Thursday, April 25, 2024
Advertisement

कतर के खिलाफ मिली हार को भुलाकर बांग्लादेश के खिलाफ कड़ी चुनौती पेश करेगा भारत

एशियाई चैम्पियन एवं मेजबान कतर ने गुरूवार रात को 33वें मिनट में गोल कर बढ़त ले लिया था लेकिन भारत ने 10 खिलाड़ियों के साथ खेलने के बावजूद अंत तक कोई गोल नहीं करने दिया और खुद को बड़े अंतर की हार से बचा लिया।

Bhasha Edited by: Bhasha
Published on: June 05, 2021 16:03 IST
India, Bangladesh, Qatar, Sports, Football - India TV Hindi
Image Source : TWITTER/@INDIANFOOTBALL Football 

कतर के खिलाफ शानदार जुझारूपन दिखाने के बाद भी 0-1 से पिछड़ने वाली भारतीय फुटबॉल टीम 2022 विश्व कप एवं 2023 एशियाई कप क्वालीफायर्स में बांग्लादेश के खिलाफ अगले मुकाबले से अपने अभियान को पटरी पर लाने की तैयारी कर रही है। एशियाई चैम्पियन एवं मेजबान कतर ने गुरूवार रात को 33वें मिनट में गोल कर बढ़त ले लिया था लेकिन भारत ने 10 खिलाड़ियों के साथ खेलने के बावजूद अंत तक कोई गोल नहीं करने दिया और खुद को बड़े अंतर की हार से बचा लिया। 

भारतीय टीम विश्व कप के लिए क्वालीफाई करने की दौड़ से पहले ही बाहर हो चुकी है लेकिन टीम दो साल के बाद चीन में खेली जाने वाली एशियाई चैम्पियनशिप में जगह बनाने की दौड़ में शामिल है। लंबे समय से जीत का इंतजार कर रही भारतीय टीम के मध्य पंक्ति के खिलाड़ी ब्रैंडन फर्नांडिस ने कहा कि ‘ब्लू टाइगर्स’ के लिए आगामी मैच बेहद महत्वपूर्ण है। 

यह भी पढ़ें- सचिन तेंदुलकर और ब्रायन लारा की तारीफ में ब्रेट ली ने कही ये बात

अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ द्वारा जारी विज्ञप्ति में उन्होंने कहा, ‘‘ हम एक टीम के रूप में आगे बढ़ रहे हैं और हमें एक दूसरे का समर्थन करने की जरूरत है। हम जानते हैं कि टीम में हमारी खास भूमिकाएँ हैं। अगला मैच बेहद महत्वपूर्ण है क्योंकि हमें पहले मैच में मिली लय को बरकरार रखने की जरूरत है। पहला मैच अब बीते कल की बात है।’’ 

विश्व रैंकिंग में भारतीय टीम बांग्लादेश से ऊपर है लेकिन रक्षापंक्ति के खिलाड़ी सुभाशिष बोस ने माना कि विरोधी टीम को कमजोर नहीं आंक सकते है। उन्होंने कहा, ‘‘ हम बांग्लादेश टीम की मजबूती से वाकिफ हैं। वे एक ऐसी टीम हैं जो बहुत अधिक जवाबी हमले करने में विश्वास रखती है और यह बहुत खतरनाक है। भारत और बांग्लादेश के मुकाबले हमेशा रोमांचक और करीबी रहे हैं। बांग्लादेश के लिए हमारे मन में बहुत सम्मान है।’’ 

यह भी पढ़ें- कोविड-19 से संक्रमित मिल्खा सिंह की हालत स्थिर : PGIMIR चंडीगढ़

भारत और बांग्लादेश का यह मैच सात जून को खेला जाएगा। बांग्लादेश ने अपने पिछले मुकाबले में पिछड़ने के बाद आफगानिस्तान को 1-1 की बराबरी पर रोक दिया था। बांग्लादेश के कोच जैमी डे ने कहा, ‘‘ मैं अफगानिस्तान के खिलाफ प्रदर्शन से काफी खुश हूं। खिलाड़ियों ने काफी मेहनत की। यह पिछड़ने के बाद वापसी करने के टीम के मजबूत रवैये को दर्शाता है ।’’ 

आई-लीग फुटबॉल टूर्नामेंट में मोहम्मडन स्पोर्टिंग का प्रतिनिधित्व करने वाले बांग्लादेश के कप्तान जमाल भुयान ने कहा कि यह मुकाबला काफी प्रतिस्पर्धी होगा। उन्होंने कहा, ‘‘यह प्रतिस्पर्धी होगा, दांव पर काफी कुछ लगा होगा। पिछली बार कोलकाता में हम तीन अंक हासिल करने में नाकाम रहे थे क्योंकि भारत ने आखिरी क्षणों में गोल कर स्कोर बराबर कर दिया था। हम में वह भूख बरकरार है और हमें पता है कि हम विरोधी टीम को नुकसान पहुंचा सकते है।’’ 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Other Sports News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement