Tuesday, June 17, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. 32 साल के ओपनर ने WTC फाइनल के लिए ठोका दावा, इंग्लैंड में जड़ा धमाकेदार शतक

32 साल के ओपनर ने WTC फाइनल के लिए ठोका दावा, इंग्लैंड में जड़ा धमाकेदार शतक

ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका अगले महीने लॉर्ड्स में आमने-सामने होंगे। दोनों के बीच 11 जून से WTC फाइनल मुकाबला खेला जाएगा।

Written By: Vanson Soral @VansonSoral
Published : May 12, 2025 9:10 IST, Updated : May 12, 2025 9:10 IST
Marcus Harris
Image Source : GETTY मार्कस हैरिस

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला अगले महीने खेला जाना है, जिसमें ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका आमने-सामने होंगे। WTC फाइनल में ऑस्ट्रेलिया की नजर दूसरी बार खिताब पर कब्जा जमाने की होगी। वहीं, साउथ अफ्रीका पहली बार खिताब अपने नाम करना चाहेगी। WTC फाइनल 11 जून से 15 जून तक लॉर्ड्स में खेला जाएगा, जिसके लिए 32 साल के ओपनर ने दावा ठोका है। ऑस्ट्रेलिया के मार्कस हैरिस ने काउंटी चैंपियनशिप में शतक बनाकर वर्ल्ड WTC फाइनल के लिए अपना दावा मजबूत किया है। हैरिस ने नॉर्थम्पटन के काउंटी ग्राउंड में नॉर्थम्पटनशायर के खिलाफ चार दिवसीय मुकाबले में लंकाशायर की पहली पारी में 121 रनों की शानदार पारी खेली और सिलेक्टर्स का ध्यान अपनी तरफ खींचा। उन्होंने शतकीय पारी में 18 चौके जड़े।

सीजन के टॉप रन स्कोरर 

हैरिस का काउंटी सीजन 2025 का ये तीसरा शतक है।। वह काउंटी चैम्पियनशिप के डिवीजन टू 2025 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। उन्होंने 5 मैचों में 83.22 के शानदार औसत से 749 रन बनाए हैं। लंकाशायर के लिए दूसरी पारी में उन्होंने 43 रन बनाए। हालांकि, हैरिस के इस शानदार प्रदर्शन के बावजूद लंकाशायर की टीम नॉर्थम्पटनशायर से 70 रनों से हार गई।

गौरतलब है कि हैरिस ने 2022 की शुरुआत से ऑस्ट्रेलिया के लिए कोई टेस्ट मैच नहीं खेला है। उन्हें टीम का हिस्सा होने के बावजूद 2023 वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में नजरअंदाज कर दिया गया था। हालांकि, इस बार उन्हें मौका दिया जा सकता है क्योंकि पैट कमिंस की कप्तानी वाली टीम दो साल पहले ओवल में जीते गए WTC खिताब का बचाव करने के लिए हरसंभव कोशिश करेगी। 

सिलेक्टर्स के सामने बड़ा चैलेंज

ट्रेविस हेड ने ऑस्ट्रेलिया के हालिया श्रीलंका दौरे पर अनुभवी उस्मान ख्वाजा के साथ पारी का आगाज किया था, लेकिन उम्मीद है कि वह साउथ अफ्रीका के साथ होने वाले फाइनल में अपनी फेवरेट पॉजिशन नंबर 5 पर खेलने उतरेंगे। ऐसे में हैरिस के लिए टीम के दरवाजे खुल सकते हैं। हालांकि, हैरिस को युवा सैम कोंस्टास से कड़ी टक्कर मिलने की उम्मीद है। कोंस्टास को भारत के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर सीरीज के दौरान डेब्यू का मौका मिला था और उन्होंने अपनी बल्लेबाजी से काफी प्रभावित किया था। अब देखना दिलचस्प होगा कि सिलेक्टर्स कोंस्टास पर भरोसा जताते हैं या फिर शानदार फॉर्म में चल रहे हैरिस को मौका देते हैं।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement