Saturday, December 14, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. आईपीएल
  4. GT vs RR : इस मजबूत Playing XI के साथ उतर सकती है हार्दिक पांड्या की टीम

GT vs RR : इस मजबूत Playing XI के साथ उतर सकती है हार्दिक पांड्या की टीम

 कप्तान हार्दिक पांड्या ने मिडल आर्डर में आकर टीम का मजबूती देने का काम किया। 

Written by: India TV Sports Desk
Published : May 23, 2022 17:32 IST
Gujarat Titans - India TV Hindi
Image Source : IPLT20.COM Gujarat Titans 

 

आईपीएल 2022 में प्लेऑफ के मुकाबले शुरू हो रहे हैं। क्वालीफायर 1 में राजस्थान रॉयल्स और गुजरात टाइटंस की टीमें आमने सामने होने जा रही हैं। मंगलवार 24 मई को कोलकाता के ईडन गार्डेंस में हार्दिक पांड्या और संजू सैमसन की टीमों के बीच भिड़ंत होगी। गुजरात टाइटंस पहली बार आईपीएल में हिस्सा ले रही है, लेकिन टीम ने अपने पहले ही साल में काफी प्रभावित किया है। खास तौर पर कप्तान हार्दिक पांड्या ने जो पहली बार आईपीएल में किसी टीम की कमान संभाल रहे हैं। 

गुजरात टाइटंस ने दस लीग मैचों में से 10 मैच अपने नाम किए हैं

गुजरात टाइटंस ने अपने 14 लीग मैचों में से 10 में जीत हासिल की है, वहीं केवल चार ही मैच टीम ने हारे हैं। इसलिए टीम के पास सबसे ज्यादा 20 अंक हैं। टीम के पास अलग अलग मैच विनर हैं। हर मैच में कोई न कोई नया खिलाड़ी निकल कर सामने आया और मैच जिता गया। कभी शुभमन गिल ने शानदार पारी खेली, तो कभी डेविड मिलर ने अपना जलवा दिखाया। कभी राशिद खान ने कमाल किया तो कभी राहुल तेवतिया ने मैच फिनिश करके दिया। कप्तान हार्दिक पांड्या ने भी मिडल आर्डर में आकर टीम का मजबूती देने का काम किया। अब टीम क्वालीफायर में है तो कप्तान हार्दिक पांड्या और कोच आशीष नेहरा की कोशिश होगी कि इस मैच के लिए अपनी सबसे मजबूत टीम को मैदान में उतरा जाए। 

गुजरात टाइटंस की संभावित प्लेइंग इलेवन : शुभमन गिल, रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), मैथ्यू वेड (विकेट कीपर), हार्दिक पांड्या (कप्तान), डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद-खान, आर साई किशोर, लॉकी फर्ग्यूसन, यश दयाल, मोहम्मद शमी

गुजरात टाइटंस की पूरी टीम : हार्दिक पांड्या (कप्तान), मैथ्यू वेड (विकेटकीपर), राशिद खान (उपकप्तान), शुभमन गिल, विजय शंकर, राहुल तेवतिया, डेविड मिलर, मोहम्मद शमी, वरुण आरोन, लॉकी फर्ग्यूसन, जयंत यादव, डोमिनिक ड्रेक्स, रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), रहमानुल्ला गुरबाज (विकेटकीपर), गुरकीरत सिंह मान, प्रदीप सांगवान, अल्जारी जोसेफ, नूर अहमद, आर साई किशोर, दर्शन नालकांडे, अभिनव मनोहर, साईं सुदर्शन, यश दयाल।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement