Thursday, March 27, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. विराट कोहली ने हासिल किया नंबर-1 का ताज, एशिया में सभी बल्लेबाजों को छोड़ दिया पीछे

विराट कोहली ने हासिल किया नंबर-1 का ताज, एशिया में सभी बल्लेबाजों को छोड़ दिया पीछे

Virat Kohli: विराट कोहली काफी दिनों के बाद लय में नजर आए और उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे वनडे में अर्धशतक लगाया है। फिफ्टी लगाते ही उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट में एशिया में एक बड़ा कमाल कर दिया है।

Written By: Govind Singh @GovindS48617417
Published : Feb 12, 2025 18:43 IST, Updated : Feb 12, 2025 18:50 IST
विराट कोहली
Image Source : AP विराट कोहली

Virat Kohli Runs In Asia: विराट कोहली ने इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे वनडे मैच में अच्छी बल्लेबाजी की और बेहतरीन अर्धशतक लगाया। पहले वनडे मैच में वह घुटने की चोट की वजह से नहीं खेले थे। जबकि दूसरे मैच में वह सिर्फ 6 रन ही बना पाए थे। ऐसे में चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले उनका फॉर्म में लौटना टीम इंडिया के लिए किसी खुशखबरी से कम नहीं है। क्योंकि एक बार उनका बल्ला चल निकला, तो विरोधी टीमों की खैर नहीं है। 

विराट कोहली ने किया कमाल

विराट कोहली ने इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे वनडे मुकाबले में 55 गेंदों में 52 रन बनाए, जिसमें 7 चौके और एक छक्का शामिल रहा। इसी के साथ उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट में एशिया में 16000 रन पूरे कर लिए। वह एशिया में सबसे तेज 16000 रन बनाने वाले बल्लेबाज बने हैं। उन्होंने 340 पारियों में ही ऐसा कर दिखाया है और नंबर-1 का स्थान हासिल कर लिया है। महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने एशिया में 353 पारियों में 16000 इंटरनेशनल पूरे किए थे। अभी तक सिर्फ चार बल्लेबाजों ने ही एशिया में इंटरनेशनल क्रिकेट में सोलह हजार से ज्यादा रन बनाए हैं। 

एशिया में सबसे तेज 16000 रन बनाने वाले बल्लेबाज 

  • विराट कोहली- 340 पारियां
  • सचिन तेंदुलकर- 353 पारियां
  • कुमार संगकारा- 360 पारियां
  • महेला जयवर्धने- 401 पारियां

विराट कोहली की गिनती भारत के महान प्लेयर्स में होती है और उन्होंने अपने दम पर टीम इंडिया को कई मैचों में जीत दिलाई है। एक बार वह क्रीज पर टिक गए, तो उन्हें रोकना मुश्किल हो जाता है। उन्होंने अभी तक एशिया में कुल 312 इंटरनेशनल मैचों में कुल 16025 रन बनाए हैं, जिसमें उनके बल्ले से 52 शतक और 79 अर्धशतक निकले हैं। 

कोहली के नाम है वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक

विराट कोहली वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक जड़ने वाले बल्लेबाज हैं। उन्होंने अभी तक 297 मैचों में कुल 13963 रन बनाए हैं, जिसमें उनके नाम पर 50 शतक दर्ज हैं। कोहली अपनी लय में होने में चंद गेंदों में ही मैच का रुख बदल देते हैं। अब इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे वनडे मैच में अर्धशतक लगाकर वह लय में लौट आए हैं। 

यह भी पढ़ें: 

अंग्रेज गेंदबाज के आगे बेबस विराट कोहली, 10 से ज्यादा बार हुए शिकार, बन गया सबसे शर्मनाक रिकॉर्ड

Shubman Gill: शतक जड़ते ही शुभमन गिल ने रचा इतिहास, ऐसा करने वाले बने पहले भारतीय

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement