मैथ्यू फिशर, मैट हेनरी।

NZ vs ZIM टेस्ट सीरीज का फुल शेड्यूल 

पहला टेस्ट: 30 जुलाई से 3 अगस्त (दोपहर 1:30 बजे IST)

दूसरा टेस्ट: 7 अगस्त से 11 अगस्त (दोपहर 1:30 बजे IST)

वेन्यू: टेस्ट सीरीज के दोनों मैच बुलावायो के क्वींस स्पोर्ट्स क्लब में खेले जाएंगे।

लाइव टेलीकास्ट और स्ट्रीमिंग

भारत में इस सीरीज का टीवी पर प्रसारण नहीं होगा। हालांकि, Fancode ऐप और वेबसाइट पर दोनों टेस्ट मैचों की लाइव स्ट्रीमिंग उपलब्ध रहेगी।

Latest Cricket News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement