
Shubman Gill Record: शुभमन गिल ने टेस्ट में भारतीय टीम की कप्तानी संभालते ही शानदार शतक ठोक दिया। उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ लीड्स में करीब करीब डेढ़ सौ रन बना दिए, लेकिन दूसरी पारी में वे नाकाम रहे। दूसरी पारी में वे दहाई का आंकड़ा भी पार नहीं कर पाए। हालांकि इसके बाद भी उन्होंने भारत के दिग्गज बल्लेबाजों में शुमार सुनील गावस्कर को पीछे कर दिया है। हम जिस रिकॉर्ड की बात कर रहे हैं, उसमें विराट कोहली ही अभी पहले नंबर पर हैं और शायद आने वाले कुछ और साल तक वही पहले नंबर पर बने रहेंगे।
टेस्ट कप्तान बनने के बाद पहले मुकाबले में सबसे ज्यादा रन
दरअसल भारतीय टेस्ट कप्तान के तौर पर पहले मैच में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड विराट कोहली के नाम है। टेस्ट में कप्तानी संभालते ही पहले मुकाबले में कोहली ने 256 रन बना दिए थे। उन्होंने मैच की पहली पारी में 115 और दूसरी में 141 रन बनाए थे। इसके बाद दूसरे नंबर पर विजय हजारे हैं। उन्होंने टेस्ट कप्तान बनने के बाद पहले मुकाबले में 164 रन बनाए थे। विजय हजारे को एक ही पारी खेलने के लिए मिली थी, इसी में उन्होंने इतने रन बनाए थे। इसके बाद अब तीसरे नंबर पर शुभमन गिल आ गए हैं। इंग्लैंड के खिलाफ दोनों पारियों में कुल मिलाकर शुभमन ने 155 रन ही बनाए हैं। पहली पारी में उन्होंने 147 रन बनाए थे, लेकिन दूसरी पारी में केवल आठ ही रन बना सके।
सुनील गावस्कर तो चौथे नंबर पर जाना पड़ा
भारत के दिग्गज बल्लेबाजों में से एक और पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर अब तीसरे से चौथे नंबर पर चले गए हैं, ऐसा इसलिए क्योंकि शुभमन गिल उनसे आगे निकल गए हैं। सुनील गावस्कर ने टेस्ट कप्तान बनने के बाद अपने पहले मैच में 151 रन बनाए थे। पहली पारी में उन्होंने 116 रन बनाए और दूसरी पारी में 35 रन बनाकर वे नाबाद लौटे थे। दिलीप वेंगसरकर की बात की जाए तो उन्होंने कप्तान के तौर पर पहले टेस्ट में 112 रन बनाए थे। वे मैच की पहली पारी में तो केवल 10 रन बनाकर आउट हो गए, लेकिन उसी मैच की दूसरी पारी में उन्होंने 102 रन बना दिए थे।
क्या टीम को इंडिया को जीत दिला पाएंगे शुभमन
ये तो रही रनों और शतकों की बात, लेकिन इससे भी बड़ी बात होगी, अगर शुभमन गिल टीम इंडिया को जीत दिलाने में कामयाब होते हैं। शुभमन गिल के लिए सबसे बड़ी चुनौती यही है। अभी मैच में दो दिन बाकी हैं, लेकिन भारत मैच जीतते हुए तो नजर नहीं आ रहा है। हां, अगर इंग्लैंड की टीम काफी खराब खेल जाए तो भले भारत के लिए संभावना बन सकती है। अब देखना होगा कि शुभमन गिल कप्तान के तौर पर पहला टेस्ट में जीत पाते हैं या फिर उन्हें हार का मुंह देखना पड़ता है।