वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स का पहला सीजन भारत चैंपियंस ने पाकिस्तान चैंपियंस को हराकर जीता था। अब 18 जुलाई से इस टूर्नामेंट का दूसरा सीजन खेला जाएगा, जो इंग्लैंड की धरती पर होगा। जहां कुल 6 टीमें हिस्सा लेंगी। इसमें पाकिस्तान चैंपियंस की कमान मोहम्मद हफीज के हाथों में है। आइए दूसरा सीजन शुरू होने से पहले ही जानते हैं कि पाकिस्तान चैंपियंस का पूरा शेड्यूल:
पाकिस्तान चैंपियंस की स्क्वाड में अफरीदी और शोएब मलिक जैसे प्लेयर्स मौजूद
पाकिस्तान चैंपियंस में कई ऐसे खिलाड़ी हैं, जो चंद गेंदों में ही मैच का रुख बदल देते हैं। टीम में शाहिद अफरीदी मौजूद हैं, जो विस्फोटक बैटिंग करने में माहिर हैं। टीम में इमाद वसीम भी शामिल हैं, जिन्होंने 395 टी20 मैच खेले हैं और 12 अर्धशतक सहित 4148 रन बनाए हैं। इसके अलावा 366 विकेट भी हासिल किए हैं। पाकिस्तान चैंपियंस की टीम में शोएब मलिक जैसे स्टार प्लेयर्स हैं, जो टी20 क्रिकेट में 13000 से ज्यादा रन बना चुके हैं।
इंग्लैंड चैंपियंस से होगा पाकिस्तान चैंपियंस का पहला मुकाबला
वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स 2025 में पाकिस्तान चैंपियंस का पहला मुकाबला 18 जुलाई को खेला जाएगा। इसके बाद 20 जुलाई को उसका इंडिया चैंपियंस के खिलाफ महामुकाबला होगा। 25 जुलाई को टीम साउथ अफ्रीका और 26 जुलाई को वेस्टइंडीज के खिलाफ मैच खेलेगी। इसके बाद लीग स्टेज का उसका आखिरी मैच 29 जुलाई को ऑस्ट्रेलिया चैंपियंस से होगा।
कुल 6 टीमें लेंगी हिस्सा
WCL 2025 में पाकिस्तान चैंपियंस के अलावा भारत, ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, साउथ अफ्रीका और वेस्टइंडीज की टीमें भी हिस्सा लेंगी। इस लीग में रिटायरमेंट ले चुके खिलाड़ी जलवा दिखाते हुए नजर आएंगे।
वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स 2025 में पाकिस्तान चैंपियंस का शेड्यूल:
- 18 जुलाई (शुक्रवार): इंग्लैंड चैंपियंस के खिलाफ मुकाबला
- 20 जुलाई (रविवार): इंडिया चैंपियंस के खिलाफ मुकाबला
- 25 जुलाई (शुक्रवार): दक्षिण अफ्रीका चैंपियंस के खिलाफ मुकाबला
- 26 जुलाई (शनिवार): वेस्टइंडीज चैंपियंस के खिलाफ मुकाबला
- 29 जुलाई (मंगलवार): ऑस्ट्रेलिया चैंपियंस के खिलाफ मुकाबला
WCL 2025 के लिए पाकिस्तान चैंपियंस का स्क्वाड:
मोहम्मद हफीज (कप्तान), इमाद वसीम, शाहिद अफरीदी, शोएब मलिक, सरफराज अहमद, शरजील खान, वहाब रियाज, आसिफ अली, कामरान अकमल, आमिर यामीन, सोहेल खान और सोहेल तनवीर।
यह भी पढ़ें:
कप्तान गिल ने इस खिलाड़ी पर नहीं दिखाया रहम, कर दिया बाहर; जीत में बना था बड़ा विलेन
टीम इंडिया में मनमानी पर आमादा हैं कप्तान गिल, अभी तक नहीं मिला इस खिलाड़ी को डेब्यू का मौका