Sunday, December 07, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. भारतीय खिलाड़ी को मिला इम्पैक्ट प्लेयर ऑफ द सीरीज का अवॉर्ड, रवींद्र जडेजा खुश होकर बोले- आ जा बेटे

भारतीय खिलाड़ी को मिला इम्पैक्ट प्लेयर ऑफ द सीरीज का अवॉर्ड, रवींद्र जडेजा खुश होकर बोले- आ जा बेटे

वॉशिंगटन सुंदर ने इंग्लैंड दौरे पर अच्छा खेल दिखाया है और टीम के लिए मैच विनर बनकर उभरे हैं। उन्होंने अच्छी गेंदबाजी और बल्लेबाजी की है।

Written By: Govind Singh @GovindS48617417
Published : Aug 05, 2025 08:08 pm IST, Updated : Aug 05, 2025 08:13 pm IST
washington sundar- India TV Hindi
Image Source : GETTY वॉशिंगटन सुंदर और रवींद्र जडेजा

भारतीय टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ पांचवां टेस्ट मैच 6 रनों से अपने नाम कर लिया और इसी के साथ टीम ने सीरीज में 2-2 से बराबरी हासिल कर ली। टेस्ट सीरीज में भारतीय टीम के लिए शुभमन गिल, केएल राहुल, वॉशिंगटन सुंदर, रवींद्र जडेजा और मोहम्मद सिराज ने कमाल का प्रदर्शन किया। ये सभी प्लेयर्स अपने खेल से प्रभावित करने में सफल रहे। अब भारतीय ड्रेसिंग रूम में स्टार ऑलराउंडर सुंदर को इम्पैक्ट प्लेयर ऑफ द सीरीज का अवॉर्ड मिला है।

रवींद्र जडेजा ने सुंदर को दिया अवॉर्ड

बीसीसीआई ने अपनी बेवसाइट पर एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें रवींद्र जडेजा वॉशिंगटन सुंदर को अवॉर्ड देते हुए कहते हैं कि वॉशिंगटन ये ले, आ जा बेटे। इस पर ड्रेसिंग रूम में मौजूद सभी लोग तालियां बजाते हैं। फिर सुंदर कहते हैं कि इंग्लैंड में चार मैच खेलकर अच्छा लगा। मैं हमेशा यहां अच्छा प्रदर्शन करना चाहता था। एक टीम के रूप में हमने हर दिन यही सोचकर खेला। जो ऊर्जा थी खासकर फील्डिंग में, हम हमेशा एक दूसरे के लिए खड़े थे। इस सभी के लिए धन्यवाद।

सुंदर ने किया दमदार प्रदर्शन

वॉशिंगटन सुंदर ने इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में अपनी बल्लेबाजी से सभी का दिल जीता। उन्होंने सीरीज के चार मैचों में कुल 284 रन बनाए, जिसमें एक शतक शामिल रहा। उन्होंने यह शतक चौथे टेस्ट में लगाया था और उनकी वजह से ही टीम मैच ड्रॉ करवाने में सफल हो पाई। वहीं गेंदबाजी करते हुए उन्होंने 7 विकेट हासिल किए।

सिराज ने की दमदार गेंदबाजी

पांचवें टेस्ट मैच में भारतीय टीम ने इंग्लैंड को जीतने के लिए 374 रनों का टारगेट दिया था, जिसके जवाब में इंग्लैंड की टीम 367 रन बना सकी और मुकाबला 6 रनों से हार गई। भारत के लिए प्रसिद्ध कृष्णा और मोहम्मद सिराज ने कतिलाना गेंदबाजी का नमूना पेश किया। इन दोनों बॉलर्स के आगे अंग्रेज बल्लेबाज टिक नहीं पाए। जो रूट और हैरी ब्रूक ने शतक जरूर लगाए, लेकिन ये खिलाड़ी इंग्लैंड को जीत नहीं दिला पाए। कृष्णा ने 8 विकेट और सिराज ने 9 विकेट अपने नाम किए। सिराज को दमदार खेल के लिए प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड दिया गया।

यह भी पढ़ें:

सचिन तेंदुलकर के वर्ल्ड रिकॉर्ड के पीछे पड़े जो रूट, अब चकनाचूर करने से सिर्फ इतने रन हैं दूर

इंग्लैंड के हारते ही टूटा इस खिलाड़ी का भी सपना, बड़ा रिकॉर्ड बनाने से बाल- बाल चूका

Latest Cricket News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement