Saturday, May 11, 2024
Advertisement

स्टार्क ने टेस्ट क्रिकेट में एक साथ 3 गेंदबाजों को छोड़ा पीछे, लिस्ट में 2 भारतीय; जानिए तीसरा कौन

मिचेल स्टार्क ने इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में शानदार गेंदबाजी की है। उन्होंने इसी के साथ टेस्ट क्रिकेट में एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है।

Govind Singh Written By: Govind Singh
Updated on: July 02, 2023 15:07 IST
Mitchell Starc- India TV Hindi
Image Source : GETTY Mitchell Starc

इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा एशेज टेस्ट खेला जा रहा है। इस मैच को जीतने के लिए ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को 371 रनों का टारगेट दिया। इंग्लैंड की टीम ने अभी तक 4 विकेट के नुकसान पर 114 रन बना लिए हैं। इस मैच में मिचेल स्टार्क ने शानदार गेंदबाजी की और सभी का दिल जीत लिया। उन्होंने बेहतरीन गेंदबाजी के दम पर दो भारतीय दिग्गज बॉलर्स को पीछे छोड़ दिया है। आइए जानते हैं, इसके बारे में। 

मिचेल स्टार्क ने किया कमाल 

मिचेल स्टार्क ने इंग्लैंड के खिलाफ पहली पारी में 3 विकेट अपने नाम किए। वहीं, दूसरी पारी में अभी तक वह 2 विकेट चटका चुके हैं। अब उनके 79 इंटरनेशनल टेस्ट मैचों में 315 विकेट हो चुके हैं। स्टार्क ने ऑस्ट्रेलिया के मिचेल जॉनसन को पीछे छोड़ दिया है। जॉनसन ने 73 टेस्ट मैचों में 313 विकेट अपने नाम किए थे। स्टार्क अपनी धारदार गेंदबाजी करने के लिए जाने जाते हैं। वह स्विंग में माहिर बॉलर हैं और दुनिया के किसी भी बल्लेबाजी आक्रमण को ध्वस्त कर सकें। 

ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे ज्यादा विकेट हासिल करने वाले गेंदबाज: 

शेन वॉर्न- 708 विकेट

ग्लेन मैक्ग्रा- 563 विकेट
नाथन लायन- 496 विकेट
डेनिस लिली- 355 विकेट
मिचेल स्टार्क- 315 विकेट
मिचेल जॉनसन- 313 विकेट

इन भारतीय बॉलर्स को किया पीछे

मिचेल स्टार्क के टेस्ट क्रिकेट में अब 315 विकेट हो गए हैं। उन्होंने भारत के ईशांत शर्मा और जहीर खान को पीछे छोड़ दिया है। ईशांत और जहीर दोनों गेंदबाजों ने टेस्ट क्रिकेट में 311 विकेट चटकाए हैं। जबकि ईशांत ने 105 टेस्ट और जहीर ने 92 टेस्ट मैच खेले हैं। 

ऑस्ट्रेलिया के लिए खेले तीनों फॉर्मेट 

मिचेल स्टार्क ने साल 2011 में ऑस्ट्रेलिया के लिए टेस्ट मैचों में डेब्यू किया था। तब से ही वह ऑस्ट्रेलियाई टीम की तेज गेंदबाजी आक्रमण की अहम धुरी बन गए हैं। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के लिए तीनों फॉर्मेट में क्रिकेट खेला है। स्टार्क ने 79 टेस्ट, 110 वनडे और 58 टी20 मैच खेले हैं। 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement