
MI vs DC Dream 11 Prediction: मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच में आईपीएल 2025 सीजन का 63वां लीग मुकाबला खेला जाएगा, जिसपर सभी फैंस की नजरें टिकी हुईं हैं। मुंबई और दिल्ली कैपिटल्स की टीम में से कौन प्लेऑफ के लिए अपनी जगह को पक्का करेगी इस पर सभी का ध्यान है। मुंबई इंडियंस ने इस सीजन की शुरुआत अच्छी नहीं की थी, लेकिन बाद में उन्होंने शानदार कमबैक किया और अभी प्वाइंट्स टेबल में 12 मैचों में 14 अंकों के साथ चौथे नंबर पर हैं। वहीं दिल्ली कैपिटल्स टीम को लेकर बात की जाए तो उन्होंने भी 12 मैच खेले हैं, जिसमें उनके कुल 13 अंक हैं। हम आपको इस मुकाबले की संभावित Dream11 टीम के बारे में बताने जा रहे हैं।
चार बल्लेबाज और तीन गेंदबाजों को दें अपनी टीम में जगह
आईपीएल 2025 में मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच होने वाले मुकाबले की संभावित Dream11 टीम को लेकर बात की जाए तो उसमें आप विकेटकीपर के तौर पर केएल राहुल और रेयान रिकेल्टन को अपनी टीम में जगह दे सकते हैं। वहीं बल्लेबाजों के विकल्प में आप सूर्यकुमार यादव, रोहित शर्मा, तिलक वर्मा और ट्रिस्टन स्टब्स को शामिल कर सकते हैं। वहीं ऑलराउंडर के विकल्प में आप हार्दिक पांड्या के अलावा अक्षर पटेल को अपनी इस संभावित ड्रीम 11 टीम में जगह दे सकते हैं। प्रमुख गेंदबाजों के विकल्प में आप जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव और ट्रेंट बोल्ट को चुन सकते हैं। आप अपनी इस संभावित Dream11 में कप्तान सूर्यकुमार यादव को बना सकते हैं तो वहीं उपकप्तानी के लिए हार्दिक पांड्या को चुन सकते हैं, जिसमें दोनों ही प्लेयर्स का अब तक इस सीजन शानदार प्रदर्शन देखने को मिला है।
MI vs DC मैच की संभावित ड्रीम11 टीम
केएल राहुल, रेयान रिकेल्टन, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), रोहित शर्मा, तिलक वर्मा, ट्रिस्टन स्टब्स, हार्दिक पांड्या (उपकप्तान), अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव, ट्रेंट बोल्ट।
हेड टू हेड में मुंबई इंडियंस की टीम का पलड़ा भारी
दोनों टीमों के बीच आईपीएल में हेड टू हेड रिकॉर्ड को लेकर बात की जाए तो उसमें मुंबई इंडियंस की टीम का पलड़ा थोड़ा भारी दिखाई देता है। अब तक दोनों टीमों के बीच कुल 36 मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें से मुंबई इंडियंस की टीम ने जहां 20 मैचों में जीत हासिल की है तो वहीं दिल्ली कैपिटल्स की टीम 16 मुकाबलों को अपने नाम करने में कामयाब रही। वहीं दोनों टीमों के बीच वानखेड़े स्टेडियम में कुल 10 मैच खेले गए हैं और इसमें से मुंबई इंडियंस ने 7 मैचों को जीता है तो वहीं दिल्ली कैपिटल्स तीन मुकाबले जीतने में कामयाब रही है।
ये भी पढ़ें
चेन्नई की हार का सबसे बड़ा विलेन, पूरा सीजन निकला खाली
VIDEO: वैभव सूर्यवंशी ने मौका मिलते ही छू लिए धोनी के पैर, ये नहीं देखा तो कुछ नहीं देखा