Saturday, April 27, 2024
Advertisement

IND vs SA: 'विराट कोहली को ऐसा करते हुए हिचकिचाना नहीं चाहिए' - विक्रम राठौर

विराट कोहली का निराशाजनक प्रदर्शन साउथ अफ्रीका के खिलाफ सेंचुरियन टेस्ट में भी जारी रहा। पहली पारी में 35 रन बनाने वाले कोहली दूसरी पारी में मात्र 18 रन पर अपना विकेट गंवा बैठे।

India TV Sports Desk Edited by: India TV Sports Desk
Published on: December 29, 2021 23:01 IST
'Virat Kohli shouldn't hesitate to do this' - Vikram Rathour IND vs SA- India TV Hindi
Image Source : GETTY IMGES 'Virat Kohli shouldn't hesitate to do this' - Vikram Rathour IND vs SA

Highlights

  • बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौर ने कोहली का सपोर्ट किया है
  • कोहली लगातार दूसरी बार कवर की दिशा में शॉट लगाने के प्रयास में आउट हुए हैं
  • राठौर का कहना है कि कोहली को आगे ऐसा करते हुए हिचकिचाना नहीं चाहिए

विराट कोहली का निराशाजनक प्रदर्शन साउथ अफ्रीका के खिलाफ सेंचुरियन टेस्ट में भी जारी रहा। पहली पारी में 35 रन बनाने वाले कोहली दूसरी पारी में मात्र 18 रन पर अपना विकेट गंवा बैठे। इस पारी में भी कोहली ड्राइव लगाने के प्रयास में विकेट के पीछे आउट हो बैठे। 2014 इंग्लैंड दौरे पर सामने आई विराट कोहली की इस कमजोरी पर हर गेंदबाज वार करता है। मगर इसके बावजूद बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौर ने विराट कोहली को ड्राइव लगाने की सलाह दी है और कहा है कि उन्हें ऐसा करते हुए हिचकिचाना नहीं चाहिए।

IND vs SA 1st Test: भारत के नाम रहा चौथा दिन, सेंचुरियन का किला भेदने के लिए इंडिया को चाहिए 6 विकेट

राठौड़ ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट क्रिकेट मैच के चौथे दिन का खेल समाप्त होने के बाद कहा, ‘‘इन शॉट से उन्होंने (कोहली) ने ढेरों रन जुटाये हैं और यह रन बनाने वाले शॉट हैं। उन्हें वह शॉट खेलने चाहिए लेकिन मुझे लगता है कि जो आपका मजबूत पक्ष है वही आपकी कमजोरी भी बनती है। उन्हें ये शॉट खेलते समय बेहतर गेंद का चयन करना चाहिए।’’ 

IND vs SA: जसप्रीत बुमराह ने लगाया अनोखा शतक, ऐसा करने वाले बने सबसे तेज भारतीय

राठौड़ ने रन बनाने के लिये जूझ रहे चेतेश्वर पुजारा और अंजिक्य रहाणे का भी समर्थन किया। उन्होंने कहा, ‘‘वे (पुजारा और रहाणे) अपना सर्वश्रेष्ठ देने की कोशिश कर रहे हैं। रहाणे आउट होने से पहले वास्तव में अच्छी लय में दिख रहे थे। पुजारा भी अच्छी लय में थे। उन्होंने अतीत में कुछ महत्वपूर्ण पारियां खेली हैं। ये सभी के लिये चुनौतीपूर्ण परिस्थितियां हैं।’’ 

राठौड़ ने कहा, ‘‘आपको धैर्य रखने की जरूरत है और जब तक वे अपना सर्वश्रेष्ठ प्रयास कर रहे हैं और अपना सर्वश्रेष्ठ दे रहे हैं, कोचिंग इकाई के रूप में हमें कोई परेशानी नहीं है।’’ 

(With PTI Inputs)

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement