Thursday, May 02, 2024
Advertisement

जानिए कॉम्नवेल्थ खेलों के तीसरे दिन कैसा रहा भारतीय खिलाड़ियों का प्रदर्शन

भारतीय खिलाड़ियों का 21 वें राष्ट्रमंडल खेलों में तीसरे दिन का प्रदर्शन 

India TV Sports Desk Edited by: India TV Sports Desk
Published on: April 07, 2018 17:50 IST
...- India TV Hindi
सतीश शिवालिंगम, आर वेंकट राहुल और हॉकी टीम

गोल्ड कोस्ट: भारतीय खिलाड़ियों का 21 वें राष्ट्रमंडल खेलों में तीसरे दिन का प्रदर्शन 

भारोत्तोलन

सतीश शिवालिंगम ने पुरूषों के 77 किग्रा भार वर्ग में स्वर्ण जीता।
आर वेंकट राहुल ने पुरूषों के 85 किग्रा भार वर्ग में स्वर्ण जीता 
वंदना गुप्ता (63 किग्रा ) महिला वर्ग में पांचवें स्थान पर रही। 

बैडमिंटन: 
मिश्रित टीम स्पर्धा में भारत ने मॉरिशस को 3-0 से हराया। 

हॉकी 
पुरूष: भारत ने पाकिस्तान से 2-2 से ड्रा खेला। 

टेबल टेनिस
महिला टीम स्पर्धा: भारत ने क्वार्टर फाइनल में मलेशिया को 3-0 से मात दी। 
पुरूष टीम स्पर्धा: भारत ने क्वार्टर फाइनल में मलेशिया को 3-0 से मात दी। 

मुक्केबाजी 
सरिता देवी (60 किग्रा ) बारबाडोस की किम्बर्ले गिटेंस को हरा क्वार्टर फाइनल में पहुंची। 
मनोज कुमार (69 किग्रा ) तंजानिया के कासिम एंबुंडविके को हरा क्वार्टर फाइनल में पहुंचे 
हसमुद्दीन मोहम्मद (56 किग्रा ) वनुआतु के बो वारावारा को हराकर क्वार्टर फाइनल में 

जिम्नास्टिक
योगेश्वर पुरूष व्यक्तिगत ऑलराउंड फाइनल में 14 वें स्थान पर रहे। 
अरुणा बेद्दा व्यक्तिगत ऑलराउंड फाइनल में 14 वें स्थान पर रही जबकि प्रणति दास 16 वें स्थान पर रही। 

तैराकी 
श्रीहरि नटराज पुरूष 50 मीटर बैकस्ट्रोक के सेमीफाइनल में पहुंचे। 
साजन प्रकाश 200 मीटर बटरफ्लाई के फाइनल में आठवें स्थान पर रहे। 

बास्केटबॉल  
पुरूष: भारतीय टीम इंग्लैंड से 54-100 से हारी। 

साइकिलिंग 
मंजीत सिंह पुरूष 15 किमी स्क्रैच क्वाली फाइंग हीट में 13 वें स्थान पर रहे। 
सानुराज सानांदाराज पुरूष स्प्रिंट क्वालीफाइंग में 20 वें , रंजीत सिंह 21 वें और साहिल कुमार 22 वें स्थान पर रहे। 

स्क्वाश
महिल एकल क्लासिक प्लेट क्वार्टर फाइनल में दीपिका पल्लिकल कार्तिक ने सामंथा कोर्नेट को वाकओवर दिया।
 
लॉन बॉल्स 
महिला क्वार्टरफाइनल में भारतीय टीम माल्टा से 11-13 से हारी। 
पुरूषों के सेक्शनल प्ले में भारतीय टीम को नोरफोल्क द्वीप ने 7-17 से मात दी। 
 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Other Sports News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement