Sunday, December 07, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. Asia Cup 2025: पाकिस्तान के लिए भारी ना पड़ जाए ये आंकड़ा, दुबई के मैदान पर पिछले 5 मैचों में ऐसा रहा है रिकॉर्ड

Asia Cup 2025: पाकिस्तान के लिए भारी ना पड़ जाए ये आंकड़ा, दुबई के मैदान पर पिछले 5 मैचों में ऐसा रहा है रिकॉर्ड

Asia Cup 2025: पाकिस्तान टीम एशिया कप 2025 में अपना पहला मुकाबला ओमान की टीम के खिलाफ दुबई के मैदान पर 12 सितंबर को खेलने उतरेगी। पाकिस्तानी टीम यहां पर पिछले 5 मैचों में से सिर्फ एक में जीत हासिल करने में कामयाब हुई है।

Written By: Abhishek Pandey @anupandey29
Published : Sep 12, 2025 10:09 am IST, Updated : Sep 12, 2025 10:09 am IST
Pakistan Cricket Team- India TV Hindi
Image Source : AP पाकिस्तान क्रिकेट टीम

एशिया कप 2025 में पाकिस्तान की टीम अपने अभियान की शुरुआत 12 सितंबर को ग्रुप-ए में ओमान के खिलाफ होने वाले मुकाबले के साथ करेगी। पाकिस्तानी टीम की कप्तान इस एशिया कप में सलमान अली आगा संभालते हुए नजर आएंगे जिसमें उनके सामने काफी बड़ी चुनौती रहने वाली है। पाकिस्तान ने एशिया कप में खेलने से पहले यूएई में ट्राई सीरीज खेली थी, जिसके सभी मुकाबले शारजाह के मैदान पर खेले गए थे और इसमें वह ट्रॉफी जीतने में कामयाब रहे थे, लेकिन अब उन्हें दुबई के मैदान पर अपना पहला मुकाबला एशिया कप में खेलना है, जिसमें उनके यहां पर पिछले 5 मैचों के रिकॉर्ड को देखा जाए तो काफी डराने वाले हैं।

पाकिस्तानी टीम ने दुबई में पिछले चार मैचों में किया हार का सामना

दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में पाकिस्तानी टीम का रिकॉर्ड टी20 इंटरनेशनल में देखा जाए तो उन्होंने यहां पर अब तक 32 मुकाबले खेले हैं, जिसमें से 18 को वह जहां जीतने में कामयाब हुए हैं तो वहीं 14 में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है। अब यदि पिछले पाकिस्तान टीम का दुबई के स्टेडियम में पिछले 5 टी20 मैचों के परिणाम को देखें तो उन्हें चार में जहां हार का सामना करना पड़ा है तो वहीं सिर्फ एक मैच को वह जीतने में कामयाब हुए हैं जो भारत के खिलाफ साल 2022 में एशिया कप में मिली जीत है। इन चार मैचों में से पाकिस्तान को एक-एक बार जहां ऑस्ट्रेलिया और भारत से हार का सामना करना पड़ा तो वहीं 2 मैचों में श्रीलंका की टीम उन्हें मात देने में कामयाब रही थी।

पहली बार ओमान की टीम के खिलाफ खेलेगी पाकिस्तानी टीम मुकाबला

टी20 इंटरनेशनल में पाकिस्तान की टीम पहली बार ओमान की टीम का सामना करेगी, ऐसे में वह इस मुकाबले को बिल्कुल भी हल्के में नहीं लेगी। टी20 वर्ल्ड कप 2024 में जब पाकिस्तान की टीम को यूएसए के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था तो उनकी काफी आलोचना भी हुई थी। वहीं इस मैच के जरिए पाकिस्तान की टीम 14 सितंबर को दुबई के ही मैदान पर भारत के खिलाफ होने वाले ग्रुप-ए के अपने दूसरे मैच की तैयारियों को भी परखना चाहेगी।

ये भी पढ़ें

बांग्लादेश ने पहली बार T20I क्रिकेट में इस टीम को चटाई धूल, 11 साल पुरानी हार का लिया बदला

नवाज ने हैट्रिक क्या ले ली? पाकिस्तानी कोच ने तारीफ में कर डाली भारी मिस्टेक; मुंह से निकाली ऐसी बात

Latest Cricket News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement