Wednesday, June 18, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. RCB के लिए आई अच्छी खबर, ये 2 धाकड़ विदेशी खिलाड़ी सीजन के बाकी बचे मुकाबलों के लिए टीम से जुड़े

RCB के लिए आई अच्छी खबर, ये 2 धाकड़ विदेशी खिलाड़ी सीजन के बाकी बचे मुकाबलों के लिए टीम से जुड़े

IPL 2025: आईपीएल 2025 सीजन के बाकी बचे मैचों की शुरुआत 17 मई से होगी, जिसमें कई विदेशी खिलाड़ी जो अपने घर लौट गए थे, उसमें से कुछ वापस लौट आए हैं।

Written By: Abhishek Pandey @anupandey29
Published : May 15, 2025 7:08 IST, Updated : May 15, 2025 7:08 IST
Romario Shepherd
Image Source : AP रोमारियो शेफर्ड

इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन के बाकी बचे लीग स्टेज के 13 मुकाबले और प्लेऑफ मैचों की शुरुआत 17 मई से होगी। भारत और पाकिस्तान के बीच बॉर्डर पर बढ़ते तनाव को देखते हुए 9 मई को आईपीएल 2025 को एक हफ्ते के लिए सस्पेंड कर दिया गया था, जिसके बाद गवर्निंग काउंसिल ने हालात सामान्य होने के बाद नए शेड्यूल का ऐलान कर दिया है। वहीं आईपीएल सस्पेंड होने के बाद अधिकतर विदेशी खिलाड़ी अपने देश वापस लौट गए थे, जिसमें से कुछ जहां अब नहीं आ रहे हैं, तो वहीं कई का लौटना शुरू हो गया है, जिसमें आरसीबी की टीम के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है।

शेफर्ड और लिविंगस्टन आरसीबी की टीम से जुड़े

आईपीएल 2025 के सीजन में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु टीम का प्रदर्शन काफी शानदार देखने को मिला है, जिसमें उन्होंने 11 मैचों में से 8 में जीत हासिल की है तो वहीं सिर्फ तीन मुकाबलों में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है। ऐसे में उन्हें प्लेऑफ में अपनी जगह को पक्का करने के लिए बाकी बचे तीन मुकाबलों में सिर्फ एक मैच और जीतना होगा। वहीं इसी आरसीबी के लिए एक जो अच्छी खबर सामने आई है वह उनके 2 धाकड़ खिलाड़ी रोमारियो शेफर्ड और लियम लिविंग्सटन वापस टीम के साथ जुड़ गए हैं। रोमारियो शेफर्ड के साथ कोलकाता नाइट राइडर्स टीम के खिलाड़ी सुनील नारायण और उनके मेंटर ड्वेन ब्रावो भी वापस लौट आए हैं। रोमारियो शेफर्ड को वेस्टइंडीज और इंग्लैंड के बीच होने वाली 29 मई से वनडे सीरीज के लिए विंडीज टीम में जगह मिली है, जिस दिन से आईपीएल के प्लेऑफ मैचों की शुरुआत होगी, जिसमें अभी तक क्रिकेट वेस्टइंडीज ने इस बात को लेकर जानकारी नहीं दी है कि उनके खिलाड़ी आईपीएल को बीच में छोड़कर वापस लौटेंगे या नहीं।

आरसीबी को आखिरी तीन लीग स्टेज मुकाबलों में इन टीमों का करना है सामना

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम को आईपीएल 2025 के सामने आए नए शेड्यूल के अनुसार आखिरी तीन लीग स्टेज के मैचों में केकेआर, सनराइजर्स हैदराबाद और लखनऊ सुपर जाएंट्स की टीम का सामना करना है। इसमें उन्हें 17 मई को जहां केकेआर के खिलाफ मैच खेलना है तो वहीं 23 मई को उनका सामना सनराइजर्स हैदराबाद से होगा जबकि 27 मई को आरसीबी की टीम लखनऊ सुपर जाएंट्स के खिलाफ इस सीजन का अपना आखिरी लीग स्टेज मैच खेलने मैदान पर उतरेगी।

ये भी पढ़ें

IND vs ENG: इंग्लैंड की धरती पर इतने भारतीय कर चुके टेस्ट में कप्तानी, इस बार होगा नया कप्तान?

IPL 2025 के लिए BCCI को बदलना पड़ा ये बड़ा नियम, अब ले लिया गया ऐसा फैसला

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement