Saturday, June 01, 2024
Advertisement

विश्व कप 2023 के लिए ऐसी हो सकती है टीम इंडिया की बेस्ट प्लेइंग इलेवन

Team India best playing XI for World Cup 2023 : टीम इंडिया के 15 खिलाड़ियों का ऐलान बीसीसीआई की ओर से कर दिया गया है। लेकिन अब कप्तान रोहित शर्मा को इसमें से 11 खिलाड़ी चुनकर बेस्ट प्लेइंग इलेवन बनानी होगी।

Written By: Pankaj Mishra @pankajplmishra
Published on: September 05, 2023 16:47 IST
Ravindra Jadeja and Team India- India TV Hindi
Image Source : AP Ravindra Jadeja and Team India

Team India best playing XI for World Cup 2023 : भारतीय टीम का ऐलान विश्व कप 2023 के लिए कर दिया गया है। इस साल विश्व कप भारत में हो रहा है और उम्मीद की जा रही है कि साल 2011 के बाद एक बार फिर से भारतीय टीम विश्व विजेता बनेगी। इस बार टीम की कमान रोहित शर्मा के हाथ में है, ये पहली बार हो रहा है कि जब रोहित शर्मा वनडे विश्व कप में कप्तानी करेंगे। साल 2011 से पहले ही रोहित शर्मा ने वनडे डेब्यू कर लिया था, लेकिन विश्व कप से पहले उन्हें बाहर का रास्ता दिखा दिया गया। इसके बाद साल 2015 और उसके बाद 2019 के विश्व कप में खेले। 2019 में तो उन्होंने शानदार खेल का प्रदर्शन किया, लेकिन इसके बाद भी भारतीय टीम सेमीफाइनल से आगे नहीं बढ़ पाई। खैर ये तो रही पुरानी बात, लेकिन अब सवाल ये है कि इस बार जो टीम चुनी गई है, उसमें से भारत की वेस्ट प्लेइंग इलेवन क्या हो सकती है। 

विश्व कप में भी रोहित शर्मा और शुभमन गिल ही करेंगी टीम इंडिया के लिए ओपनिंग 

टीम इंडिया के लिए जो बेस्ट प्लेइंग इलेवन हो सकती है, उसमें ये करीब करीब पक्का है कि रोहित शर्मा और शुभमन गिल ही ओपनिंग करते हुए नजर आएंगे। बशर्ते की कोई इंजरी नहीं आती है। अगर ऐसा कुछ होता है तो ईशान किशन और केएल राहुल वहां खेल सकते हैं। इसके बाद नंबर तीन पर विराट कोहली और चार पर श्रेयस अय्यर का आना करीब करीब पक्का है। केएल राहुल नंबर छह के बेस्ट बल्लेबाज हैं। ऐसे में ईशान किशन को यहां से भी अपनी जगह गंवानी पड़ सकती है। इसके बाद हार्दिक पांड्या की जगह पक्की है, वे टीम के उपकप्तान भी हैं और गेंदबाजी में भी सहयोग करते हैं। इसके बाद नंबर आएगा रवींद्र जडेजा का। वहीं गेंदबाजी की बात की जाए तो अगर टीम में तीन पेसर खेलते हैं तो जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी और सिराज की जगह पक्की सी लग रही है। लेकिन इन तीनों में ज्यादा बल्लेबाजी कोई नहीं कर पाता है, इसलिए हो सकता है कि शमी या सिराज को बाहर कर शार्दुल ठाकुर को मौका दे दिया जाए, क्योंकि वे बल्लेबाजी में अच्छा हाथ दिखा सकते हैं। वहीं स्पिनर के तौर पर कुलदीप यादव को मौका दिया जाएगा। 

पिच और कंडीशन के हिसाब से बदलती रहेगी प्लेइंग इलेवन 
अब सवाल उन प्लेयर्स का है, जिन्हें इस इलेवन में जगह नहीं मिली है। लेकिन अच्छी बात ये है कि विश्व कप के लिए आईसीसी ने भारत के दस वेन्यू चुने हैं, जिसमें से केवल हैदराबाद को छोड़कर बाकी सभी जगह टीम इंडिया खेलती हुई दिखाई देगी। ऐसे में कहीं तेज पिच मिलेगी और कहीं स्पिनर्स के लिए मददगार। ऐसे में खिलाड़ियों को भी उसी हिसाब से बदला जा सकता है। आखिरी फैसला तो मैच के दिन ही कप्तान रोहित शर्मा और कोच राहुल द्रविड़ करेंगे। टीम इंडिया का पहला मैच आठ अक्टूबर को चेन्नई में आस्ट्रेलिया के खिलाफ होगा। 

टीम इंडिया की बेस्ट प्लेइंग इलेवन  : रोहित शर्मा, शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज 

 

विश्व कप 2023 के लिए टीम इंडिया का स्क्वाड  : रोहित शर्मा, हार्दिक पांड्या, शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, ईशान किशन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, सूर्यकुमार यादव, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव। 

इंडिया टीवी पर खेल की ये खबरें भी पढ़ें 

Cricket World Cup 2023 : टीम इंडिया का ऐलान, रोहित शर्मा की कप्तानी में ये है पूरा स्क्वाड

ODI World Cup 2023 : खिलाड़ियों को नहीं मिली विश्व कप की टीम में जगह, छन से टूटा सपना

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement