Sunday, June 15, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. भारत बनाम पाकिस्तान टेंशन का असर, अब केवल तीन ही मुकाबले खेल पाएंगी ये टीमें

भारत बनाम पाकिस्तान टेंशन का असर, अब केवल तीन ही मुकाबले खेल पाएंगी ये टीमें

PAK vs BAN Series: पाकिस्तान बनाम बांग्लादेश टी20 सीरीज के फाइनल शेड्यूल का ऐलान कर दिया गया है। हालांकि अब मैचों की संख्या कम करके तीन कर दी गई है।

Written By: Pankaj Mishra @pankajplmishra
Published : May 21, 2025 18:15 IST, Updated : May 21, 2025 18:15 IST
litton das
Image Source : GETTY लिटन दास

भारत और पाकिस्तान के बीच पिछले कुछ दिनों तक चली तनाव की स्थिति के कारण इसका असर क्रिकेट पर भी पड़ा है। जहां एक ओर आईपीएल को बीच में रोककर फिर से शुरू किया गया है, वहीं पीएसएल का भी ऐसा ही कुछ हाल रहा। अब सीजफायर के बाद दोनों देशों में क्रिकेट की वापसी हो गई है। हालांकि इतना जरूर है कि पाकिस्तानी ​क्रिकेट टीम जो कि पांच टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेलने जा रही थी, उसे कम करके अब केवल तीन मैचों का ही कर दिया गया है। सीरीज का आगाज 28 मई से होगा। 

पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच होगी तीन टी20 मैचों की सीरीज

बांग्लादेश क्रिकेट टीम पाकिस्तान के दौरे पर जाने वाली है। सीरीज का आगाज पहले 25 मई से होने वाला था। लेकिन अब पीएसएल का फाइनल ही 25 मई को होगा, इसलिए अब सीरीज को आगे खिसका दिया गया है। सीरीज का पहला मैच अब 28 मई होगा, वहीं तीन ही मुकाबले खेले जाएंगे। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड यानी पीसीबी की ओर से नए और संशोधित शेड्यूल का ऐलान कर दिया गया है। 28 मई से शुरू होने वाली तीन टी20 मैचों की सीरीज के सारे मैच लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में होंगे, हालांकि पहले ये सीरीज पांच मैचों की थी। 

तीसरी बार बदला गया है सीरीज का शेड्यूल

अगले साल यानी 2026 में टी20 विश्व कप का भी आयोजन होना है, पाकिस्तान और बांग्लादेश की टीम इसी की तैयारी में लगी हैं। ये तीन मैचों की सीरीज उसके लिए काफी अहम होने वाली है। मजे की बात ये है कि जब शुरू में इस सीरीज का कार्यक्रम तैयार किया गया था, तब इसमें तीन टी20 मैच और तीन वनडे शामिल किए गए थे। लेकिन बाद में इसमें बदलाव किया गया और वनडे को पूरी तरह से हटाकर पांच टी20 मैच कर दिए गए थे। लेकिन अब समय के अभाव के कारण इसे फिर से बदला गया है और इसे केवल तीन मैचों का कर ​दिया गया है। 

ये रहा सीरीज का पूरा शेड्यूल 

सीरीज का पहला मुकाबला 28 मई को होगा, इसके बाद दूसरा मैच 30 मई को खेला जाएगा। सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला एक जून को खेला जाना तय हुआ है। सभी मैच लाहौर में होंगे। पाकिस्तान की ओर से इस सीरीज के लिए 16 मैंबर की टीम का ऐलान कर दिया गया है। बाबर आजम, शाहीन अफरीदी और मोहम्मद रिजवान टीम में नहीं हैं। सलमान अली आगा को कप्तान और शादा​ब खान को उपकप्तान बनाया गया है। 

माइक हेसन के लिए होगी बतौर कोच पहली सीरीज

अभी हाल ही में पीसीबी ने माइक हेसन को टीम का नया हेड कोच बनाया गया है। हेसन के लिए पहली सीरीज होगी। हालांकि माइक हेसन केवल लिमिटेड यानी वनडे और टी20 इंटरनेशनल के लिए ही कोच रहेंगे। उनका टेस्ट से कोई वास्ता नहीं रहेगा। पता चला है कि बांग्लादेश की टीम 25 मई को पाकिस्तान पहुंचेंगी और 28 से सीरीज शुरू हो जाएगी। 

टी20 सीरीज के लिए पाकिस्तान क्रिकेट टीम: सलमान अली आगा (कप्तान), शादाब खान (उप-कप्तान), अबरार अहमद, फहीम अशरफ, फखर जमान, हारिस रऊफ, हसन अली, हसन नवाज, हुसैन तलत, खुशदिल शाह, मोहम्मद हारिस (विकेटकीपर), मोहम्मद वसीम जूनियर, मुहम्मद इरफान खान, नसीम शाह, साहिबजादा फरहान (विकेटकीपर), सैम अयूब। 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement