Sunday, December 08, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. सिर्फ एक छक्का लगाकर ही सूर्या ने निकोलस पूरन को किया पीछे, अब 2 प्लेयर्स हैं आगे

सिर्फ एक छक्का लगाकर ही सूर्या ने निकोलस पूरन को किया पीछे, अब 2 प्लेयर्स हैं आगे

IND vs SA: भारतीय टी20 टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव का बल्ला साउथ अफ्रीका के खिलाफ डरबन के मैदान पर खेले गए पहले टी20 मैच में उम्मीद के अनुसार चलने में कामयाब नहीं हो सका, लेकिन वह अपनी 21 रनों की छोटी सी पारी में एक बड़ा कारनामा जरूर करने में कामयाब हुए।

Written By: Abhishek Pandey @anupandey29
Published : Nov 09, 2024 3:56 IST, Updated : Nov 09, 2024 3:56 IST
Suryakumar Yadav- India TV Hindi
Image Source : PTI सूर्यकुमार यादव टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बने तीसरे खिलाड़ी।

साउथ अफ्रीका के खिलाफ भारतीय टीम ने चार मैचों की टी20 सीरीज का आगाज शानदार तरीके से करते हुए डरबन के मैदान पर खेले गए पहले टी20 मुकाबले को 61 रनों से अपने नाम किया। इस मैच में टीम इंडिया के कप्तान सूर्यकुमार यादव बल्ले से भले ही 17 गेंदों में 21 रनों की पारी खेलने में कामयाब हुए लेकिन एक बड़ा कमाल जरूर कर गए। टीम इंडिया को इस मुकाबले में टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करने का मौका मिला था, जिसमें संजू सैमसन की 107 रनों की बेहतरीन शतकीय पारी के दम पर भारतीय टीम 202 रनों का स्कोर बनाने में कामयाब रही थी, जिसके जवाब में अफ्रीकी टीम सिर्फ 141 के स्कोर पर सिमट गई।

सूर्यकुमार यादव बने सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले तीसरे खिलाड़ी

टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा छक्के लगाने के मामले में अभी रोहित शर्मा पहले नंबर पर हैं, जिसमें उनके बल्ले से कुल 205 छक्के देखने को मिले हैं। वहीं सूर्यकुमार यादव अब इस लिस्ट में तीसरे स्थान पर पहुंच गए हैं, जिसमें उन्होंने साउथ अफ्रीका के खिलाफ अपनी छोटी सी पारी में एक छक्का लगाने के साथ वेस्टइंडीज के धाकड़ खिलाड़ी निकोलस पूरन को पीछे छोड़ दिया। सूर्या अब तक 75 टी20 इंटरनेशनल मैचों में कुल 145 छक्के लगाने में कामयाब हुए हैं, वहीं निकोलस पूरन ने अब तक 98 मैचों में कुल 144 छक्के लगाए हैं। इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर कीवी टीम के पूर्व ओपनिंग बल्लेबाज मार्टिन गुप्टिल हैं जिन्होंने कुल 173 छक्के लगाए हैं।

सूर्या और पूरन के बीच अब दिखेगी रोमांचक जंग

सूर्यकुमार यादव और निकोलस पूरन के बीच अब टी20 इंटरनेशनल में छक्के लगाने की रोमांचक जंग देखने को मिल सकती है, जिसमें एक तरफ जहां भारतीय टीम साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज खेल रही है और सूर्या के पास इस लिस्ट में पूरन से बढ़त बनाने का शानदार मौका है तो वहीं वेस्टइंडीज की टीम को इंग्लैंड के खिलाफ 9 नवंबर से पांच टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज खेलनी है, जिसके पहले 2 मुकाबलों के लिए स्क्वाड का ऐलान कर दिया गया है और उसमें पूरन की वापसी हुई है ऐसे में उनके पास भी सूर्या को पीछे छोड़ने का बेहतरीन मौका है।

ये भी पढ़ें

ऑस्ट्रेलिया दौरे से पहले बुरी फंसी टीम इंडिया, एक साथ दो टेंशन ने घेरा

पाकिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया को किया चारोखाने चित्त, 43 साल बाद हुआ ये करिश्मा

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement