Joe Root Test Runs: भारत के खिलाफ जारी टेस्ट सीरीज में जो रूट ने कमाल का प्रदर्शन किया है और सीरीज में दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे हैं और उनके बल्ले से कुल 537 रन निकले हैं। रूट पिछले कुछ सालों में जहां भी खेले हैं। उन्होंने रनों की बरसात की है। एक बार वह क्रीज पर जम गए, तो उन्हें रोकना मुश्किल हो जाता है।
सचिन तेंदुलकर ने टेस्ट में बनाए हैं सबसे ज्यादा रन
जो रूट टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। उन्होंने टेस्ट क्रिकेट के 158 मैचों में कुल 13543 रन बनाए हैं। टेस्ट में उनसे ज्यादा रन अब सिर्फ सचिन तेंदुलकर के नाम हैं। तेंदुलकर ने 15921 रन बनाए हैं, जिसमें 51 शतक शामिल रहे हैं।
सचिन से 2378 टेस्ट रन पीछे हैं रूट
जो रूट दिग्गज सचिन तेंदुलकर का टेस्ट में सबसे ज्यादा रनों का वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ने से 2378 रन दूर हैं। जिस तरह की फॉर्म में रूट चल रहे हैं। उससे वह आने वाले दो से तीन सालों में तेंदुलकर का कीर्तिमान चकनाचूर कर सकते हैं। इसके लिए उन्हें अपनी बेहतरीन बल्लेबाजी जारी रखनी होगी और आने वाली हर टेस्ट सीरीज में कमाल करना होगा। भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज में जब रूट से तेंदुलकर के रिकॉर्ड को तोड़ने के बारे में पूछा गया था तो उन्होंने कहा कि यह ऐसा कुछ नहीं है जिस पर मैं ध्यान लगाऊंगा। इस तरह की चीजें खेलते हुए अपने आप हो जानी चाहिए।
जो रूट ने साल 2012 में किया था डेब्यू
जो रूट ने इंग्लैंड की टीम के लिए टेस्ट क्रिकेट में साल 2012 में भारत के खिलाफ ही डेब्यू किया था। डेब्यू के शुरुआती कुछ सालों में वह अच्छा नहीं कर पाए। लेकिन साल 2020 के बाद से उनकी बैटिंग में खूब निखार आया और पूरी दुनिया में उनके बल्ले की धमक दिखाई दी है। उन्होंने 158 टेस्ट मैचों में 13543 रन बनाए हैं, जिसमें 39 शतक और 66 अर्धशतक शामिल रहे हैं।
यह भी पढ़ें:
इंग्लैंड के हारते ही टूटा इस खिलाड़ी का भी सपना, बड़ा रिकॉर्ड बनाने से बाल- बाल चूका
एशिया कप 2025 के लिए अफगानिस्तान ने कस ली कमर, प्रीलिमिनरी स्क्वाड की घोषणा; इसे बनाया कप्तान