Thursday, February 06, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. रोहित, गेल और बाबर के रिकॉर्ड पर खतरा, सूर्या के पास एक झटके में 7 बल्लेबाजों को पछाड़ने का मौका

रोहित, गेल और बाबर के रिकॉर्ड पर खतरा, सूर्या के पास एक झटके में 7 बल्लेबाजों को पछाड़ने का मौका

इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की T20I सीरीज का आज यानी 22 जनवरी से कोलकाता में आगाज होगा। इस सीरीज में सभी की निगाहें कप्तान सूर्यकुमार यादव पर टिकी होंगी।

Written By: Vanson Soral @VansonSoral
Published : Jan 22, 2025 9:08 IST, Updated : Jan 22, 2025 9:08 IST
IND vs ENG
Image Source : GETTY सूर्यकुमार यादव

IND vs ENG: इंतजार की घड़ी खत्म हो चुकी है। जिस दिन का फैंस का बेसब्री से इंतजार था वो आ चुका है। भारत और इंग्लैंड के बीच कोलकाता में आज शाम 7 बजे से मुकाबला होने जा रहा है। T20I सीरीज के पहले मैच में दोनों ही टीमों की कोशिश जीत दर्ज करने की होगी। 5 मैचों की इस सीरीज में टीम इंडिया की कमान सूर्यकुमार यादव के हाथों में होगी जबकि इंग्लैंड की कप्तानी जोस बटलर करेंगे। दोनों ही कप्तान अपनी टीम के धाकड़ बल्लेबाज हैं, जिनके कंधो पर रन बनाने की सबसे ज्यादा जिम्मेदारी होगी। सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में टीम इंडिया घर में शानदार प्रदर्शन कर रही है और इस बार भी उनकी कोशिश अपनी टीम की जीत में अहम योगदान देने की होगी।

इंग्लैंड के खिलाफ शानदार रिकॉर्ड

सूर्यकुमार यादव डेब्यू के बाद से T20I क्रिकेट में शानदार फॉर्म में हैं और वह अकेले किसी भी टीम की गेंदबाजी को नेस्तानाबूत करने का माद्दा रखते हैं। ऐसे में इंग्लिश गेंदबाजों को सूर्या से बचकर रहना होगा। इस दौरान सूर्या के पास शानदार रिकॉर्ड बनाने का भी मौका होगा। सूर्या ने मार्च 2021 में T20I डेब्यू किया था और तब से वह 78 T20I मैचों में 40 से ज्यादा के औसत और 167 से ज्यादा के स्ट्राइक रेट से 2570 रन बना चुके हैं। इसमें 4 शतक और 1 अर्धशतक भी शामिल हैं। इंग्लैंड के खिलाफ भी सूर्या का रिकॉर्ड शानदार है। उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ 8 मैचों की 7 पारियों में 45.85 के औसत और करीब 180 के स्ट्राइक रेट से 321 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 1 शतक और 1 अर्धशतक निकला है।

सभी बल्लेबाजों को पीछे छोड़ने का मौका

अगर सूर्या इंग्लैंड के खिलाफ आगामी 5 मैचों की सीरीज में एक शतक जड़ने में कामयाब हो जाते हैं तो वह नया कीर्तिमान रच देंगे। इंग्लैंड के खिलाफ T20I में अब तक 8 बल्लेबाजों ने शतक जड़ा है। इनमें रोहित शर्मा, बाबर आजम, क्रिस गेल, आरोन फिंच, रोवमेन पॉवेल, ग्लेन मैक्सवेल, केएल राहुल और सूर्यकुमार यादव शामिल हैं। अगर सूर्या एक और शतक जड़ देते हैं तो वह क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट में दुनिया के 7 धाकड़ बल्लेबाजों को पछाड़ते हुए इंग्लैंड के खिलाफ सबसे ज्यादा T20I शतक जड़ने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बन जाएंगे। यही नहीं, वह शतकीय पारी की मदद से इंग्लैंड के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने के मामलें में गेल (422 रन) समेत 8 खिलाड़ियों से आगे निकल जाएंगे। इसके लिए उन्हें सिर्फ 102 रनों की दरकार होगी। 

यह भी पढ़ें:

IND v ENG T20I सीरीज में टूट सकते हैं कई बड़े कीर्तिमान, सूर्या-अर्शदीप के पास इतिहास रचने का मौका

डेब्यू मैच में हैट्रिक लेकर मचाया तहलका, 5 रन देकर झटके 5 विकेट, भारत ने महज 2.5 ओवर में जीता मैच

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement