Sunday, December 28, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. शुभमन गिल बन गए नंबर वन कप्तान, इस साल सभी को पछाड़ा

शुभमन गिल बन गए नंबर वन कप्तान, इस साल सभी को पछाड़ा

इस साल आईपीएल में कप्तान के तौर पर सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज शुभमन​ गिल हैं। हालांकि सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज साई सुदर्शन हैं, जो गुजरात टाइटंस के लिए ही खेलते हैं।

Written By: Pankaj Mishra @pankajplmishra
Published : Apr 28, 2025 09:53 pm IST, Updated : Apr 28, 2025 09:53 pm IST
shubman gill- India TV Hindi
Image Source : PTI शुभमन गिल

शुभमन गिल की कप्तानी में इस बार गुजरात की टीम कमाल का खेल दिखा रही है। टीम ने भले ही अभी तक आधिकारिक तौर पर प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की ना की हो, लेकिन अब कोई आश्चर्य ही उसे इससे रोक सकता है। खास तौर पर गुजरात के टॉप 3 बल्लेबाज जिस तरह का प्रदर्शन कर रहे हैं, वही इस टीम का जीत का मंत्र है। इस बीच शुभमन गिल ने एक बार फिर से अपनी टीम के लिए कमाल की पारी खेली और यही वजह रही कि राजस्थान के खिलाफ टीम ने 200 से ज्यादा रन बना ​दिए। अब शुभमन गिल इस साल के नंबर वन कप्तान भी बन गए हैं। 

शुभमन गिल ने कप्तान के तौर पर इस साल बनाए हैं सबसे ज्यादा रन

इस साल के आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज तो साई सुदर्शन हैं, जो गुजरात के लिए खेल रहे हैं और टीम के लिए ओपनिंग की जिम्मेदारी निभा रहे हैं। लेकिन बतौर कप्तान अगर सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज की बात की जाए तो वे शुभमन गिल हैं। उन्होंने अब तक 9 मैच खेलकर 389 रन बना लिए हैं। शुभमन गिल इस वक्त 48.62 के औसत और 156.22 के स्ट्राइक रेट से रन बना रहे हैं। वे अब तक शतक तो नहीं लगा पाए हैं, लेकिन चार अर्धशतक वे जमा चुके हैं। 

दो बार शतक से चूके शुभमन गिल

शुभमन गिल ने पिछले ही मुकाबले में केकेआर के खिलाफ 90 रनों की शानदार पारी खेली थी, लेकिन वे शतक से चूक गए थे। अब राजस्थान के खिलाफ सोमवार को उन्होंने 50 बॉल पर 84 रन बनाए। इसमें पांच चौके और चार छक्के शामिल रहे। शुभमन गिल तो कप्तान के तौर पर सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं, लेकिन इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर कौन है। वे हैं श्रेयस अय्यर। श्रेयस इस बार पंजाब किंग्स की कप्तानी कर रहे हैं। उन्होंने अब तक 9 मैच खेलकर 288 रन बनाए हैं। यानी पहले और दूसरे नंबर के कप्तान के बीच काफी अंतर है। अगर शुभमन गिल का यही फार्म जारी रहा तो वे ऑरेंज कैप जीत पाएंगे कि नहीं, ये कहना तो मुश्किल है, लेकिन कप्तान के तौर पर वे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज जरूर बन सकते हैं। देखना होगा कि आने वाले मैचों में वे कैसा प्रदर्शन करते हैं और टीम क्या इस बार फिर से आईपीएल चैंपियन बनेगी, इस पर भी नजर रहेगी।

Latest Cricket News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement