Thursday, May 16, 2024
Advertisement

नहीं रहे पाकिस्तान की हॉकी विश्व कप विजेता टीम के सदस्य नावेद आलम

कुछ दिन पहले ही पता चला था कि नावेद आलम रक्त कैंसर से पीड़ित हैं।

Bhasha Reported by: Bhasha
Published on: July 13, 2021 22:27 IST
pakistan's hockey world cup winner naved alam dies- India TV Hindi
Image Source : GETTY pakistan's hockey world cup winner naved alam dies

पाकिस्तान की हॉकी विश्व कप विजेता टीम के सदस्य रहे नावेद आलम का मंगलवार को लाहौर में निधन हो गया। कुछ दिन पहले ही पता चला था कि वह रक्त कैंसर से पीड़ित हैं। नावेद 47 साल के थे। विश्व कप 1994 जीतने वाली पाकिस्तान की टीम के अहम सदस्य आलम के कुछ दिन पहले ही रक्त कैंसर से पीड़ित होने का पता चला था जब उन्होंने बीमार होने पर अस्पताल में जांच कराई थी।

परिवार ने घोषणा की, "बड़े दुख के साथ हम घोषणा करते हैं कि कैंसर से जूझने के बाद नावेद आलम का आज निधन हो गया।" फुलबैक के रूप में खेलने वाले नावेद की सोमवार को लाहौर में कीमोथेरेपी शुरू हुई थी जिसके बाद उनकी हालत बिगड़ गई। सिंध सरकार ने अस्पताल को पत्र लिखकर पुष्टि की थी कि वे नावेद के उपचार का पूरा खर्चा उठाएंगे लेकिन खेल के पूर्व दिग्गजों ने 1996 अटलांटा खेलों में खेलने वाले ओलंपियन की मदद के लिए आगे नहीं आने के लिए पाकिस्तान हॉकी महासंघ पर निशाना साधा।

नावेद 2008 में बीजिंग ओलंपिक खेलों में पाकिस्तान हॉकी टीम के मैनेजर भी रहे। पाकिस्तान हॉकी महासंघ ने 2016 में उन्हें निदेशक (विकास एवं घरेलू हॉकी) नियुक्त किया था लेकिन कई मुद्दों पर उनके बीच टकराव की स्थिति हो गई। नावेद ने कुछ समय के लिए बांग्लादेश की टीम को भी कोचिंग दी।

ENG v PAK : बाबर आजम ने इंग्लैंड के खिलाफ खेली अपने वनडे करियर की सर्वश्रेष्ठ पारी

हॉकी महासंघ के सचिव आसिफ बाजवा ने उनके निधन पर शोक जताते हुए कहा कि वह, नावेद और ओलंपियन दानिश कलीम राष्ट्रीय टीम के लिए 10 साल तक खेलते हुए काफी करीब थे। उन्होंने कहा, "आज का दिन बड़ा दुखद है, हमने अपने हॉकी परिवार का एक दिग्गज खो दिया।" पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने भी उनके निधन पर शोक जताया।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Other Sports News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement