Tuesday, December 09, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. इन 3 प्लेयर्स ने इंग्लैंड दौरे पर मचाया धमाल, एशिया कप 2025 के लिए भी मिल सकती है जगह

इन 3 प्लेयर्स ने इंग्लैंड दौरे पर मचाया धमाल, एशिया कप 2025 के लिए भी मिल सकती है जगह

एशिया कप 2025 की शुरुआत 9 सितंबर से हो रही है। अब आगामी टूर्नामेंट में इंग्लैंड दौरे पर अच्छा प्रदर्शन करने वाले कई प्लेयर्स को मौका मिल सकता है।

Written By: Govind Singh @GovindS48617417
Published : Aug 05, 2025 10:01 pm IST, Updated : Aug 05, 2025 10:01 pm IST
yashasvi jaiswal- India TV Hindi
Image Source : GETTY यशस्वी जायसवाल और शुभमन गिल

भारतीय टीम का इंग्लैंड दौरा खत्म हो चुका है, जहां सीरीज 2-2 से बराबर रही है। इंग्लैंड दौरे पर शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल और साई सुदर्शन ने अच्छा प्रदर्शन किया। गिल और जायसवाल ने सीरीज बराबर करने में अहम भूमिका अदा की। पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक ये प्लेयर्स एशिया कप 2025 के लिए भारतीय स्क्वाड में जगह बनाने की रेस में शामिल हैं।

सेलेक्टर्स ने अभी खुले रखे हैं सभी विकल्प

शुभमन गिल और यशस्वी जायसवाल पिछले कुछ समय से भारतीय टी20 टीम से बाहर हैं। अब डेढ़ महीने लंबी टेस्ट सीरीज के बाद ये दोनों एशिया कप के लिए उपलब्ध हो सकते हैं। बीसीसीआई के सूत्रों के अनुसार सेलेक्टर्स ने सभी विकल्प खुले रखे हैं। इस बात की संभावना है कि एशिया कप 2025 के लिए भारतीय स्क्वाड का चयन अगस्त के तीसरे हफ्ते में हो सकता है, क्योंकि एशिया कप 2025 की शुरुआत 9 सितंबर से हो रही है।

तीनों प्लेयर्स को मिल सकती है जगह

बीसीसीआई के एक सूत्र ने नाम जाहिर नहीं करने की शर्त पर बताया कि पांच हफ्ते का ब्रेक है और क्रिकेट नहीं होने के कारण संजू सैमसन और अभिषेक शर्मा के शानदार प्रदर्शन के बावजूद इन तीनों को टी20 टीम में जगह मिलनी चाहिए। एशिया कप में 21 दिनों में अगर कोई फाइनल तक खेलता है तो छह टी20 मैच होंगे। एशिया कप के लिए 17 सदस्यीय टीम को चुनने की अनुमति मिलने के बाद सेलेक्टर्स सभी विकल्पों पर सावधानी से विचार करेंगे।

यूएई की धरती पर होगा एशिया कप 2025

एशिया कप 2025 का आयोजन यूएई की धरती पर होना है और टी20 वर्ल्ड कप को ध्यान में रखते हुए यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल और साई सुदर्शन टॉप ऑर्डर के बेहतरीन प्लेयर्स हो सकते हैं। अभी भारत के लिए टी20 टीम में ओपनिंग की जिम्मेदारी अभिषेक शर्मा और संजू सैमसन निभा रहे हैं।

शुभमन गिल ने बनाए थे सबसे ज्यादा रन

शुभमन गिल इंग्लैंड के खिलाफ जारी टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले प्लेयर रहे हैं। उन्होंने पांच टेस्ट मैचों में कुल 754 रन बनाए, जिसमें उनके बल्ले से चार शतक निकले। वहीं यशस्वी जायसवाल ने 411 रन बनाए और दो शतक जड़े। दूसरी तरफ साई सुदर्शन ने अपना डेब्यू इंग्लैंड दौरे पर ही किया और उन्होंने तीन मैचों में कुल 140 रन बनाए।

(Input: PTI)

यह भी पढ़ें:

पूरी टेस्ट सीरीज में बेंच पर बैठे रहे ये 3 भारतीय प्लेयर्स, कप्तान शुभमन गिल ने नहीं दिया एक मौका

भारतीय खिलाड़ी को मिला इम्पैक्ट प्लेयर ऑफ द सीरीज का अवॉर्ड, रवींद्र जडेजा खुश होकर बोले- आ जा बेटे

Latest Cricket News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement