Wednesday, April 23, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल से पहले इस खिलाड़ी ने लिया रिटायरमेंट, अब नहीं खेलेगा वनडे क्रिकेट

चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल से पहले इस खिलाड़ी ने लिया रिटायरमेंट, अब नहीं खेलेगा वनडे क्रिकेट

बांग्लादेश के लिए चैंपियंस ट्रॉफी का ये सीजन काफी खराब रहा, टीम एक भी मैच नहीं जीत सकी। इस बीच मुशफिकुर रहीम ने वनडे क्रिकेट से रिटायरमेंट का ऐलान कर सभी को चौंका दिया है।

Written By: Pankaj Mishra @pankajplmishra
Published : Mar 05, 2025 23:32 IST, Updated : Mar 05, 2025 23:32 IST
mushfiqur rahim
Image Source : GETTY मुशफिकुर रहीम

Mushfiqur Rahim retirement: चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल 9 मार्च को दुबई क्रिकेट स्टेडियम पर खेला जाएगा। भारत और न्यूजीलैंड की टीमों ने फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है। जहां एक ओर टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को सेमीफाइनल में 4 विकेट से हराया, वहीं न्यूजीलैंड ने साउथ अफ्रीका को 50 से करारी मात दी। इससे पहले कि इस आईसीसी टूर्नामेंट का फाइनल हो, एक धाकड़ खिलाड़ी ने रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया है। हालांकि अभी उसने केवल वनडे क्रिकेट से ही रिटायरमेंट का ऐलान किया है। हम बात कर रहे हैं बांग्लादेश के बड़े खिलाड़ियों में शुमार मुशफिकुर रहीम की। 

मुशफिकुर रहीम ने वनडे क्रिकेट से लिया रिटायरमेंट

मुशफिकुर रहीम ने अब से कुछ ही देर पहले वनडे क्रिकेट से रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया है। सोशल मीडिया ने मुशफिकुर रहीम ने एक लंबी पोस्ट लिखकर इस बात की घोषणा की है। उन्होंने इंस्टाग्राम पर लिखा है कि वह आज से वनडे फॉर्मेट से संन्यास की घोषणा कर रहे हैं। उन्होंने आगे कहा कि भले ही हमारी उपलब्धियां विश्व स्तर पर ज्यादा नहीं रही हों, लेकिन एक बात तो तय है, जब भी उन्होंने अपने देश के लिए मैदान पर कदम रखा, पूरे समर्पण और ईमानदारी के साथ 100 फीसदी से ज्यादा दिया। उन्होंने कहा कि पिछले कुछ हफ्ते उनके लिए बहुत चुनौतीपूर्ण रहे। उन्हें एहसास हुआ है कि यही नियति है। इसके साथ ही उन्होंने कुरान की कुछ लाइनें का भी जिक्र किया है। आगे वे लिखते हैं कि अल्लाह माफ करे और सभी को नेक ईमान दे। अंत में उन्होंने अपने परिवार, दोस्तों और प्रशंसकों का तहे दिल से शुक्रिया अदा किया, जिनके लिए उन्होंने पिछले 19 सालों से क्रिकेट खेला है।

साल 2005 में किया था मुशफिकुर रहीम ने ​इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू

मुशफिकुर रहीम का लंबा क्रिकेट करियर रहा है। उन्होंने साल 2005 में टेस्ट डेब्यू के बाद साल 2006 में जिम्बाब्वे के खिलाफ वनडे डेब्यू किया था। कुछ ही वक्त के बाद वे बांग्लादेशी टीम के नियमित सदस्य बन गए। वनडे की बात करें तो उन्होंने अपनी टीम के लिए 274 वनडे मैच खेलकर 7795 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 9 शतक और 49 अर्धशतक लगाने का काम किया। इस फॉर्मेट में उनका औसत 36.42 का रहा है, वहीं वे 79.70 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते रहे हैं। उन्होंने अपना आखिरी वनडे मैच इसी साल की चैंपियंस ट्रॉफी में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला था। 

चैंपियंस ट्रॉफी में मुशफिकुर रहीम बना सके केवल दो ही रन

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में बांग्लादेश की टीम का सफर काफी खराब रहा। उनकी टीम एक भी मैच नहीं जीत पाई। पहले टीम इंडिया ने उन्हें हराया और इसके बाद न्यूजीलैंड ने भी पीट दिया। पाकिस्तान के खिलाफ होने वाला मुकाबला बारिश के कारण नहीं हो पाया। भारत के खिलाफ मुकाबले में वे अपना खाता नहीं खोल पाए और शून्य पर आउट हो गए थे, वहीं न्यूजीलैंड के खिलाफ उन्होंने केवल दो ही रन बनाए। हालांकि मुशफिकुर रहीम साल 2022 से अपनी टीम के लिए टी20 इंटरनेशनल मैच भी नहीं खेल रहे हैं। उन्होंने अपना आखिरी टेस्ट अक्टूबर 2024 में खेला था। 

यह भी पढ़ें 

Champions Trophy 2025 Final: भारत और न्यूजीलैंड के बीच होगी खिताबी भिड़ंत, ये रही तारीख और वेन्यू

डेविड मिलर ने ध्वस्त किया चैंपियंस ट्रॉफी का सबसे बड़ा कीर्तिमान, एक ही झटके में दो बल्लेबाजों को पटका

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement