Wednesday, July 16, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. पृथ्वी शॉ छोड़ना चाहते हैं मुंबई की टीम का साथ, अब दूसरी टीम के लिए खेलेंगे घरेलू क्रिकेट

पृथ्वी शॉ छोड़ना चाहते हैं मुंबई की टीम का साथ, अब दूसरी टीम के लिए खेलेंगे घरेलू क्रिकेट

पृथ्वी शॉ को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है। उन्होंने मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन से NOC मांगी है। वह अब दूसरे राज्य से घरेलू क्रिकेट में खेलना चाहते हैं।

Written By: Hitesh Jha
Published : Jun 23, 2025 14:43 IST, Updated : Jun 23, 2025 14:43 IST
Prithvi Shaw
Image Source : GETTY पृथ्वी शॉ

पृथ्वी शॉ इन दिनों मुश्किल दौर से गुजर रहे हैं। खराब फिटनेस की वजह से उन्हें मुंबई की घरेलू टीम से बाहर किया गया था। वहीं वह आईपीएल के मेगा ऑक्शन में भी अनसोल्ड रहे थे। इस बीच पृथ्वी शॉ ने एक बड़ा फैसला लिया है। वह अब अगले साल घरेलू क्रिकेट में मुंबई की टीम के लिए खेलते हुए नहीं दिखेंगे। उन्होंने मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन से NOC की मांग की है। शॉ ने बताया है कि उन्हें तीन-चार राज्य से खेलने का ऑफर मिला है।

MCA अध्यक्ष ने पृथ्वी शॉ को लेकर दिया बड़ा बयान

क्रिकबज के हवाले से MCA के अध्यक्ष अभय प्रताप ने कहा कि उन्होंने हमसे NOC मांगी है और हम जल्द ही इस पर निर्णय लेंगे। पिछले अक्टूबर में MCA की सिलेक्‍शन कमेटी ने फैसला किया था कि अगर शॉ को फिर से मुंबई की टीम के लिए खेलना है, तो उन्हें अपनी फिटेनस पर ध्यान देना होगा और वजन भी कम करना होगा। बोर्ड ने उनके एक फिटनेस प्लान भी तैयार किया था फिर भी शॉ के फिटनेस में कोई सुधार नहीं हुआ, जिस वजह से उनको दिसंबर 2024 में खेले गए विजय हजारे ट्रॉफी में भी खेलने का मौका नहीं मिला।

टीम इंडिया के लिए खेल चुके हैं पृथ्वी शॉ

पृथ्वी शॉ ने 2018 में भारतीय टीम के लिए डेब्यू किया था। उन्हें भारत का उभरता हुआ सितारा माना जा रहा था, लेकिन वह टीम की उम्मीदों पर खड़े नहीं उतर सके। जिस वजह से उन्हें टीम इंडिया से बाहर कर दिया गया। शॉ ने भारत के लिए अब तक 5 टेस्ट, वनडे और 1 T20I मैच खेले हैं। पृथ्वी ने भारत में अपना आखिरी लिस्ट-ए मैच साल 2022 के विजय हजारे ट्रॉफी में खेला था। उन्होंने पिछले घरेलू सत्र में इंग्लिश काउंटी टीम नॉर्थेम्पटनशायर के लिए वनडे कप मुकाबले खेले थे, जहां उन्होंने पांच पारियों में 218 रन बनाए।

पृथ्वी शॉ ने MCA को लिखे अपने पत्र में कहा कि करियर के इस मोड़ पर मुझे एक अन्य स्टेट एसोसिएशन की ओर से पेशेवर क्रिकेट खेलने का बेहतर मौका मिला है। मुझे विश्वास है कि इससे मैं एक क्रिकेटर के रूप में और विकसित और प्रगति कर पाऊंगा। इसके मद्देनजर, मैं आपसे विनम्र अनुरोध करता हूं कि मुझे अनापत्ति प्रमाण पत्र (NOC) जारी करें, जिससे मैं आगामी घरेलू सत्र में आधिकारिक तौर पर नए स्टेट एसोसिएशन का प्रतिनिधित्व कर सकूं।

यह भी पढ़ें

इंग्लैंड में पिकनिक मनाने गए हैं ये भारतीय खिलाड़ी! प्लेइंग इलेवन में शामिल होकर किया टीम का बंटाधार

टेस्ट के बाद होगी वनडे सीरीज, अब ODI स्क्वाड का हुआ ऐलान; इन प्लेयर्स की अचानक वापसी

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement