Friday, December 19, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. रोहित शर्मा के संन्यास पर सचिन तेंदुलकर का पहला रिएक्शन आया सामने, तारीफ में खोला दिल

रोहित शर्मा के संन्यास पर सचिन तेंदुलकर का पहला रिएक्शन आया सामने, तारीफ में खोला दिल

Rohit Sharma: महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने रोहित शर्मा को उनके भारतीय क्रिकेट में दिए गए योगदान के लिए सराहा है।

Written By: Govind Singh @GovindS48617417
Published : May 08, 2025 05:27 pm IST, Updated : May 08, 2025 05:27 pm IST
सचिन तेंदुलकर और रोहित शर्मा- India TV Hindi
Image Source : GETTY सचिन तेंदुलकर और रोहित शर्मा

Sachin Tneulkar On Rohit Sharma Retirement: भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज रोहित शर्मा ने टेस्ट क्रिकेट से अचानक संन्यास लेकर सभी को चौंका दिया। उन्होंने यह फैसला ऐसे समय में लिया है, जब आईपीएल 2025 के बाद भारतीय टीम को इंग्लैंड दौरे पर पांच टेस्ट मैचों की सीरीज खेलने के लिए जाना है। रोहित पिछले कुछ समय से बहुत ही खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं और उनके बल्ले से रन निकला मुश्किल हो गए थे। अब उनके संन्यास पर सचिन तेंदुलकर का पहला रिएक्शन सामने आया है।

सचिन ने रोहित की तारीफ की

सचिन तेंदुलकर ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि मुझे याद है कि 2013 में ईडन गार्डन्स में मैंने तुम्हें टेस्ट कैप पहनाई थी और फिर दूसरे दिन वानखेड़े स्टेडियम की बालकनी में तुम्हारे साथ खड़ा था। तुम्हारा सफर बहुत शानदार रहा है। तुमने एक खिलाड़ी और एक कप्तान के तौर पर भारतीय क्रिकेट को अपना सर्वश्रेष्ठ दिया है।  रोहित तुम्हारे टेस्ट करियर के लिए बहुत-बहुत बधाई और आगे के लिए शुभकामनाएं।

करियर के शुरुआती दोनों टेस्ट मैचों में लगाया था शतक

रोहित शर्मा ने साल 2013 में वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू किया था। तब वेस्टइंडीज की टीम दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेलने के लिए भारत आई थी। यह महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर की आखिरी टेस्ट सीरीज भी थी। रोहित ने अपने टेस्ट करियर के शुरुआती दोनों टेस्ट मुकाबलों में शतक लगाया था।

भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट में बनाए 4000 से ज्यादा रन

रोहित शर्मा ने भारत के लिए 24 टेस्ट मैचों में कप्तानी की जिम्मेदारी संभाली, जिसमें से 12 में भारत ने जीत दर्ज की और 9 मैचों में टीम को हार का सामना करना पड़ा। इसके अलावा तीन टेस्ट मैच ड्रॉ भी रहे। उन्होंने बल्ले से भी अच्छा प्रदर्शन किया और भारतीय टीम के लिए 67 टेस्ट मैचों में कुल 4301 रन बनाए, जिसमें उनके बल्ले से 12 शतक और 18 अर्धशतक निकले।

Latest Cricket News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement