Tuesday, May 14, 2024
Advertisement

MI vs RCB, Vivo IPL 2018: रोमांचक मुकाबले में 14 रन से जीती बैंगलोर की टीम

तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज (2/28) की अगुवाई में अपने गेंदबाजों की घातक गेंदबाजी के दम पर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर ने एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 11वें संस्करण 31वें मैच मुंबई इंडियंस को मंगलवार को 14 रन से हरा दिया।

India TV Sports Desk Written by: India TV Sports Desk
Updated on: May 01, 2018 23:51 IST
रॉयल चैलेंजर बैंगलोर- India TV Hindi
रॉयल चैलेंजर बैंगलोर

तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज (2/28) की अगुवाई में अपने गेंदबाजों की घातक गेंदबाजी के दम पर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर ने एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 11वें संस्करण 31वें मैच मुंबई इंडियंस को मंगलवार को 14 रन से हरा दिया। बेंगलोर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सात विकेट पर 167 का स्कोर बनाया और फिर मुंबई को निर्धारित 20 ओवर में सात विकेट पर 153 रन पर रोक दिया। मुंबई के लिए हार्दिक पांड्या ने सर्वाधिक 50 रन बनाए। 

बेंगलोर की आठ मैचों में यह तीसरी जीत है जबकि मुंबई को इतने ही मैचों में छठी हार का सामना करना पड़ा है। 

बेंगलोर के लिए सिराज, उमेश यादव और टिम साउदी ने दो-दो विकेट लिए। 

9.2 ओवर में मैक्लम ने 1 गेंद में बना डाले 12 रन हार्दिक पंड्या डाल रहे थे ओवर

  • 23:38 IST  रोमांचक मुकाबले में 14 रन से जीती बैंगलोर की टीम
  • 23:33 IST हार्दिक पंड्या 50 रन बनाकर आउट
  • 23:31 IST मोहम्मद सिराज ने पलट दिया गेम...19वें ओवर में सिर्फ 5 रन दिए और 1 विकेट चटकाया
  • 23:30 IST बेन कटिंग आए हैं नए बल्लेबाज
  • 23:29 IST बड़ा झटका मुंबई इंडियंस को...क्रुणाल पंड्या आउट
  • 23:25 IST 19वां ओवर डाल रहे हैं मोहम्मद सिराज...जीत के लिए आपको इस ओवर में 15 से ज्यादा रन बनाने होंगे
  • 23:24 IST 18वें ओवर में सिर्फ 5 रन दिए टिम साउदी ने... मुंबई को 12 गेंदों में 30 रन चाहिए
  • 23:20 IST 18 गेंदों में 35 रन मुंबई को जीत के लिए
  • 23:15 IST 17 रन आए 16वें ओवर से...अच्छा तालमेल पंड्या ब्रदर्स के बीच
  • 23:11 IST 6 रन आए उमेश यादव के 15वें ओवर से
  • 23:04 IST 100 रन पूरे मुंबई इंडियंस के... 36 गेंदों में 68 रन चाहिए जीत के लिए
  • 23:01 13 ओवर में 17 वाइड दे चुके हैं अबतक आरसीबी के गेंदबाज
  • 22:55 IST नए बल्लेबाज क्रुणाल पंड्या... अब दोनों भाई क्रीज पर..हार्दिक और क्रुणाल
  • 22:53 IST जेपी ड्यूमिनी रन आउट, मुंबई इंडियंस का गिरा 5वां विकेट
  • 22:43 IST वॉशिंगटन सुंदर डाल रहे हैं 10वां ओवर... 15 रन आए इस ओवर से... ओवर की 5वीं गेंद पर हार्दिक ने छक्का जड़ा
  • 22:38 IST हार्दिक पंड्या आए हैं नए बल्लेबाज
  • 22:34 IST कैरॉन पोलार्ड आउट, मुंबई इंडियंस का गिरा चौथा विकेट
  • 22:31 IST 7 ओवर बाद 47/3 मुंबई  इंडियंस
  • 22:13 IST पोलार्ड आए हैं नए बल्लेबाज
  • 22:12 IST लगातार दो गेंदों पर दो विकेट ले चुके हैं उमेश यादव, इससे पहले इसी मैदान पर उमेश ने एक ही ओवर में किंग्स इलेवन पंजाब के दो विकेट चटकाए थे
  • 22:10 IST रोहित शर्मा आउट, मुंबई इंडियंस का गिरा तीसरा विकेट
  • 22:07 IST सूर्यकुमार यादव आउट, मुंबई इंडियंस का गिरा दूसरा विकेट
  • 22:00- सूर्यकुमार ने भी लगाया चौका. मुंबई 2 ओवर के बाद 16/1
  • 21:58- चौका...छोटी गेंद पर ड्यूमनी ने कट लगाकर जड़ा चौका
  • 21:57- उमेश यादव कर रहे हैं दूसरा ओवर
  • 21:57- जेपी ड्यूमनी हैं नये बल्लेबाज़
  • 21:55- ईशान किशन बोल्ड....साउदी ने किया बोल्ड, काता भी नहीं खेल पाए. मुंबई 5/1
  • 21:53- सूर्यकुमार को कैच स्लिप पर ड्राप, साउदी की बॉल पर लगा था बाहरी किनारा
  • 21:52- चौका...सूर्यकुमार ने साउदी की तीसरी ही बॉल पर कवर्स पर लगाई ड्राइव, नतीजा 4 रन
  • 21:50- मुंबई की पारी शुरु, साउदी डालेंगे पहला ओवर, सामने हैं सूर्यकुमार. उनके साथ ईशान किशन पारी की शुरुआत कर रहे हैं.
  • 21:38- बेंगलोर ने अंतिम ओवर मे लिए 24 रन. RCB 167/7 (20)
  • 21:36- फ़्री हिट पर फिर छक्का
  • 21:33- छक्का....ग्रैंडहोम ने लगाया मैक्लेनाघन की गेंद पर छक्का और फिर एक और छक्का नो बॉल पर
  • 21:32- पिछली 14 गेंदों में 5 रन बने और 4 विकेट गिरे
  • 21:30- टिम साउदी आउट....बूमराह की बॉल पर बड़ा शॉट लगाने की कोशिश में कैच आउट. बेंगलोर 143/7 (18.5)
  • 21:27- वाशिंगटन आउट...हार्दिक का इस ओवर में तीसरा विकेट. बेंगलोर 141/6 (17.6)
  • 21:22- बेंगलोर को लगातार लगे दो झटके, पहले मंदीप फिर कोहली आउट, दोनों विकेट हार्दिक ने लिए. मंदीप ने 14 , कोहली ने 32 रन बनाए. बेंगलोर 139/5 (17.2)
  • 21:19- 17 ओवर के बाद बेंगलोर 139/4, कोहली 32, मंदीप 14
  • 21:17- छक्का...17वें ओवर की चौथी बॉल पर मंदीप ने बूमराह को मिडविकेट के ऊपर से लगाया छक्का
  • 21:12- चौका...मंदीप ने हार्दिक की कटर को पहले ही भांपकर फ़ािनलेग की तरफ लगाया चौका
  • 21:10 मंदीप सिंह आए हैं नए बल्लेबाज
  • 21:04 मैक्कलम रन आउट हुए, बैंगलोर को लगा तीसरा झटका​...पंड्या का सीधा थ्रो विकेटों पर जाकर लगा
  • 21:02 119/2 रॉयल चैलेंजर बैंगलोर
  • 20:59- बूमराह को वापस रोहित ने आक्रमण पर लगाया. कोहली के आने के बाद रनों की रफ़्तार बढ़ी है
  • 20:55- मैक्कलम ने लगाए लगातार दो चौके , मार्कडेय ने 13 रन दिए. 12 ओवर के बाद  बेंगलोर 104
  • 20:53- मार्कडेय की पहली ही बॉल पर कोहली ने सामने की तरफ लगाया चौका
  • 20:50- हार्दिक का महंगा ओवर 20 रन दिए
  • 20:44- छक्का....हार्दिक की नो बॉल पर मैक्कलम ने थर्डमैन पर ठोका छक्का और फिर फ्री हिट पर लगा दिया छक्का यानी एक बॉल पर 12 रन.
  • 20:43- कोहली हैं नये बल्लेबाज़
  • 20:41- वोहरा आउट....मार्कडेय ने किया lbw. DRS लिया लेकिन ्ंपायर का फ़ैसला सही. मनन ने 45 रन बनाए. बेंगलोर 61/2 (8.4)
  • 20:38- छक्का...वोहरा ने मार्कडेय की बॉल पर लगाया छक्का
  • 20:34- पिच काफी टर्न ले रही है. मैक्कलम स्पिन को अच्छी तरह नहीं खेल पाते. ऐसे में कोहली का अपने पहले उन्हें भेजना कितना सही है?
  • 20:31- दोनो तरफ से स्पिन आक्रमण, क्रृणाल कर रहे हैं दूसरे छोर से
  • 20:30- रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के 50 रन पूरे, 7 ओवर हुए हैं
  • 20:29- चौका...मैक्कलम ने मार्कडेय की बॉल पर रिवर्स स्वीप कर लगाया चौका
  • 20:28- ब्रेंडन मैक्कलम हैं नये बल्लेबाज़
  • 20:24- डिकॉक आउट....मैक्लेनाघन की बॉल पर शॉर्ट मिड विकेट पर रोहित ने पकड़ा कैच. 7 रन बनाए. बेंगलोर 5 ओवर के बाद 38/1, वोहरा 30
  • 20:18- मैक्लेनाघन जारी रखेंगे ओवर
  • 20:16- डूमनी का महंगा ओवर, 22 रन दिए, वोहरा ने दो छक्के और दो चौके लगाए
  • 20:13- डूमनी वापस आक्रमण पर लेकिन पहली बॉल पर लगा चौका और दूसरी बॉल पर सामने छक्का
  • 20:12- वोहरा और डिकॉक से रन बन नहीं पा रहे. बूमराह ने अपने ओवर में सिर्फ 3 रन दिए. क्या से लो स्कोरिंग मैच होने वाला है?
  • 20:08- डूमनी की जगह बूमराह को लगाया. रोहित ने विकेट निकालने के लिए बूमराह को लगाया है.
  • 20:07- मैक्लेनाघन का अच्छा ोवर, सिर्फ 2 रन दिए
  • 20:04- मिचेल मैक्लेनाघन कर रहे हैं दूसरा ओवर
  • 20:03- पहले ओवर में 6 रन निकले. अंतिम बॉल पर गेंद हवा में ज़रुर थी लेकिन फ़ील्डर से दूर
  • 20:01- छक्का...वोहरा ने दूसरी ही बॉल पर स्क्वैयर लेग पर जड़ा छक्का
  • 19:59- मनन वोहरा और डिकॉक क्रीज़ पर. डुमनी करेंगे पहला ओवर
  • 19:45- मुंबई इंडियंस की प्लेइंग इलेवन : सूर्यकुमार यादव, रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पांड्या, इशान किशन, जेपी डुमिनी, क्रुणाल पांड्या, काइरन पोलार्ड, बेन कटिंग, मिचेल मैक्लेनाघन, मयंक मार्केडय, जसप्रीत बुमराह
  • 9:44- रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर की प्लेइंग इलेवन : क्विंटन डि कॉक, ब्रैंडन मैकलम, विराट कोहली (कप्तान), मनन वोहरा, मनदीप सिंह, कॉलिन डी ग्रैंडहोम, वाशिंगटन सुंदर, टिम साउथी, उमेश यादव, मोहम्मद सिराज, यजुवेंद्र चहल
  • 19:34- मुंबई की टीम में एक परिवर्तन किया गया है. लुइस चोट की वजह से नहीं खेल रहे हैं. उनकी जगह पोलार्ड की वापसी हुई है.
  • 19:30- बेंगलोर में बादल छाए हुए हैं इसलिए जो भी टीम टॉस जीतेगी वो बैटिंग करना चाहेगी
  • 19:23- 
  • 19:11- 

नमस्कार, एक बार फिर हम हाज़िर हैं IPL 2018 के मैच की लाइव अपडेट्स के साथ. IPL 2018 के 31वें मैच में आज मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर चिन्नास्वामी स्टेडियम (बेंगलोर) में आमने सामने होंगी. इसका लाइव क्रिकेट स्कोर हम आपके लिए दिखा रहे हैं. अगर आप टीवी पर लाइव क्रिकेट एक्शन नहीं देख पा रहे हैं तो हमारे लाइव ब्लॉग के ज़रिये आप एक एक बॉल का मज़ा ले सकते हैं. मोबाइल पर जियो और एयरटेल ने अपने ग्राहकों को आईपीएल मैच देखने की विशेष सुविधा दी है. इसके अलावा हॉटस्टार पर भी इन मुकाबलों का लुत्फ उठाया जा सकता है. यूज़र्स इनकी एप डाउनलोड कर मैच अपने मोबाइल पर ही देख सकते हैं. लाइव स्कोर प्राप्त करने के अलावा, आप लाइव कमेंट्री पढ़ सकते हैं, मैच स्कोरकार्ड के माध्यम से जा सकते हैं और खिलाड़ियों की प्रोफाइल और कैरियर के आंकड़ों में भी देख सकते हैं.

पिछले मैच में चेन्नई सुपर किंग्स जैसी मज़बूत टीम को मात देने के बाद मौजूदा विजेता मुंबई इंडियंस के हौंसले बढ़े हुए होंगे हालंकि इस बार उसका प्रदर्शन निराशाजनक रहा है. उसने अभी तक सात मैचों में सिर्फ दो जीत दर्ज की है. बेंगलोर का भी यह सीजन खराब रहा है। उसे भी सात मैचों में सिर्फ दो जीत नसीब हुई है। मुंबई और बेंगलोर दोनों के चार-चार अंक हैं. अगर दोनों टीमों की तुलना की जाए तो मुंबई का पलड़ा इस मैच में भारी नज़र आ रहा है. उसका कारण यह है कि मुंबई की टीम किसी एक के भरोसे नहीं है. उसके पास ऐसे बल्लेबाज और गेंदबाज़ हैं, जो प्रदर्शन कर रहे हैं, जबकि बेंगलोर कप्तान विराट कोहली और अब्राहम डिविलियर्स के भरोसे है. है. 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement